Employee DA Hike : 90 हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किये जायेंगे. इस प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी है.
Employee DA Hike
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले से कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी और इसके साथ ही राज्य सरकार पर 9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र के एसटी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. राज्य की शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 4% बढ़ा दिया है। अब उनका डीए 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है.
महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने का फैसला किया है। 90000 अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगा अहम लाभ. वहीं, राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. हालांकि, केंद्र सरकार के मुताबिक उन्हें अभी भी 4 फीसदी कम महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का लाभ दिया जा रहा है.
कर्मचारियों को 38% की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता
बता दें कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 38 फीसदी की दर से उपलब्ध कराया जाता है. इसलिए यह प्रस्ताव रखा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ एसटी कर्मचारियों को भी 38% महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का लाभ दिया जाए और इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे.
ऐसे पूर्व एसटी कर्मचारी ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें वेतन बढ़ोतरी की मांग समेत कई अन्य मांगें शामिल थीं. इसमें हड़ताल के विजेता की घोषणा की गई, लेकिन अंततः आंदोलन के कारण राज्य सरकार को उनके वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ा. अब एक बार फिर उनका महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ा दिया गया है.
PM Kisan Pension Scheme Update : इस योजना के लाभार्थी किसानों को मिलेंगी ₹3000 महीने पेंशन, यहाँ जाने