• Tue. Jul 1st, 2025

एलन मस्क दे सकते हैं सस्ता Starlink का इंटरनेट, एक महीने के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

ByCreator

May 24, 2025    15089 views     Online Now 247
एलन मस्क दे सकते हैं सस्ता Starlink का इंटरनेट, एक महीने के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

Elon Musk Starlink IndiaImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink भारत में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है. विश्लेषकों का कहना है कि Starlink और अन्य सैटकॉम कंपनियां भारत में अपनी सेवाएं एक प्रोमोशनल स्कीम के तहत $10 (लगभग ₹840) हर महीने से भी कम कीमत में लॉन्च कर सकती हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा प्लान मिल सकता है. इसका मकसद भारत जैसे बड़े बाजार में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जोड़ना और बड़े स्तर पर निवेश की भरपाई करना होगा.

महंगी स्पेक्ट्रम लागत, लेकिन असर नहीं पड़ेगा

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शहरी यूजर्स के लिए अतिरिक्त ₹500 प्रति माह का शुल्क निर्धारित किया है, जिससे सैटकॉम स्पेक्ट्रम की लागत टेरेस्ट्रियल सर्विसेज की तुलना में अधिक हो जाती है. इसके बावजूद, एनालिस्ट्स का मानना है कि Starlink जैसी वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियां इस चुनौती का आसानी से मुकाबला कर सकती हैं.

Analysys Mason के पार्टनर अश्विंदर सेठी के अनुसार, स्पेक्ट्रम और लाइसेंस फीस भले ही ज्यादा हो, लेकिन सैटकॉम कंपनियां अपने फिक्स्ड कॉस्ट को बड़ी कस्टमर बेस के जरिए रिकवर करना चाहेंगी, इसलिए शुरुआती कीमतें काफी कम रखी जाएंगी.

ये हैं रेगुलेटरी शर्तें

TRAI ने यह भी सुझाव दिया है कि सैटकॉम कंपनियों को उनके समायोजित सकल राजस्व (AGR) का 4% और ₹3,500 प्रति MHz न्यूनतम वार्षिक शुल्क देना होगा. इसके अलावा, इन सेवाओं पर 8% लाइसेंस शुल्क भी लगेगा. इन नियमों को अंतिम मंजूरी सरकार से लेनी होगी.

क्षमता की सीमा एक बड़ी बाधा

हालांकि, विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि Starlink की उपग्रह क्षमता फिलहाल सीमित है. वर्तमान में Starlink के पास करीब 7,000 सैटेलाइट्स हैं और वैश्विक स्तर पर इसके लगभग 4 मिलियन यूजर्स हैं. IIFL Research का अनुमान है कि अगर Starlink अपनी सैटेलाइट संख्या 18,000 तक बढ़ा लेता है, तो भारत में 2030 तक वह केवल 1.5 मिलियन यूजर्स को ही सेवा दे पाएगा. इसके कारण, सस्ते दामों के बावजूद बड़ी संख्या में ग्राहकों को जोड़ना मुश्किल हो सकता है.

See also  CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी 2600 करोड़ की सौगात: टंट्या मामा के नाम पर 'निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना' करने की घोषणा, PSC अभ्यर्थियों को मंच से दी ये खुशखबरी

भारत में Starlink की एंट्री ब्रॉडबैंड सेवाओं में क्रांति ला सकती है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है. लेकिन तकनीकी सीमाएं और रेगुलेटरी बाधाएं इसके रास्ते में रोड़ा बन सकती हैं. फिर भी, एलन मस्क की यह सैटेलाइट सर्विस भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखती है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL