
सुशांत सिंह राजपूत का पहला टीवी सीरियल
टेलीविजन का एक ऐसा एक्टर, जिसने बॉलीवुड में अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था. 2008 में उस एक्टर को टीवी की क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पहला मौका दिया था. जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत है, जो आज हमारे बीच नहीं हैं. सुशांत सिंह के निधन को 5 साल हो गए हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी वो जिंदा हैं और उनकी फिल्में लोग ओटीटी पर आज भी देखते हैं.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. सुशांत सिंह ने 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें टीवी पर पहला मौका एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से मौका दिया था. सुशांत सिंह राजपूत को पहला मौका कैसे मिला था? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत को कैसे मिला था पहला मौका?
21 जनवरी 1986 को पटना में सुशांत सिंह राजपूत का जन्म हुआ था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सुशांत दिल्ली आए थे और बाद में मुंबई एक्टिंग में करियर बनाने गए. दिल्ली में ही सुशांत ने एक डांस एकेडमी ज्वाइन की थी और 2005 में अपने डांस ग्रुप के साथ उन्हें मुंबई आने का मौका मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर अपने सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ के लिए एक कैरेक्टर के लिए ऑडिशन ले रही थीं, जहां सुशांत भी पहुंचे थे.
बताया जाता है कि पहले ही राउंड में एकता कपूर को सुशांत भा गए थे और उन्होंने 2008 में इसी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एकता कपूर को सुशांत का काम इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपने अगले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में उन्हें लीड रोल ऑफर कर दिया था. ‘पवित्र रिश्ता’ से सुशांत सिंह घर-घर में पसंद किए जाने लगे थे और इस सीरियल को 2011 तक उन्होंने किया था.
सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड करियर
2013 ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड करियर शुरू करने के बाद उन्होंने ‘एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी बेहतरीन फिल्में की. सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी, जो उनके निधन के बाद जुलाई 2020 में रिलीज की गई थी. ये फिल्म हॉटस्टार पर आई थी. सुशांत सिंह की थिएटर में लास्ट रिलीज फिल्म का नाम ‘छिछोरे’ थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login