• Wed. Jul 2nd, 2025

रोलेक्स राडो वॉच, गोल्ड और कई पासबुक…RJD के पूर्व MLA गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड में बड़ा खुलासा | ED raid former RJD MLA Gulab Yadav and IAS Sanjeev Hans Rolex Rado watch gold and passbooks

ByCreator

Jul 17, 2024    150864 views     Online Now 374
रोलेक्स-राडो वॉच, गोल्ड और कई पासबुक...RJD के पूर्व MLA गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड में बड़ा खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय.

बिहार की राजधानी पटना में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के कई साझा कारोबार का खुलासा हुआ है. पटना, मधुबनी, दिल्ली और पुणे के इनके 20 ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसमें यह खुलासा हुआ है.

ईडी सूत्रों के अनुसार, आईएएस संजीव हंस के घर हुई छापेमारी में रोलेक्स और राडो जैसे बेहद मंहगे ब्रांड की 11 घड़िया मिली हैं. संजीव के घर से एक किलो एक सौ ग्राम सोना भी मिला है. छापेमारी में प्रापर्टी के कई कागजात मिले हैं. ज्यादातर संपत्ति दूसरे के नाम पर है. ईडी के मुताबिक, संजीव ने अपने पिता के नाम पर कई प्रॉपर्टी बना रखी हैं.

चंडीगढ, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी

इसके साथ ही अमृतसर में एक मकान भी है. उसके पिता पंजाब सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. चंडीगढ, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी की जानकारी भी सामने आई है. ईडी सूत्रों ने बताया कि संजीव ने पिछले वर्षों में काफी विदेश यात्रा भी की हैं. ईडी इस बात का भी पता लगा रही है कि संजीव ने विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत ली थी या नहीं.

आईएएस संजीव हंस फिलहाल बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं. लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे हैं. ED की छापेमारी के दौरान यह पता चला है कि राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की कई ठेकेदारी समेत अन्य कारोबारों में संजीव हंस की पत्नी की पार्टनरशिप है.

लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद

पुणे में संजीव हंस की पत्नी और गुलाब यादव की एमएलसी पत्नी अंबिका यादव का एक संयुक्त रूप से सीएनजी पंप है. इसमें करोड़ों का निवेश है. संजीव की पत्नी और गुलाब यादव की पत्नी के अलावा अन्य करीबी रिश्तेदारों के बीच भी करोड़ों के लेन-देन होते रहने के भी साक्ष्य मिले हैं.

See also  दरिंदे निकले किराएदार : पति को बंधक बनाकर बुझाई हवस की प्यास, पीड़िता बोली- मैं चीखती रही और वो…

छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से बड़ी संख्या में निवेश और अन्य दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, बड़ी संख्या में पासबुक और लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गुलाब और संजीव के खिलाफ एक महिला ने पुणे के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला पटना के कई थानों से निराश होने के बाद दानापुर कोर्ट में दर्ज कराया था.

बिहार कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं संजीव

महिला के अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने तक का दावा किया था. संजीव बिहार कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारी रहे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान रामविलास पासवान के भी चहेते अधिकारी भी रहे हैं. गुलाब यादव राजद के नेता हैं पूर्व विधायक हैं. उनकी पत्नी अंबिका यादव एमएलसी हैं. इनकी बेटी बिंदु यादव मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

Related Post

अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील की फिल्म पर आया धांसू अपडेट, जानकर झूम उठेंगे फैंस
रितेश पांडे ने बताए ‘चिलम’ के फायदे, रिलीज हुआ एक और सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
स्टूडेंट ने ऑनलाइन ऑर्डर की दुनिया सबसे खतरनाक ड्रग्स: ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, यूट्यूब से सीखा था तरीका, दिल्ली NCB की बड़ी कार्रवाई
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL