• Thu. Sep 19th, 2024

श्रीलंका के बाद UAE पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, किन मुद्दों पर हुई बात? | EAM S Jaishankar holds productive deep talks with UAE counterpart Al Nahyan

ByCreator

Jun 24, 2024    150825 views     Online Now 439
श्रीलंका के बाद UAE पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, किन मुद्दों पर हुई बात?


एस जयशंकर, UAE के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के बाद उन्होंने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया. यूएई के दौरे पर उन्होंने अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक चर्चा की. जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री अल नाहयान के साथ भारत और यूएई के लगातार बढ़ते रणनीतिक संबंधों पर बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की.

यूएई के दौरे पर जयशंकर ने अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के भी दर्शन किए. बीएपीएस के पदाधिकारियों से मुलाकात की. मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज अबूधाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भारत-यूएई मित्रता का एक प्रत्यक्ष प्रतीक यह मंदिर दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देता है. दोनों देशों के बीच एक यह कल्चरल ब्रीज है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन किया था. बीएपीएस ने यूएई द्वारा दान की गई भूमि पर मंदिर बनवाया है.

इसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का उद्घाटन किया और उसमें भाग लिया. यह आयोजन अबू धाबी संग्रहालय परिसर में किया गया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री अल नाहयान के साथ बैठक की. बैठक के बाद जयशंकर ने कहा कि हमने लगातार बढ़ती रणनीतिक साझेदारी पर सार्थक और गहरी बातचीत की. इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की.

See also  पोछा के पानी में मिलाएं ये चीजें, घर में नहीं आएंगे कॉकरोच और बरसाती कीड़े | add these things in mop water to get rid of cockroaches and raindworms

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में बेहतर हुए हैं. दोनों देशों ने आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए फरवरी 2022 में विस्तृत आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे. संयुक्त अरब अमीरात 2022-23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भारत में चार शीर्ष निवेशकों में से एक रहा था. यूएई में भारतीयों की आबादी 35 लाख के करीब है.

श्रीलंका दौरे पर MRCC का उद्घाटन

श्रीलंका दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की मदद से तैयार समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी थे. दोनों से संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. भारत की आदर्श ग्राम आवास परियोजना के तहत निर्मित 48 मकान सौंपे. भारतीय आवास परियोजना के तीसरे चरण के तहत 106 मकान सौंपे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL