अयोध्या. समाज में शिक्षकों का काफी अहम दर्जा है. लोग शिक्षक को अपना आदर्श मानते हैं, बच्चे शिक्षकों और प्रोफेसरों से ही सिखते हैं. लेकिन जब वे ही लोग गलत आचरण करने लगे या उन्हें ही गंदी लत लगी हो इसका छात्र-छात्राओं पर क्या असर पड़ेगा? डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया है.

दरअसल, एक तरफ राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल जानी अपनी टीम के साथ विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, तो दूसरी तरफ तीन अतिथि लेक्चर प्रचेता भवन के एक कमरे में शराब पी रहे थे. इस बीच अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल और राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल जानी अपने स्टाफ के साथ अचानक छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें : जरा देख के! बाबा समी हलवाई की टिक्की में निकली मक्खी, ग्राहक ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
छापेमारी के दौरान शिक्षक रंगे हाथ शराब का सेवन करते पकड़े गए. जिसके बाद जिला अस्पताल में शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. जिसमें दो अतिथि शिक्षक पॉजिटिव और एक अतिथि शिक्षक निगेटिव पाया गया है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एके सिन्हा ने बताया कि डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. देवेश प्रकाश पॉजिटिव और डॉ. शिवकुमार नेगेटिव पाए गए हैं.