Durg-Bhilai-Rajnandgaon News Update: दुर्ग/राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पिछले पखवाड़े भर से वन्य प्राणियों की आमद से वनांचल वासी थर्राए हुए हैं. हालांकि हाथी के महाराष्ट्र की ओर लौटने की खबर है, लेकिन कब वापस आ जाए, इसकी भी कोई गारंटी नहीं. वहीं अंबागढ़ चौकी व मोहला क्षेत्र में तेंदुआ बस्ती क्षेत्र में घुसकर गाय-बछड़े, बकरी व मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा है. वन विभाग की टीम लगातार अलर्ट रहकर वन्यजीवों पर निगरानी कर रही है. जिला मुयालय मोहला के वार्ड 3 में बुधवार की रात शिव मंदिर के पास तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है. इसके अलावा मोहला ब्लॉक के डुमरटोला व कट्टापार सहित अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के आटरा, मेरेगांव, मांगरी व कोड़ेमरा सहित आसपास के गांवों में तेंदुआ बीते 10 दिनों से घूम रहा. इस दौरान वह गांव में बकरी व मुर्गियों को अपना निवाला बनाया है. इससे दहशत का माहौल है. लोग वन्य प्राणियों के दहशत में घरों तक सिमट कर रह गए हैं और रात में रतजगा कर रहे हैं. इससे खेती-किसानी सहित अन्य रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.
पूरे परिवार को जलाकर मारने की नीयत से पड़ोसी ने घर में लगाई आग
भिलाई. नंदिनी टाउनशिप में अपने पड़ोसी के घर और दो वाहनों में आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरतार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक महीने से पुलिस को गुमराह कर रहे थे. पुलिस के हाथ जो साक्ष्य लगे उससे पूरे आगजनी कांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मरकाम और टोमेस पाटिल के खिलाफ धारा 326(एफ), 109, 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की.


नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि नंदिनी टाउनशिप निवासी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा के घर में 26 व 27 जून की दरयानी रात को किसी ने आग लगा दी थी. वह अपने परिवार के साथ घर में सोया था. उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से किसी ने घर में आग लगाई थी. घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया था. घर में आग लगते ही धुआं उठा तो परिवार के सदस्य जाग गए और चिल्लाने लगे. सभी सदस्य उठ गए. उनकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और सभी को बाहर निकाल कर आग बुझाई. जिससे उनकी जान बच गई. बाहर खड़ी कार और स्कूटी जल गई थी.
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
मामले में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की. रामेश्वर और उसके पड़ियों से भी पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को एक क्लू मिला. इसी आधार पर टाउनशिप 200 यूनिट र्क्वाटर 27(सी) निवासी संदेही राजेश कुमार मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वह टूट गया और अपने साथी टोमेश पाटिल के साथ आगजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.
पुरानी रंजिश को लेकर आगजनी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह रामेश्वर प्रसाद के पड़ोस में रहता है. दोनों में आए दिन विवाद होता था. इसलिए वह गुस्से में था. रामेश्वर के पूरे परिवार को खत्म करने की नीयत से घटना को अंजाम दिया. रामेश्वर के मकान के सामने कार और स्कूटी खड़ी थी. पहले उसमें आग लगाई. उसके बाद रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा समेत उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से घर में आग लगाकर भाग गया.
रात में गिरा पानी पर दिन में भारी उमस ने किया बेचैन
भिलाई . दिनभर की धूप के बाद बुधवार की रात को करीब आधा घंटा झमाझम वर्षा हुई. २.६ मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को फिर तेज धूप खिल उठी. इसमें उमस में जबरदस्त इजाफा कर दिया. अधिकत तापमान ३४.८ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम ने बेचैनी बढ़ा दी. लिहाजा, इन दिनों अस्पतालों में वायरल फीवर, जुकाम और खांसी के मरीजों की बाढ़ सी आ गई है. ओपीडी में सर्वाधिक मरीज वायरल के ही पहुंच रहे हैं. शासकीय अस्पतालों में भी यही हाल है. डॉक्टरों का कहना है कि तेज बुखार आने पर मरीजों को अस्पताल जाना चाहिए. मेडिकल स्टोर्स से कोई भी एंटीबैटिक दवा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करें. वायरल के इस नए पैटर्न को देखकर ही डॉक्टर जरूरत पड़ने पर एंटीबैटिक देंगे. इसका डोज तय करेंगे. इसके अलावा यदि हालत गंभीर हो रही है तो डेंगू की जांच करवाना ही सबसे सुरक्षित रास्ता है. इसे सिर्फ बुखार समझकर टालना उचित नहीं.
गलत साबित हो सकता है.
बेचैन करने वाली उमस ने लोगों को बेहाल करके रख दिया है. इस मौसम ने बच्चों और बड़ों दोनों को ही अस्पताल पहुंचाया है. मौसम में घुली नमी से डीहाईड्रेशन की शिकायत बढ़ गई है. सर्दी, खासी के साथ तेज बुखार ने परेशानी बढ़ा दी है. अहम बात यह है कि आम तौर पर वायरल फीवर तीन से चार दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन यह बुखार जल्दी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा. नौनिहाल तेज बुखार और सर्दी से निढाल हो रहे हैं.
सेल की हेड्स ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट की बैठक भिलाई में
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की समस्त इकाइयों के हेड्स ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (एचओएमएम) की तीन दिवसीय बैठक का समापन गुरुवार भिलाई इस्पात संयंत्र में हुआ. इस मौके पर कार्यपालक निदेशक, सामग्री प्रबंधन, एके चक्त्रस्वर्ती ने समापन उद्बोधन दिया. उन्होंने बैठक के दौरान अलग-अलग सत्रों में चर्चा के लिए निर्धारित प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया. भरोसा जताया कि यह एचओएमएम बैठक विचारों के रचनात्मक आदान-प्रदान व दीर्घकालिक विषयों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच सिद्ध हुई है.
उन्होंने कहा कि इससे सेल की समग्र क्त्रस्य व सामग्री प्रबंधन प्रणाली की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी. समापन कार्यक्त्रस्म में इंवेंट्री प्रबंधन कार्यशाला में सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों को एचओएमएम मंच ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
बोरसी में पूर्व महापौर धीरज के नेतृत्व में हरेली का आयोजन
दुर्ग. छत्तीसगढ़ की पावन संस्कृति, लोक परंपराओं और ग्रामीण जीवनशैली के प्रतीक पर्व हरेली तिहार का आयोजन वार्ड 52 बोरसी में किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन तथा पूर्व पार्षद प्रेमलता साहू के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप किसानों के औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई. पारंपरिक धुनों और मांदर की गूंज के बीच गौ माता को भोग अर्पित किया गया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई. बोरसी की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्त्रस्म को सफल बनाया. गेंड़ी दौड़, मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ जैसी छत्तीसगढ़ी लोक खेलों का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया. इस अवसर पर बाकलीवाल ने कहा, हरेली तिहार केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का प्रतीक है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित कर देश-दुनिया में गौरव दिलाया है. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ़ अहमद, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, क्षितिज चंद्राकर, पार्षद दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, पोषण साहू, केके सिंह, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, गौरव उमरे, चिराग शर्मा, महेश्वरी ठाकुर, रत्ना नारमदेव, नीलू ठाकुर, हेमा साहू, निकिता मिलिंद, दुष्यंत देवांगन, आयुष शर्मा, अमृता ठाकुर, आनंद कपूर ताम्रकार, मुकेश साहू, भोजराज यादव, राकेश सिन्हा, एमन साहू मौजूद रहे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login