• Tue. Jul 15th, 2025

Dongargarh-Khairagarh News Update:  ट्रस्ट चुनाव में 34 उमीदवार मैदान में, 20 को 2943 मतदाता डालेंगे वोट.. विष्णु ने लोधी समाज को संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी… दो मंडलों की कार्यकारिणी घोषित, नए चेहरों को दिया मौका

ByCreator

Jul 15, 2025    150819 views     Online Now 154

Dongargarh-Khairagarh News Update: डोंगरगढ़. मंदिर चुनाव को लेकर धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सरगर्मी तेज हो गई है. 20 तारीख को होने वाले मतदान के लिए पांच दिन ही शेष बचे हैं. दोनों ही पैनल के उमीदवार अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. संरक्षक उमीदवार अपने पैनल के लिए, आजीवन उमीदवार अपने पैनल के लिए व साधारण श्रेणी के उमीदवार अपने पैनल को जिताने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

जानकारी अनुसार प्रत्याशी सदस्यों को मंदिर में चल रही सुविधा, भविष्य की योजना, व खामी को गिना रहे हैं. 15 सदस्यों वाले ट्रस्ट मंडल में काबिज होने के लिए 8 प्रत्याशी का जीतना किसी भी पैनल के लिए आवश्यक है. जिसको देखते हुए इस बार कुल 34 उमीदवार मैदान में है. इन 34 उमीदवार में चार ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो निर्दलीक खड़े होकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि इस बार कुल 2943 सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे. जिसमें संरक्षक श्रेणी के 522 , आजीवन श्रेणी के 884 व साधारण श्रेणी के 1537 मतदाता अपना मत का उपयोग करेंगे. मतगणना अगले दिन 21 जुलाई को होगी.

संरक्षक श्रेणी के उमीदवार 

501 की इस श्रेणी में मनोज अग्रवाल, महेंद्र भाई पटेल, नितिन हरिप्रसाद अग्रवाल, अशोक कुमार चावड़ा, योगेश अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, अनिल गट्टानी सेवादल पैनल से मैदान में है. वही भैया जी पैनल से नारायण अग्रवाल, नवनीत तिवारी, गोविंद लाल चोपड़ा, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, हरीश भंडारी व नवनीत तिवारी कुल 14 उमीदवार अपना दम ख़म लगा रहे हैं.

आजीवन श्रेणी

101 वाले इस श्रेणी में कुल 11 उमीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सेवा दल पैनल से पीतांबर स्वामी, महेंद्र परिहार, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश बिंदल, चंद्र प्रकाश मिश्रा मैदान में है. वही भैया जी पैनल से रघुवर अग्रवाल, देवेंद्र कुमार मिश्रा, सोन कुमार सिन्हा, संजय यादव व क्त्रसंति टमी यादव मैदान में है. इस श्रेणी में एक निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र अग्रवाल भी जमकर पसीना बहा रहे है.

See also  ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर संजय भंडारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, ED को मिली बड़ी सफलता

साधारण श्रेणी के उमीदवार 

51 वाले इस वर्ग में कुल 9 उमीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सेवादल पैनल से बबलू शांडिल्य, गौतम चंद चोपड़ा, संजीव गोमास्ता मैदान में है. भैया जी पैनल से कौतुब गुप्ता (हनी), आशीष अग्रवाल व डॉ महेश तिवारी चुनावी मैदान पर हैं. वही इस श्रेणी में सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक साहू, सुमित पोद्दार और दीपक चंदा राणा किस्मत आजमा रहे हैं.

दो मंडलों की कार्यकारिणी घोषित, नए चेहरों को दिया मौका

राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने अंतिम दो मंडलों की कार्यकारिणी घोषित की है. सुमीत सिंह भाटिया राजनांदगांव उत्तर मंडल के अध्यक्ष व चंद्रभान जंघेल, विनोद भारती महामंत्री, नरेंद्र हंसा कोषाध्यक्ष बनाए गए.

राजनांदगांव उत्तर मंडल से अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष मदन यादव, हेतल भोजनी, सज्जन सिंह ठाकुर, शालू वर्मा, महामंत्री चंद्रभान जंघेल, विनोद भारती, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हंसा, सह कोषाध्यक्ष नरेश कोचरे प्रमोद साहू, मंत्री संजय रात्रे, सरिता यादव, नेहा शर्मा, रानू मेश्राम, कार्यालय मंत्री मनोहर साहू, सह कार्यालय मंत्री प्रेमा सोनकर, मनीष श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी कबीर साहू, अंकित गढ़वाल, सोशल मीडिया प्रभारी कमल सिंह धुर्वे, सह सोशल मीडिया प्रभारी अशोक सिन्हा को बनाया गया है. प्रशांत गोलू गुप्ता राजनांदगांव दक्षिण मंडल के अध्यक्ष व अशोकादित्य श्रीवास्तव, बलवंत साव महामंत्री, दामू भूतड़ा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.

राजनांदगांव दक्षिण मंडल से अध्यक्ष प्रशांत गोलू गुप्ता, उपाध्यक्ष गितेश गुप्ता, प्रकाश मारकण्डेय, भानू साहू, रवि साहू, महामंत्री अशोकादित्य श्रीवास्तव, बलवंत साव, कोषाध्यक्ष दामू भूतड़ा, सह कोषाध्यक्ष राकेश यादव, मनोज यादव, मंत्री प्रवीण शुक्ला, रेवती साहू, देवकी देवांगन, रश्मि साहू, कार्यालय मंत्री सुरेश साहू, सह कार्यालय मंत्री राज सोनकर, डिपल सेन, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रेकर, सह मीडिया प्रभारी रोहित अवचट, सोशल मीडिया प्रभारी चेतन यादव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नरेश सारथी को बनाया गया है. भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, रविन्द्र वैष्णव एवं सौरभ कोठारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की कामना की है.

See also  आप अकेले नहीं, देश और NCW आपके साथ...मुर्शिदाबाद में दंगा पीड़ितों से मिलीं विजया, दिया न्याय का भरोसा

सीएससी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परस का उपमुख्यमंत्री ने किया समान

खैरागढ़. जिला कार्यालय में आधार सेवा केन्द्र मे उत्कृष्ठ सेवा देने वाले परसराम साहू को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसेवा केन्द्र की 16 वीं वर्षगांठ में आयोजित कार्यक्रम में समानित किया. रायपुर के सर्किट हाउस में 16 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुय अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अध्यक्षता जयनारायण पटेल मौजूद थे. जिलों के सीएससी संचालक, डीसी व अन्य शामिल हुए. वर्ष भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी वीएलई को समानित किया गया. परस राम साहू को समान प्रदान किया.

विष्णु ने लोधी समाज को संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर विष्णु लोधी ने कांग्रेस संगठन में लोधी समाज के योग्य, कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को समानजनक स्थान देने की मांग करते हुए पत्र भी सौंपा.

यह मांग समाज के विभिन्न जिलों से प्राप्त सुझावों, प्रतिनिधियों की राय व वरिष्ठजनों के परामर्श पर आधारित है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर और रायपुर जैसे जिलों में लोधी समाज की सशक्त उपस्थिति है और समाज ने वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं सक्रिय भूमिका निभाई है. डोंगरगांव, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में समाज की भागीदारी ने कांग्रेस को निरंतर समर्थन और मजबूती प्रदान की है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  अवैध बालू लदे ट्रक ने मचाया तांडव, ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, थानेदार-कांस्टेबल घायल

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x