• Mon. Dec 23rd, 2024

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया तो देख लिया, क्या आप जानते हैं कहां रहते हैं Ratan Tata? | Do You Know Where Is Ratan Tata House How Its Different From Mukesh Ambani Antilia

ByCreator

Jul 13, 2024    150855 views     Online Now 310

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में तो आपको पता होगा. मु्ंबई में बना ये घर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. ये 4 लाख स्क्वायर फुट की 27 मंजिला इमारत है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक Tata Group के मौजूदा मानद चेयरमैन रतन टाटा कहां रहते हैं. उनका घर कैसा है?

लगभग 3 दशक तक टाटा ग्रुप को हेड करने वाले रतन टाटा भी मुंबई में रहते हैं. उनका निजी आवास मुंबई के कोलाबा एरिया में हैं. ये वही जगह है जहां देश के सबसे लग्जरी होटल्स में से एक ताज पैलेस है. चलिए जानते हैं कैसा है रतन टाटा का घर.

घर का नाम है ‘बख्तावर’

रतन टाटा के घर का नाम ‘बख्तावर’ है. इसका मतलब ‘अच्छी किस्मत लाने वाला’ होता है. उनका घर एक सी-फेसिंग (Sea Facing) प्रॉपर्टी है, जो ठीक कोलाबा पोस्ट ऑफिस के अपोजिट में पड़ता है. ये महज 13,350 स्क्वायर फुट एरिया का है. इस बंग्ले की बस 3 मंजिल हैं, वहीं सिर्फ 10-15 कारों की पार्किंग की जगह है.

सिंपल और मिनिमलिस्टिक डिजाइन

रतन टाटा ने टाटा संस की जिम्मेदारियों से फ्री होने के बाद इसे अपना रिटायरमेंट होम बनाया है. ये घर उनके अंदाज के मुताबिक ही काफी सिंपल और मिनिमलिस्टिक डिजाइन है. ये घर पूरी तरह से सफेद रंग में रंगा गया है. वहीं घर में धूप की रोशनी अच्छे से आए, इसके लिए बड़े-बड़े विंडो स्पैन का इस्तेमाल किया गया है. ये घर के लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक आपको देखने को मिलेगा.

Ratan Tata House One

रतन टाटा का घर (Photos : IndexTap)

घर की सीढ़ियां हैं शानदार

इस घर की सबसे शानदार खासियत एंट्री के साथ ही दिखने वाली सीढ़ियां हैं. ये आपको किसी फिल्म के सेट से कम नहीं लगेंगी. इन सीढ़ियों से ऊपर जाकर ही सामने एक कंफर्ट देने वाला लिविंग रूम दिखता है. कहा जाता है ना कि ‘कंफर्ट से बेहतर कोई लग्जरी नहीं’, बस ये घर भी उसी तरह बनाया गया है.

See also  MP सड़क हादसे में पांच मौतः नरसिंहपुर में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, खंडवा में 9 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, शहडोल में तीन की मौत और 12 लोग घायल

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL