• Thu. Apr 3rd, 2025 10:39:00 PM

दिनेश कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी? इन खिलाड़ियों पर बड़ा खतरा | Dinesh Karthik in T20 World Cup squad as finisher rinku singh sanju samson

ByCreator

Apr 16, 2024    150856 views     Online Now 476
दिनेश कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी? इन खिलाड़ियों पर बड़ा खतरा

दिनेश कार्तिक IPL 2024 में 205 स्ट्राइक रेट से 226 रन बना चुके हैं. (Photo: PTI)

शाबाश डीके… T20 वर्ल्ड कप में सलेक्शन के लिए पुश करना है इसको. मुंबई के खिलाफ जब दिनेश कार्तिक खेल रहे थे तब, रोहित शर्मा ने ये बात मजाक में कही थी. अब लगता है दिनेश कार्तिक ने इसे गंभीरता से ले लिया है. कम से कम IPL 2024 में उनके प्रदर्शन को देखकर तो ऐसा कहा जा सकता है. पिछले मैच में भी उन्होंने 35 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद की सांसें अटका दी थी. उनकी पारी ने भले ही फैंस को खुश कर दिया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप की रेस में हैं, वो जरूर दुखी होंगे. क्योंकि इससे उनके सलेक्शन में पर असर पड़ सकता है.

कार्तिक इन खिलाड़ियों का करा सकते हैं नुकसान

दिनेश कार्तिक इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विकेटकीपिंग के साथ ही टीम के लिए फिनिशर के भूमिका में हैं. IPL 2024 में उनके आंकड़े को देखें तो फिनिशर के रोल में वो भारतीय टीम में के लिए सबसे परफेक्ट नजर आते हैं. कार्तिक अभी तक 7 मैचों में 75 की औसत से 226 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (205) भी शानदार रहा. डेथ ओवर्स में कार्तिक का इंपैक्ट भी फिनिशर और विकेटकीपिंग की रेस में चल रहे ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, केएल राहुल और ईशान किशन से उन्हें आगे ले जाता है.

ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन विकेटकीपिंग करने के साथ टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. जबकि कार्तिक लोअर ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं. इसके अलावा चारों बल्लेबाज के कारण टीम कॉम्बिनेशन में दिक्कत आ सकती है. क्योंकि पहले चार बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को तय माना जा रहा है. वहीं मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा खेल सकते हैं. जबकि कार्तिक विकेटकीपिंग करने के साथ होने के साथ नीचे फिनिशर भी भूमिका निभा सकते हैं.

See also  टीम इंडिया से हार के बाद भी पाकिस्तान के लिए मुश्किल कम नहीं हुई, अब होगी बड़ी 'सर्जरी' | PCB Chairman Mohsin Naqvi says after IND vs PAK T20 World Cup 2024 match, need bigger surgery of Pakistan Cricket Team

ये भी पढ़ें

पंत को सबसे कम खतरा

हालांकि ऋषभ पंत को कार्तिक से सबसे कम खतरा है, क्योंकि उनका भी प्रदर्शन अभी तक शानदार है. इसके अलावा वो पहले भी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा चुके हैं और विकेटकीपिंग के लिए सबसे फेवरेट माने जा रहे हैं. वहीं बात करें रिंकू सिंह और शिवम दुबे की तो उनसे विकेटकीपिंग का ऑप्शन कम हो जाता है. इसके अलावा वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में खेलने का अनुभव नहीं होने के कारण भी कार्तिक के सामने उनका नुकसान हो सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL