कुंदन कुमार, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों (29-30 मई) के बिहार दौरे परे थे. पीएम के दौरे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए उसे करारा जवाब दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन के बढ़ते हुए जनाधार से विपक्ष हताशा में चला गया है.
अभी और बढ़ेगा बेचैनी- दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, शाहाबाद की धरती पर आज तक के सबसे बड़ा ऐतिहासिक रैली हुआ. विपक्ष खिसीआई बिल्ली खंबा नोचे की तरह मानसिक रूप से बेचैन हो गया है. उन्होंने कहा कि, बेचैनी अभी और बढ़ेगा. धीरे-धीरे NDA और भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार के एक-एक मतदाता के जनमानस में समाते जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, विपक्ष के पास बैठकर अखबार और टीवी देखने के सिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया है. कहां चूहा और चीटी मरा? कहां इंसान को क्या हुआ? इस तरह का मुद्दा भी टीवी और अखबार से ही विपक्ष खोजता है. उन्होंने कहा कि, विपक्ष की आंख में मोतियाबिंद हो गया है. मोदी के लोकप्रियता से घबराए हुआ हैं.
‘कुछ तो गलत किए होंगे, तभी भुगत रहे हैं’
दिलीप जायसवाल ने सलाह देते हुए कहा कि, विपक्ष को जनता का सेवा करना चाहिए. बीजेपी और एनडीए क्या कर रही है? इस पर दिमाग लगाने से अच्छा है कि जनता का सेवा करें. क्योंकि कुछ ना कुछ गलती किए होंगे तभी भुगत रहे हैं. नहीं तो आज वह सत्ता में होते. सवा सौ साल का कांग्रेस भी पतन की और चला गया सिर्फ इसलिए की राजशाही आ गया था.
उन्होंने कहा कि, मेरा विपक्ष को सलाह है कि अखबार और टीवी से मुद्दे मत ढूंढे. जाकर समाज का सेवा करें. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, इतने लंबे दौर में, जो राक्षस और संस्कार अपराध का पैदा किया है. जो एनडीए के गले का ढोंग बनने का प्रयास कर रहा है. उसका भी पहचान कर रहे हैं कि कौन लोग समाज में हैं, जो अपराध को प्रश्रय देने का काम कर रहा है.
‘राहुल को हर वक्त बिहार आना चाहिए’
वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि, राहुल गांधी के बिहार दौरे से बीजेपी को कोई मतलब नहीं है. ओ भी पार्टी चलाते हैं. नहीं आएंगे तो क्या घर में सोकर जिंदगी चलाएंगे. राहुल गांधी को हर वक्त आना चाहिए. बहुत राजशाही कर लिए अब उनको धरती पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, सवाल यह नहीं है कि बिहार आ रहे हैं. सवाल है कि अब उनको ऐसी से निकलने का जरूरत क्यों पड़ रहा है? आराम से रहने वाला आदमी अब धूप में निकल रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘तब जानवरों का चारा भी नहीं था सुरक्षित’, प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार को क्या-क्या मिला? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष को दिया जवाब
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login