• Wed. Apr 2nd, 2025

नई दिल्ली. पांच राज्यों नें होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. आज दोपहर को 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इस दौरान होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच AICC कार्याल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाएगी. साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बड़ी खबर: MP-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग ने 12 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव पर कहा कि “हम 101% मध्य प्रदेश का चुनाव जीतेंगे.” लद्दाख परिषद चुनाव में मिली जीत को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लद्दाख तक हवा है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मध्य प्रदेश में अभीतक अपने प्रत्याशियों की एक भी लिस्ट जारी नहीं कर पाई है. कांग्रेस की प्रत्याशियों के नामों को लेकर कई बैठकें हुईं, लेकिन बैठके बेनतीजा रहीं. हालांकि बीते शनिवार को हुई बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 6-7 दिन बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बात कही थी.

See also  पड़ोसी के घर के झूले पर बैठना मासूम को पड़ा भारी, मालिक ने बच्चे

Big Breaking: MP में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले सौगात

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. अब सभी को चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. आज दोपहर को यह साफ हो सकता है कि चुनाव किन तारीखों को होंगे.

Digvijay Singh
Digvijay Singh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL