• Mon. Dec 30th, 2024

छत्तीसगढ़: आंगन में खेल रही थी बच्ची, उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ, जंगल में मिले लाश के टुकड़े – Hindi News | Dhamtari forest man eating leopard terror took away girl wild animals stwma

ByCreator

Aug 31, 2024    150840 views     Online Now 493
छत्तीसगढ़: आंगन में खेल रही थी बच्ची, उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ, जंगल में मिले लाश के टुकड़े

सांकेतिक तस्वीर.

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलें में आदमखोर तेंदुआ तीन साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया. खूंखार तेंदुआ बच्ची को नोंच-नोंच कर खा गया. परिजनों ने वन विभाग की टीम के साथ बच्ची की तलाश जंगल में की. इस बीच उसकी बॉडी के कुछ हिस्से मिले. कई घंटों के बाद बच्ची की पायल बरामद हुई. पहाड़ियों में झाड़ियों के पास बच्ची के शव कटा हुआ हिस्सा मिला है.

जिले में आदमखोर तेंदुआ का लोगों में खौफ हैं. उसके आतंक से लोग भयभीत हैं. बीते एक महीने में तेंदुए ने दो बच्चों को चबा डाला है. ग्रामीणों ने वन विभाग में शिकायत दर्ज की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. बारिश के कारण जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में आकर हमला कर रहे हैं.

आंगन में खेल रही थी बच्ची, उठा ले गया तेंदुआ

घटना धमतरी जिले के सांकरा वन परिक्षेत्र में भैसामुड़ा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव धौराभाठा की है. यहां घर के आंगन में तीन साल की मासूम नेहा खेल रही थी. इसी दौरान जंगल की ओर से आया तेंदुआ बच्ची को उठाकर ले गया. बच्ची के परिजन जब बाहर आए तो वह गायब थी. उन्होंने उसे बाहर जाकर देखा लेकिन वह नहीं मिली. उन्हें किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की आशंका हुई. परिजनों ने वन विभाग को जानकारी दी.

झाड़ियों में मिला क्षतविक्षत शव

वन विभाग की टीम और ग्रामीण जंगल में गए. वहां काफी तलाशने पर बच्ची के शरीर के कुछ अंग मिले. उसके बाद आगे जाने पर एक पायल बरामद हुई. परिजनों ने उसे बच्ची की होना बताई. करीब दी दिनों की खोजबीन के बाद पहाड़ी के पास झाड़ियों में बच्ची का क्षतविक्षत कुछ हिस्सा मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसे तेंदुए ने हमला कर मार डाला. बच्ची की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया. वह तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL