
रोहित कश्यप, मुंगेली। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव जब भी गृह जिला मुंगेली के दौरे में आते हैं तो वे जिले के अलग अलग-जगहों में बचपन से जुड़ी बातें और स्मृतियां लोगों से जरूर शेयर करते हैं और वो भी मंच से। एक बार फ़िर ऐसा ही कुछ बरेला एवं जरहागांव नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने जरहागांव के कार्यक्रम में आत्मीय रूप से भावुक होकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते संबोधित करते हुए बोले कि जिस जगह में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, बचपन के दिनों में मैं कभी ट्री शर्ट या शर्ट के साथ हॉफ पेंट पहनकर यहीं कब्बडी देखने आया करता था और आज इसी जगह में मुख्य अतिथि के रूप में आने का अवसर प्राप्त हुआ. निश्चित तौर पर यह सब आप लोगों का आशीर्वाद का परिणाम है। दरअसल जरहागांव नगर पंचायत डिप्टी सीएम अरुण साव के गृह ग्राम लोहड़िया से लगा हुआ है, जहां उनका धार्मिक – सामाजिक कार्यक्रम के अलावा खेल और अन्य कार्यक्रमों के अवसर पर बचपन में ज्यादातर आना जाना लगा रहता था।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने का किया था वायदा
नगर पंचायत बरेला और जरहागांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने विधिपूर्वक अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाई। डिप्टी सीएम ने अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी और नगर पंचायत बरेला एवं जरहागांव के शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक और यादगार पल बताते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की अपील की। उप मुख्यमंत्री साव ने नवगठित नगर पंचायतों की जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ अपना जनादेश दिया है, उन पर पूरी निष्ठा से काम करना सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में नगर पंचायत बरेला एवं जरहागांव के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव सहयोग की जाएगी।
उन्होंने दोनों नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी को मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही, उन्होंने बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया। वही डिप्टी सीएम ने नगर पंचायत जरहागांव में नगरीय निकाय चुनाव के समय क्षेत्र के लोगों से किए अपने वायदे का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि आप लोग हमारी पार्टी से अध्यक्ष और पार्षद निर्वाचित कर लाइए ,मैं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जरूर आऊंगा,और अपने इसी वायदे को पूरा करने में विधानसभा का सत्र होने के बावजूद आप लोगों के बीच पहुँचकर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ,आप लोगों के स्नेह ने मुझे खींच लाया।
विधायक मोहले ने कही यह बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि नगर की जनता ने निष्पक्ष रूप से अपने मतदान का प्रयोग कर आप लोगों को जिताया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नगर पंचायत बरेला और जरहागांव के सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण नागरिकों के अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे और नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नगर पंचायत बरेला में इन्हें दिलाई गई शपथ
अध्यक्ष – नरेश पटेल, पार्षद – नितेश पटेल, देवहूति बबलू पटेल, जया पटेल, हीरालाल पटेल, मुन्नीबाई पटेल, सुनिता विजय दीवान, प्रदीप ध्रुवंशी, संजय कुमार, शेख जैनूल, विवेक बंटी सेमरिया, जगदीश साहू, भगेला ध्रुवंशी, राजकुमार साहू, पिंकी निर्मलकर और संजय निर्मलकर को शपथ दिलाई गई।
नगर पंचायत जरहागांव में इन्हें दिलाई गई शपथ
अध्यक्ष – रूपाली वेदप्रकाश कश्यप, पार्षद – सुरेश कुमार साहू, राधिका जायसवाल, लता सुखराम कश्यप, लोकेश कश्यप, संतोष कुमार साहू, संजू कुमार कश्यप, उषा साहू, मनोज कुमार कश्यप, सुमित कश्यप, प्रभा कश्यप, अनिल कुमार कश्यप, धीर सिंह बंजारे, दुर्गेश्वरी नोविन कश्यप, सनोज कुमार कश्यप और सुरेन्द्र कश्यप को शपथ दिलाई गई।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login