मोदी सरकार की इस स्कीम में हर दिन जमा करें 7 रुपए – सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है ! ऐसी ही एक योजना अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) है ! इस योजना को 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं ! इस योजना में आप अपने हिसाब से पेंशन का प्लान चुन सकते हैं ! अगर आप इस APY Pension Scheme में हर महीने 210 रुपये का निवेश करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन ( Pension ) मिलेगी !
मोदी सरकार की इस स्कीम में हर दिन जमा करें 7 रुपए
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) की शुरुआत साल 2015-16 में की गई थी ! इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय मुहैया आय मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था ! APY Pension Scheme पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ( PFRDA ) चलाता है !
कौन बन सकता है Atal Pension Yojana का हिस्सा
18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस APY Pension Scheme का हिस्सा बन सकते हैं ! हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद एपीवाई में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते हैं ! योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है ! अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) सब्सक्राइबर की मृत्यु पर यही पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है !
मोदी सरकार की इस स्कीम में हर दिन जमा करें 7 रुपए , हर महीने मिलेगी ₹5,000 की पेंशन
बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन ( APY Pension Scheme ) की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है ! अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी !
Atal Pension Yojana में हर महीने जमा करें 210 रपए
मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में APY Pension Scheme से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे ! अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे ! अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे !
Post Office RD vs PPF : जाने कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें ब्याज दर की तुलना
इन 3 प्राइवेट बैंकों ने घटाई अपनी FD ब्याजदर , देखें 1 अक्टूबर से लागू नयी FD ब्याजदर