• Wed. Jul 2nd, 2025

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा , हर महीने मिलेगी पेंशन , देखें पूरी डिटेल

ByCreator

Sep 15, 2023    150882 views     Online Now 144

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा  – देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) हर उम्र के लोगों को लिए स्कीम चलाती है ! सुरक्षित निवेश और उस रकम पर मिलने वाले बढ़िया रिटर्न ने LIC को लोगों को बीच पॉपुलर बनाया है ! LIC की कई स्कीमें काफी चर्चित हैं ! इनमें से एक है एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) ! इस स्कीम में निवेश के बाद से ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है ! LIC की इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एकमुश्त रकम निवेश करनी होती है ! इसके बाद आपको उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी !

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा


Deposit money once in this scheme of LIC

Deposit money once in this scheme of LIC

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) सरल पेंशन प्लान को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र वाले खरीद सकते हैं ! इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं ! लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) धारक इस पॉलिसी को शुरू होने की तारीख के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं ! वहीं अगर LIC पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है !

Life Insurance Corporation में पेंशन मिनिमम निवेश कितना

लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं ! इस स्कीम में निवेश के लिए कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है ! कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है ! साथ ही इस पॉलिसी को खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी ! LIC सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं ! एलआईसी ( Life Insurance Corporation )  सरल पेंशन स्कीम में जितनी आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है, उतनी ही रकम आपको पूरी जिंदगी मिलती रहेगी !

See also  वीवीएस लक्ष्मण नहीं तो कौन? टीम इंडिया के हेड कोच पर चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया पूरा सच

LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा  , रिटायरमेंट के बाद के लिए प्लान

एक तरह से देखें, तो ये लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में फिट बैठती है ! मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है ! अगर वह रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) स्कीम में निवेश कर सकता है !

Life Insurance Corporation Details

वह इस LIC एकमुश्त निवेश से एन्युटी ( Annuity ) खरीद सकता है ! लआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी ! इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं !

EPS में रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी मिलेगी पेंशन, इस आसान फॉर्मूले से समझें कैलकुलेशन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL