Delhi Muslim Dominated Seat Voting Percentage: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए मतदान हो चुका हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा उत्तर पूर्वी जिले और सबसे कम मतदान दक्षिण-पूर्वी जिले में दर्ज हुआ। सीट की बात करें तो मुस्तफाबाद विधानसभा सीट सबसे अधिक और करोल बाग सीट पर सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है। हालांकि यह फाइनल आंकड़ा नहीं है, चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं राजधानी की मुस्लिम बहुल्य सीटों पर इस बार बंपर वोटिंग हुई। 11 में से 7 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसत से ज्यादा देखने को मिला।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सपन्न हो चुकी है। अब नतीजों का इंतजार है। दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला 8 फरवरी को हो जाएगा। इससे पहले एक नजर डालते है वोटिंग प्रतिशत पर… दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत गिरा है। रात करीब 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
ये भी पढ़ें: Delhi की सत्ता, किसका खुलेगा पत्ता ? ज्यादातर एग्जिट पोल में खिला कमल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा
राजधानी की 11 सीटों को मुस्लिम बहुल्य सीट माना जाता हैं। जिनमें ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर जैसी सीटों पर वोटिंग परसेंट औसत से बेहतर देखने को मिला। इन सीटों पर इस बार बंपर वोटिंग हुई।
मुस्तफाबाद और सीलमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
मुस्तफाबाद और सीलमपुर में सबसे ज्यादा वोट डाले गए हैं। दोनों ही सीटों पर सुबह से मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज देखा गया। सीलमपुर और मुस्तफाबाद सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। इस बार दोनों ही जगहों पर AAP को चुनौती मिलती दिख रही है। मुस्तफाबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जबकि बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट और AAP ने पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे आदिल अहमद को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट: CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद किया मतदान, कहा- अब हम भारत के नागरिक
सीलमपुर में AAP ने चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबेर को उम्मीदवार बनाया। इस सीट से भाजपा ने अनिल गौर और कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया है। वहीं ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया है। बीजेपी ने मनीष चौधरी, कांग्रेस ने अरीबा खान और ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया हैं।
मुस्लिम बहुल्य सीटों पर मतदान का प्रतिश (शाम 5 बजे तक)
- मुस्तफाबाद – 69.00
- सीलमपुर – 68.70
- बाबरपुर – 65.99
- सीमापुरी – 65.27
- मटियामहल – 65.10
- मटिया महल – 65.10
- करावल नगर – 64.44
- बल्लीमारन – 63.87
- जंगपुरा – 57.42
- चांदनी चौक – 55.96
- ओखला – 54.90
ये भी पढ़ें: ‘Delhi में Congress बनाएगी सरकार’, वोटिंग के बीच UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- पूरी ताकत के साथ…
दिल्ली की ज्यादातर मुस्लिम बहुल्य सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच वोट बंटते हुए दिख रहे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसका फायदा किस पार्टी को मिलेगा। फिलहाल अब नतीजों का इंतजार है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login