• Sun. Jul 6th, 2025

DU College: परंपरा और आधुनिकता का मेल है DU का श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, ऋषभ पंत ने यहीं से की है पढ़ाई

ByCreator

Jul 6, 2025    150813 views     Online Now 338
DU College: परंपरा और आधुनिकता का मेल है DU का श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, ऋषभ पंत ने यहीं से की है पढ़ाई

कॉलेज की नींव पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने रखी.Image Credit source: ऑफिशियल वेबसाइट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की शुरुआत 1961 में श्रीमती दुर्गाबाई देशमुख, श्री के. एल. राव और श्री सी.अन्ना राव जैसे दूरदर्शी लोगों के प्रयासों से हुई थी, जिनका सपना था एक ऐसा कॉलेज बनाना, जो भारतीय परंपराओं और आधुनिक शिक्षा का अद्भुत मेल हो. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के सहयोग से यह सपना साकार हुआ और धौला कुआं में कॉलेज की नींव देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने रखी.

आज श्री वेंकटेश्वर कॉलेज NIRF की टॉप रैंकिंग्स में शामिल है और इसे NAAC से ‘A+’ ग्रेड भी प्राप्त है. यहां आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के कई UG और PG कोर्स, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स पढ़ाए जाते हैं. कॉलेज न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि खेल, संस्कृति और रिसर्च में भी आगे है. क्रिकेटर ऋषभ पंत समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां से पढ़ाई की है.

Shri Venkateswara College History: कॉलेज का इतिहास

आजादी के बाद भारत में शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाने के मकसद से श्रीमती दुर्गाबाई देशमुख, श्री के.एल. राव और श्री सी. अन्ना राव एकजुट हुए. उनका मकसद था दिल्ली में एक ऐसी जगह बनाई जाए, जहां पुरानी भारतीय परंपराएं और नई सोच दोनों को साथ लेकर बच्चों को पढ़ाया जा सके.

इसमें तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने काफी मदद की और 1961 में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की शुरुआत हुई. महान दार्शनिक और नेता डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने धौला कुआं में कॉलेज की नींव रखी. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की स्थापना 20 अगस्त 1961 को संविधान सभा की सदस्य और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी दुर्गाबाई देशमुख के प्रयासों से हुई थी.

See also  280 KM की रेंज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Shri Venkateswara College NIRF Ranking: कॉलेज की NIRF रैंकिंग

  • एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2024 के अनुसार कॉलेज श्रेणी में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को 21वां स्थान मिला है.
  • 2023 में इसे 13वां स्थान मिला था.
  • 2022 में इसे 14वां स्थान मिला था.
  • कॉलेज को NAAC द्वारा ए+‘ (A+) ग्रेड से मान्यता प्राप्त है.

Courses and Fees: कोर्स और फीस

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट (UG)और पोस्ट-ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज की पढ़ाई होती है. अंडर-ग्रेजुएटकोर्स मेंबीए (ऑनर्स), बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स), बीएससी. (लाइफ साइंसेज), बीए प्रोग्राम, बी.कॉम. प्रोग्राम शामिल हैं, जबकि पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स में एमए, एमएससी शामिल हैं. इसके साथ ही कॉलेज विभिन्न सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कराता है.

कुछ प्रमुख कोर्स और उनकी संभावित फीस (फर्स्ट ईयर के लिए) नीचे दी गई है:

अंडर-ग्रेजुएट (UG) कोर्स

  • बीए (ऑनर्स): 20,375 रुपये
  • बीकॉम (ऑनर्स): 21,275 रुपये
  • बीएससी (ऑनर्स): 21,795 से 23,925 रुपये
  • बीएससी (लाइफ साइंसेज) : 23,925 रुपये
  • बीए प्रोग्राम: 20,375 रुपये
  • बीकॉम प्रोग्राम: 21,275 रुपये

पोस्ट-ग्रेजुएट (PG) कोर्स

  • एमए : 18,920 रुपये
  • एमएससी : 18,920 रुपये

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के अन्य कोर्स

यह कॉलेज विभिन्न सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कराता है, जिनकी फीस लगभग 17,500 से 25,500 रुपये तक हो सकती है. वहीं, हॉस्टल फीस एक साल का 16,700 रुपये तक है.

कॉलेज परिसर में है खेल का मैदान

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली के धौला कुआं में बेनिटो जुआरेज रोड पर स्थित है. कॉलेज परिसर में एक बड़ा खेल का मैदान है और यह खेल सुविधाओं के लिए जाना जाता है.

इसी कॉलेज से पढ़ी हैं ये नामचीन हस्तियां

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, क्रिकेटर ऋषभ पंत, शिक्षाविद सोनम वांगचुक समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां से पढ़ाई की है. ऋषभ पंत ने इस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली है.

See also  डिप्टी CM साव के विभागों के लिए 14380 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित, सभी नगरीय निकाय में बनाए जाएंगे अटल चौक, जानें क्या-क्या की गईं घोषणाएं

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चाहिए एडमिशन? 8 जुलाई से करें कॉलेज और कोर्स का चयन

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL