
DTU में विदेशी छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (DTU) ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत DTU ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए विदेशी छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. DTU ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी में दाखिला के लिए विदेशी छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. DTU में विदेशी छात्रों को एफएनएस कोटा के तहत दाखिला मिलता है. एफएनएस कोटा के तहत कोई भी यूनिवर्सिटी आमताैर पर इंटरनेशनल छात्रों को दाखिला देती है.
विदेशी छात्र 8 जून तक कर सकते हैं आवेदन
DTU की तरफ से संचालित विभिन्न ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्सेस में दाखिला के लिए विदेशी छात्र 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए DTU ने अलग से लिंक तैयार किया है. विदेशी छात्र इस लिंंक https://saarthi.dtu.ac.in/admissions2025_26/international/sourceCode/index.php पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस तक पहुंच सकते हैं.
ये रहा पूरा दाखिला प्रोसेस
DTU की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी छात्र 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मानदंड पूरा करने वाले विदेशी छात्रों की छंटनी की जाएगी और 16 जनवरी को योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 25 जून को दाखिला के लिए सलेक्ट स्टूडेंट की पहली सूची जारी होगी. इस सूची के आधार पर विदेशी छात्र 7 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं. पहली सूची से दाखिला के बाद भी सीटों के खाली रहने पर 9 जुलाई को ये सूची प्रदर्शित की जाएगी. इसके बाद दूसरी सूची जारी होगी. दाखिला ले चुके छात्रों को 31 जुलाई और एक अगस्त को कैंपस में पहुंचना होगा.
DTU में विदेशी छात्रों के लिए 350 से अधिक सीटें
DTU में विदेशी छात्रों के लिए 350 से अधिक सीटें हैं. DTU की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेजुएशन स्तर पर विदेशी छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में बीटेक की 177, बी देस की 14, बीए इको की 22,
बीबीए की 22 सीटें हैं. जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर विदेशी छात्रों के लिए एमटेक की 50, एमएससी की 28, एमए इको की 7, एम देस की 9 और एमबीए की 24 सीटें उपलब्ध हैं.
दाखिला के लिए 60 पर्सेंटाइल जरूरी
DTU विदेशी छात्रों को दाखिला टॉफेल/आईईएलटीएस के आधार पर देता है. जिसते तहत पोस्ट ग्रेजुएसन स्तर पर दाखिला के लिए विदेशी छात्रों के टॉफेल /आईईएलटीएस में 60 पर्सेंटाइल से कम अंक नहीं होने चाहिए, जबकि ग्रेजुएसन स्तर पर दाखिला के लिए विदेशी छात्रों को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login