• Sun. Sep 8th, 2024

टिंडर पर राइट स्वैप, डेट पर बुलाया और थमा दिया लाखों का बिल… जान लें दिल्ली में ठगी का नया तरीका | Delhi Police busted fraud gang from online dating app tinder stwn

ByCreator

Jun 28, 2024    150843 views     Online Now 177

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने की पुलिस ने डेटिंग ऐप (टिंडर) के जरिये लोगों को ठगने वाली लड़की और ब्लैक मिरर कैफे के मालिक अक्षय को गिरफ्तार किया है. एक पीड़ित लड़के ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक महिला जिसका नाम वर्षा है, उससे उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. वर्षा ने युवक को मिलने के लिए विकास मार्ग पर स्थित ब्लैक मिरर कैफे पर बुलाया. जहां उन्होंने स्नैक्स, खाए और इसके बाद लड़की ने पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया और बिना बताये कैफे से चली गई.

लड़की के जाने के बाद कैफे मैनेजर ने 1 लाख 22 हजार रुपये का बिल पेश दिया. लड़के ने जब बिल ज्यादा होने की बात कही तो कैफे के लोगों ने लड़के से जबरदस्ती बिल भरने के लिए कहा और उसे वहीं बिठा लिया. लड़के ने डर की वजह से बिल की रकम ऑनलइन भर दी. इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ कितनी बड़ी ठगी हो गई है.

पीड़ित लड़के ने शकरपुर थाने की पुलिस से इस पूरे वाकए की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने ब्लैक मिरर कैफे के मालिक अक्षय को गिरफ्तार किया. अक्षय ने पुलिस की पूछताछ में बताया की टिंडर ऐप के जरिये वो लोगों से ठगी करते हैं. पुलिस ने अक्षय की निशानदेही पर महिला को कृष्णा नगर के कैफे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह मुंबई के एक लड़के के साथ कैफे मे बैठी थी. लड़की की पहचान वर्षा उर्फ अफसान परवीन उर्फ आयशा उर्फ नूर, और अक्षय पाहवा के रूप में हुई है.

See also  योजना में हुआ बड़ा बदलाव

आरोपी लड़की दिल्ली के कृष्णा नगर मे रहती है और टिंडर ऐप के जरिये भोले-भाले लड़कों को पहले फंसाती है और फिर ठगी को अंजाम देती है. पुलिस की पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया है कि उसके गिरोह में काफी लोग शामिल हैं. जो लोगो के साथ ठगी करते है. ठगी के पैसो में से 15% लड़की को मिलता है और 45% ऑर्गेनाइजर को मिलता है. बाकी 40% कैफे के मालिक को दिया जाता है. आरोपी महिला ने बताया की वह डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को ठगने के लिए कैफे ले जाती है और खाने-पीने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेती है. इनका ये काला कारोबार दिल्ली एनसीआर समेत मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी चल रहा है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL