• Tue. Jul 1st, 2025

बारिश का येलो अलर्ट पर एक बूंद भी नहीं… दिल्ली में गर्मी उमस से हाल बेहाल, जानें 5 राज्यों का मौसम | Delhi NCR rain Today weathe update today 31st July 2024 UP yellow alert

ByCreator

Jul 31, 2024    150876 views     Online Now 416
बारिश का येलो अलर्ट पर एक बूंद भी नहीं... दिल्ली में गर्मी-उमस से हाल बेहाल, जानें 5 राज्यों का मौसम

यूपी में कई जगह बारिश शुरू, आज दिल्ली में भी बारिश के आसार

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम विभाग पूर्वानुमान में फेल हो गया. मौसम विभाग ने मंगलवार से तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. दावा किया था कि दिन भर बादलों की आवाजाही रहेगी और तापमान भी कम होगा, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन ना केवल चटखदार धूप निकली, बल्कि आद्रता भी बढ़ कर 85 फीसदी पर पहुंच गई. इसी प्रकार न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर भी काफी कम हो गया. इसके चलते लोग दिन में तो गर्मी से बेहाल रहे ही, रात में भी चैन की नींद नहीं सो पाए.

अब मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दावा किया है कि इन तीन दिनों में दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद गरज के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.

बारिश के बाद भी आज नहीं मिलेगी राहत

भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकता है. उम्मीद है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूतनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी दावा है कि बुधवार को आद्रता 65 फीसदी से अधिक होने की वजह से लोगों को चिपचिपी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली. हालांकि लगातार बारिश का दौर जारी रहने से गुरुवार से उमस में भी कमी आएगी.

See also  Kalki के राज में Kill का सांसे लेना हुआ मुश्किल, राघव जुयाल की फिल्म ने पहले वीकेंड कितना कमाया? | kill film box office collection day 3 raghav juyal acting overshadowed by prabhas amitabh kalki 2898 ad

ये भी पढ़ें

12 साल में पहली बार जुलाई में इतनी गर्मी

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूतनतम 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 सालों में पहली बार जुलाई माह में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे पहले जुलाई माह में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक दर्ज हो चुका है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य भारत के में मानसून की अक्षीय रेखा अब तक सक्रिय थी, यह गंगा के मैदानी भाग की ओर बढ़ रही है.

यूपी में कई जगहर बारिश शुरू

इसके चलते मध्य भारत को अब बाढ़ और बारिश जैसे हालात से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं अब दिल्ली से लेकर हरियाणा-पंजाब तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर, फैजाबाद, आजमगढ़ आदि जिलों में बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई. इसी प्रकार बलिया, गाजीपुर, मऊ में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है. उधर, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL