
स्कूलों को मिल रही बम की धमकी
दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शुक्रवार को 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकियां मिली है. बेंगलुरु के कम से कम 40 स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं. वहीं, दिल्ली में भी लगभग 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद बेंगलुरु के सभी स्कूलों में तलाशी दल और जांच शुरू कर दी गई है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह, सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी स्थित द सॉवरेन स्कूल समेत लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां दी गईं.
बेंगलुरु के स्कूलों को मिली बम की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी समेत कई इलाकों के प्राइवेट स्कूल बम की धमकी वाले संदेशों के निशाने पर थे. बेंगलुरु शहर पुलिस ने अलर्ट मिलने पर स्कूलों में कई टीमें तैनात की हैं.
मेल के जरिए दी धमकी
‘स्कूल के अंदर बम’ लिखा ईमेल roadkill [email protected] से कई संस्थानों को भेजा गया था. बम की धमकी वाले मेल में आगे दावा किया गया था कि स्कूलों में टीएनटी छिपाया गया है. साथ ही हिंसक तरीके से बताया गया था कि छात्रों के साथ क्या होगा.
मुंबई के स्कूलों को मिली बम की धमकी
दिल्ली और बेंगलुरु के साथ ही मुंबई के स्कूल को भी धमकी मिली है. मुंबई के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले महीने भर में 1 दर्जन से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कांदिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को बम की धमकी मिली है. हालांकि, जांच में कुछ नहीं मिला है.
मुंबई के कांदिवली इलाके स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सिर्फ यही नहीं, दो अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. सभी धमकियां ईमेल के माध्यम से भेजी गई थीं. धमकी मिलते ही कांदिवली पुलिस और बम शोध पथक मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी धमकी करार दिया है, हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन धमकी भरे ईमेल्स के पीछे कौन है और इनका मकसद क्या था.
एक हफ्ते में 100 स्कूलों को मिली धमकी
शुक्रवार को बम धमकियों के साथ, भारत भर के लगभग 100 स्कूलों को धमकी भरे संदेश मिले हैं. इनमें से 60 स्कूल दिल्ली के हैं. पिछले हफ्ते, दिल्ली भर के 60 स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं. ये धमकियां, जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया, एन्क्रिप्टेड नेटवर्क और वीपीएन से भेजी गई थीं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, डार्क वेब पर किसी को ट्रैक करना शीशों से भरे कमरे में परछाईं का पीछा करने जैसा है. जैसे ही आपको लगता है कि आपको कोई सुराग मिल गया है, वह गुमनामी की एक और परत के पीछे गायब हो जाता है.
दिल्ली के स्कूलों में लगातार आ रही यह धमकियां बच्चों, टीचर्स और पेरेंट्स के बीच बैचेनी और दहशत फैला रही है. इसको लेकर जांच चल रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login