• Tue. Apr 1st, 2025

ठगी का नया तरीका! दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया सरेआम SCAM, निकलवाए पैसे और हो गई रफूचक्कर

ByCreator

Mar 29, 2025    150821 views     Online Now 393
ठगी का नया तरीका! दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया सरेआम SCAM, निकलवाए पैसे और हो गई रफूचक्कर

दिल्ली मेट्रो में ऐसे हो रहा है स्कैम Image Credit source: Instagram

अब समय ऐसा आ चुका है कि चोर लुटेरे और स्कैमर इतने तेज हो गए है कि वो अब लोगों की भावनाओं से खेलकर उनके साथ स्कैम कर रहे हैं. ये लोगों के बीच इतनी परफेक्ट स्टोरी बनाकर पेश करते हैं कि सामने वाले को बिल्कुल भी शक नहीं होता है और सामने वाला आदमी खुद ब खुद फंस जाता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक शख्स ने बताया कि कैसे एक मासूम सी दिखने वाली लड़की ने उसे लूट लिया. ये कहानी जब लोगों के बीच वायरल हुई तो लोगों ने कहा कि अब समय नहीं है कि किसी मदद करने का!

मेट्रो आज के समय में एक ऐसा साधन बन चुका है, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है और अब देखा जाए तो ये जगह स्कैमर्स की फेवरेट बन गई है. जहां लोग आराम से किसी को भी बेवकूफ बनाकर उनके साथ स्कैम कर रहे हैं. अब सामने आई इस कहानी को ही देख लीजिए जहां एक शख्स ने बताया कि कैसे एक 20 साल की लड़की ने उसे बेवकूफ बनाया और उससे कश्मीरी गेट मेट्रो पर पैसे एठ लिए. ये कहानी जब इंटरनेट की दुनिया में आई तो लोगों के बीच फौरन ही वायरल हो गई और लोग इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन देने लगे.

यहां देखिए पोस्ट

Got scammed in Delhi Metro
byu/Proper-Elderberry-58 indelhiuniversity

शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर था. इसी दौरान अचानक मेरे पास एक पास 20 साल की एक महिला आई और उसने कहा कि मेरा पर्स खो गया है और मुझे 700 रुपये चाहिए. जिससे मैं अपने घर तक जा सकूं. उसने मुझे ये कहा कि इतने पैसों की जरूरत मुझे इसलिए पड़ रही है क्योंकि मुझे राजीव चौक से मानेसर जाने के लिए टैक्सी पकड़नी है. हालांकि इसको लेकर जब मैंने कहा कि आप मुझे अपना नंबर दीजिए. जिससे मैं ये जान सकूं कि मेरे साथ कहीं कोई स्कैम तो नहीं हुआ तो उस पर लड़की ने कहा कि मेरे पति की सोच बहुत छोटी है. जिस कारण मैं आपसे अपने नंबर को शेयर नहीं कर सकती हूं.

See also  यूपी भाग्य लक्ष्मी में मिलते है 2 लाख , ऐसे ले

लड़की ने महंगा आइफोन और कपड़े भी पहन रखे थे. इसके साथ ही उसने लिखा कि मैं एक ऐसा आदमी हूं जो हमेशा भावनाओं में बहने के बजाय गंभीरता से सोचने की कोशिश करता है, लेकिन उसने जब मुझसे कहा कि प्लीज मुझ पर भरोसा करो मैं आपके पैसे शाम तक लौटा दूंगा. लड़की की इन्हीं बातों में मैं आ गया और मैंने उसकी मदद कर दी. हालांकि आजतक ये पैसे मेरे पास वापस नहीं आए और मैं समझ गया कि मेरे साथ स्कैम हुआ है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL