दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूलImage Credit source: getty images
दिल्ली में तेज बारिश की वजह से आज 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी की. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम हुई भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.
दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई. दिल्ली में बुधवार को एक घंटे एक घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया.
In light of very heavy rainfall today evening and forecast of heavy rainfall tomorrow, all schools – government and private – will remain closed tomorrow, 1st August
— Atishi (@AtishiAAP) July 31, 2024
हवाई यातायात भी हुआ प्रभावित
तेज बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों की लैंडिंग बदलकर दूसरे हवाई अड्डों पर कराई गई. इनमें से आठ उड़ानों को जयपुर और दो को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतारा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर के मानक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी; दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी; और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.बारिश की वजह से लुटियंस दिल्ली और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात की स्थिति खास तौर पर अव्यवस्थित दिखी. बारिश की वजह से कनॉट प्लेस में कई शोरूम और रेस्तरां में पानी घुस गया. बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण यातायात पुलिस ने परामर्श जारी कर यात्रियों से कुछ सड़कों से बचने के लिए कहा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login