Delhi Najafgarh Double Murder Case: दिल्ली के नजफगढ़ हत्याकांड के चश्मदीद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बवाना की वारदात को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि शुक्रवार शाम नजफगढ़ की सड़कों पर एक और सनसनीखेज शूटआउट ने राजधानी को दहला दिया। 2024 में हुए नजफगढ़ दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद नीरज तेहलान को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
राहुल गांधी ने पटना को बताया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर दिया पहला रिएक्शन
दरअसल दिचाऊं पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कार को रोक कर 33 वर्षीय युवक नीरज तेहलान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।

‘दुनिया का सबसे महंगा आम’ हरियाणा पहुंचा, कीमत- ₹70 हजार/Kg, दावा- इसे खाने से कैंसर की ग्रोथ रुकती है
वहीं गोलीबारी की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने नीरज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्राजील में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की धूम, BRICS समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा…,’ गाने पर हुआ ग्रैंड ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, नीरज नंगली सकरावती का रहने वाला था। वर्ष 2024 में नजफगढ़ के एक चर्चित सैलून दोहरे हत्याकांड का प्रमुख गवाह था। पुलिस को शक है कि इसी गवाही को रोकने के लिए उसे मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
‘भईया! सांस फूल रही कुछ करो…और छूट गई सांस की डोर’, करोल बाग अग्निकांड में जान गंवाने वाले छात्र ने भाई को किया था आखिरी मैसेज
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात के तरीके और निशाने की सटीकता को देखते हुए पुलिस को इसमें किसी शातिर गिरोह के शामिल होने का संदेह है। बीते कुछ दिनों में गैंगवार की घटनाओं ने एक बार फिर दिल्ली के शांत होते माहौल में डर और असुरक्षा की लहर दौड़ा दी है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी है।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X