
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. रेखा गुप्ता सरकार की ओर से 25 मार्च को पहला बजट पेश किया जाएगा. इसी बीच आम आदमी पार्टी बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में महिला सम्मान राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार का 5 दिवसीय बजट सत्र 25 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा. मामले से अवगत अधिकारियों के अनुसार, पहले दिन 2024 के लिए दिल्ली परिवहन निगम पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश होने की संभावना है.
शुरू हो रहा है बजट सत्र
सरकार ने किसानों और व्यापारियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है, जिनसे बजट में शामिल करने के लिए सुझाव मांगे गए थे. सदन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी और उसके बाद स्पेशल मेंशन (नियम-280) होगा, जिसके तहत विधायक सभापति की इजाजत से अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित और आम तौर पर दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मामले उठाएंगे.
बजट में क्या-क्या होगा शामिल
इसी के बाद मंगलवार यानी 25 मार्च को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जोकि राज्य की वित्त मंत्री भी हैं वो बजट पेश करेंगी. पार्टी ने बजट का नाम विकसित बजट रखा है. दिल्ली के बजट 2025-26 में
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के प्रावधानों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. इस बजट में बीजेपी की महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला समृद्धि योजना जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2,500 सहायता देने का वादा किया गया है के भी शामिल होने की उम्मीद है.
बजट प्रस्तुति के बाद, वित्तीय आवंटन और नीति पहलों का विश्लेषण करने के लिए 26 मार्च (बुधवार) को एक चर्चा होगी. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को प्रस्तावित बजट पर विचार-और मतदान करेगी. सत्र 28 मार्च तक चलने वाला है.
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, बजट सत्र विधायी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण समय होता है, जिसके दौरान प्रमुख वित्तीय और नीतिगत मामलों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा. सत्र अस्थायी रूप से 24 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाला है, अगर जरूरी हुआ तो विस्तार का भी प्रावधान है.
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
सीएम रेखा गुप्ता ने बजट को लेकर कहा, हमें ईमेल पर 3,303 सुझाव और 6,982 व्हाट्सएप मैसेज मिले. हमने उन सभी सुझावों पर सावधानीपूर्वक विचार किया है. सीएम ने आगे कहा, हमने पानी और बिजली के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण जैसी आम आदमी की सभी जरूरतों पर ध्यान दिया है. यह बजट जल जमाव की चिंताओं के समाधान, यमुना नदी की सफाई, वायु प्रदूषण से निपटने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के विजन को पूरा करता है.
AAP करेगी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी इस समय बीजेपी की महिलाओं के लिए शुरू की गई 2500 की योजना को लेकर लगातार पार्टी को घेर रही है. इसी बीच अभी हाल ही में पूर्व सीएम आतिशी ने इस योजना की किस्त महिलाओं को न मिलने को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए थे और विरोध किया था. साथ ही आतिशी ने कहा था एक भी पैसा नहीं आया यह एक जुमला था. इसी के बाद अब आम आदमी पार्टी सत्र के दौरान भी बीजेपी की इस योजना को लेकर प्रदर्शन कर सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login