
सांकेतिक तस्वीर
क्या आप भी बारापुला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं और इस रास्ते का ऑफिस जाने, बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने या और भी किसी तरह के जरूरी काम की तरफ जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है. दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कामों पर तेजी से ध्यान दिया जा रहा है. इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया है.
बारापुला फ्लाईओवर पर महारानी बाग इंटरचेंज के नजदीक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. इस निर्माण कार्य के चलते बारापुला रोड को बंद किया गया है. यह फ्लाईओवर 24 अप्रैल तक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा.
क्यों किया गया बंद
इस रूट को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद किया गया है, इस दौरान निर्माण से संबंधित मशीनरी और संसाधन की आवाजाही होगी. इससे यातायात में बाधा पैदा हो सकती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाजनक सफर को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट अपनाने की अपील की है. रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के समय के बीच का पीरियड इसीलिए चुना गया है कि कॉरिडोर भी तैयार किया जा सके और दिन भर रूट पर यातायात किसी भी तरह से बाधित न हो. रात को होने वाली आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बताए गए हैं.
किन मार्ग का करें इस्तेमाल
आइटीओ, एनएच-24 व एनएच-9, सराय काले खां और डीएनडी से महारानी बाग, सनडायल और सिद्धार्थ एक्सटेंशन होते हुए लाला लाजपर राय मार्ग और एम्स जाने वाले यात्री रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, एम्स, आईएनए और लोधी रोड से अक्षरधाम, ग्रेटर नोएडा और डीएनडी की तरफ जाने वाले यात्री रिंग रोड और लाला लाजपर राय मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यात्रियों को सलाह
यात्रियों को सलाह दी गई है कि ISBT सराय काले खां, डीएनडी, एम्स की तरफ जाने वाले यात्री पर्याप्त समय लेकर ही घर से निकलें. साथ ही गाड़ियों की पार्किंग सिर्फ पार्किंग एरिया में ही करें वरना गाड़ियों को खींचकर ले जाया जा सकता है. ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करने की ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login