• Wed. Jul 2nd, 2025

‘कौन वतन का वफादार ये तय…’, ताहिर हुसैन को एंटीनेशनिलस्ट बोलने वालों पर भड़के ओवैसी, कहा- अब हम खामोश नहीं बैठ सकते

ByCreator

Jan 29, 2025    150851 views     Online Now 351

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन भी चुनावी मैदान में है. चुनाव के मद्देनजर MIMIM चीफ ओवैसी ने मंगलवार शाम मुस्तफाबाद विधानसभा प्रत्याशी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा, “ये (बीजेपी) तय करते हैं कि कौन वतन का वफादार है और कौन वतन से कम मोहब्बत करता है कौन नेशनलिस्ट है कौन एंटी नेशनल है कौन करप्ट है कौन सेकुलर है या कम्युनल है” ओवैसी ने मुस्तफा बाद के जनता से अपील की कि वो 5 फरवरी को वोट की ताकत दिखाएं.

हरियाणा के CM ने आतिशी का चैंलेज किया पूरा: दिल्ली के पल्ला गांव पहुंचकर ‘यमुना’ का पीया ‘पानी’, असम के मुख्यमंत्री और पवन खेड़ा ने कही ये बात

इस दौरान ओवैसी ने आगे कहा, ‘ मैं आपसे कह रहा हूं कि आप जानते हैं कि बीजेपी की मरकज ए हुकूमत है. नरेंद्र मोदी, वजीर ए आज़म हैं. मुझे आकर नौजवान और हमारी मां और बहने कहती हैं कि ये कैसा राज है कि जहां पर जुल्म और जबरदस्ती की जाती है. जहां पर एक ही समुदाय को निशाना बनाया जाता है, यह कैसा राज है ”.

ये ढोंग…’, अरविंद केजरीवाल का हरियाणा के CM पर आरोप, बोले- यमुना का पानी पिया और वहीं थूक दिया

अब हम खामोश नहीं बैठ सकते- AIMIM अध्यक्ष

सांसद ओवैसी ने आगे कहा, हम खामोश नहीं बैठ सकते. ”5 तारीख के दिन आपको यह तय करना है कि आप अगर फिरौन को हराना चाहते हैं तो आपको मूसा बनना पड़ेगा, आप अगर वक्त के यजिदों को शिकस्त देना चाहते हैं तो आपको हक के लंबरदार बनकर सच्चाई का साथ देना पड़ेगा.

See also  Aaj Ka Panchang: भोलेनाथ का दिन आज, राहूकाल का सही समय देखकर शुरू करें अपनी यात्रा

दिल्ली चुनाव के बीच बड़ी कार्रवाई: स्टेशन पर बैग से मिले लाखों रुपये, पंजाब से दिल्ली आया था शख्स, पूछताछ जारी…

जनसभा के दौरान उन्होंने अंत में कहा कि हम मांग करते हैं ”कोई अगर यह कहेगा कि ताहिर हुसैन कम्युनल है तो हम उनको 5 तारीख को बताएंगे की ताहिर हुसैन कम्युनल नहीं है. हमें अपनी वोट की ताकत से यह बताना पड़ेगा इन तमाम लोगों को कि तुम जो तय करोगे, हम उसको नहीं मानेंगे. तुम अगर एंटी नेशनल बोलेंगे तो हम नेशनलिस्ट बोलेंगे. तुम अगर हमको गाली दोगे तो हम समझेंगे कि हां यही तारीफ के काबिल है. तुम हमारे मुकद्दर के फैसले नहीं कर सकते

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL