• Mon. Dec 30th, 2024

बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन से

ByCreator

Jun 20, 2023    150831 views     Online Now 318

11 people died due to lightning in Jharkhand amid heavy rain: झारखंड में 24 घंटे पहले पहुंचे मानसून के बादलों ने मंगलवार को रांची समेत राज्य के 24 में से 15 जिलों में झमाझम बारिश की है. मानसूनी बारिश के अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने की कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई है. जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गुमला जिले में तीन, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के गुरगुरचुआन गांव में बिजली गिरने से एक साथ 14 लोग घायल हो गये.

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, चतरा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, चाईबासा, गोड्डा, कोडरमा, सिमडेगा और दुमका जिलों में 23 जून तक हल्की से मध्यम गर्जना और बिजली गिरने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में राज्य के दुमका जिले के मसनजोर में सबसे ज्यादा 73 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बताया गया है कि इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 21 जून से 23 जून तक प्रदेश के सभी स्थानों पर मानसूनी बारिश की संभावना जताई गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

See also  Ration Card Village Wise - List : लो आ गयी Ration Card की नयी सूची

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL