
Patanjali Dant Kanti बन गया करोड़ों का ब्रांड
दांतों की सफाई से लेकर कई तरह की छोटी मोटी समस्याओं के लिए हम टूथपेस्ट का ही सहारा लेते हैं. इन दिनों बाजार में कई कंपनियों के टूथपेस्ट उपलब्ध हैं. कुछ दावा करते हैं कि वह दातों की सेहत के लिए सबसे बेहतर हैं, लेकिन अब बीते कुछ सालों से पतंजलि का दंत कांति टूथपेस्ट लोगों की पसंद बना हुआ है. आयुर्वेद के गुण और बिना किसी साइड इफेक्ट के चलते अब काफी लोग इसको यूज कर रहे हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मल्टी डिस्प्ले एजूकेशन रिसर्च में इस बाबत एक स्टडी भी प्रकाशित हुई है, जिसमें बताया गया है कि दंत कांति अन्य टूथपेस्ट से ज्यादा बेहतर है और इसकी डिमांड भी लोगों में बढ़ रही है.
पतंजलि का दंत कांति दातों की सेहत को अच्छा रखने के लिए सबसे बेहतर है. यह दांतों की कई तरह की छोटी मोटी बीमारियों को भी आसानी से दूर करता है. अगर आप दांतों को अच्छा रखना चाहते हैं तो इसका यूज करना चाहिए. दंत कांति से मुंह से बदबू आना, दांतों में पायरिया. दांतों का कमजोर होना और दांतों का पीलापन, इनके इलाज का दावा भी किया जाता है. खास बात यह है कि दंत कांति टूथपेस्ट आयुर्वेद के सिद्धातों के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है. दंत कांति को टक्कर देने के मल्टी नेशनल कंपनियों को भी आयुर्वेदिक टूथपेस्ट बाजार में उतारने पड़े.
पतंजलि के शोध में किया गया दावा
शोध में दावा किया गया है कि दंत कांति टूथपेस्ट अन्य टूथपेस्ट के मुकाबले अधिक बिक्री वाला है. कई जगह जहां यह उपलब्ध नहीं है, वहां रहने वाले दूर से इसे खरीदकर लाते हैं. शोध में दावा किया गया कि दंत कांति की बिक्री में कई करोड़ का इजाफा हुआ है. अन्य टूथपेस्ट के मुकाबले लोग दंत कांति को लेना पसंद करते हैं. इसका प्रमुख कारण इसका पूरी तरह से आयुर्वेदिक होना और स्वदेशी होना है. दंत कांति टूथपेस्ट में नीम, लौंग, बबूल, पुदीना जैसी प्राकृतिक सामग्री शामिल की गई हैं. यह दांतों की सुरक्षा और सौंदर्य दोनों के लिए प्रभावी है.
दंत कांति के अच्छे फायदों के कारण बाजार में इसकी हिस्सेदारी भी बढ़ रही है. इसकी बाजार में हिस्सेदारी 11% है, और यह अपने आयुर्वेदिक सामग्री के कारण अन्य बड़े ब्रांडों को पीछे छोड़ रहा है.
इसलिए बढ़ रही दंत कांति की डिमांड
41% उपभोक्ता आयुर्वेदिक सामग्री के कारण दंत कांति का उपयोग करते हैं. 89% उपभोक्ता पतंजलि के प्रति ब्रांड निष्ठा रखते हैं. दंत कांति जीवाणु से लड़ने और मजबूत दांत के लिए अन्य कंपनियों के टूथपेस्ट से अधिक बेहतर है इसलिए लोग इसका यूज कर रहे हैं. 32% ग्राहक अपने निर्णय पर खरीदते हैं, जबकि 26% का खरीद निर्णय माता-पिता से प्रभावित होना है. दंत कांति से दातों में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं आता है. इससे अब लोगों में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login