24 March 2025, Somvar Ka Rashifal: मिथुन राशि वाले अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार करें. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. बहुराष्ट्रीय बहुराष्ट्र कंपनियों में कार्यरत लोगों का विदेश से बुलावा आ सकता है. कन्या राशि वालों की नौकरी में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. आज दिन अधिक सकारात्मक रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बाद में अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूरा न होने तक उसे सार्वजनिक न करें. धनु राशि वालों को नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता मिलेगी. व्यापारिक योजनाओं को गुप्त रूप से अमल में लाएं. किसी विरोधी अथवा गुप्त शत्रु को न बताएं. अन्यथा आपकी व्यापारिक योजना बाधित हो सकती है.
मेष (Aries)
आज दिन की शुरुआत बेहद भागदौड़ भरी होगी. कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते-बनते बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आप अपने चरित्र को पवित्र बनाए रखें. आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. घूम फिर कर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. चोरी, लूट, डकैती, भ्रष्टाचार, मिलावट आदि के कार्य में लगे लोगों को बुरे कार्य से बचना चाहिए. अन्यथा आप पर कोई बड़ा भारी संकट आ सकता है. आप बुरीआदतों को छोड़ दें. ईमानदारी से कार्य करें. राजनीति में कोई लाभ का पद प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन का अभाव खटकता रहेगा. व्यापार में अत्यधिक भाग दौड़ और कठिन परिश्रम के बावजूद आपको अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न न रहेगा. आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी. घर अथवा व्यापारिक स्थल पर अनावश्यक धन अधिक व्यय होने लगेगा. फिजूल खर्ची को लेकर परिवार में क्लेश उत्पन्न हो सकता हैं. आर्थिक लेनदेन में कटु शब्दों का प्रयोग न करें. अन्यथा धन मिलते मिलते रह जाएगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधी में व्यक्तिगत इच्छाओं को अथवा भावनाओं को दूसरों के ऊपर थोपने का प्रयास न करें और अपनी अत्यधिक भोग वृत्ति को भी छोड़े. अन्यथा प्रेम संबंध में तनाव के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. दांपत्य जीवन में शक एवं संदेह को करने से बचें. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति-पत्नी आपस में झगड़ने से बचे. अन्यथा आप दोनों में झगड़े का लाभ तीसरा व्यक्ति उठा सकता है. प्रेम संबंधों का प्रभाव परिवार पर पड़ सकता.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग का भय एवं भ्रम दूर होगा. बुरे सपने आ सकते हैं. नींद नहीं आने से पूरी रात सो नहीं पाएंगे. आप अत्यधिक परेशान ना हो और अत्यधिक नकारात्मक ना सोचे. आपको कोई गंभीर रोग नहीं है. भूत प्रेत बाधा होने की आशंका निर्मूल सिद्ध होगी.
उपाय :- आज परस्त्री गमन से बचे. अन्यथा संतान को कष्ट होगा.
वृषभ (Taurus)
आज दिन के पूर्वाद्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध में अधिकांश लाभ एवं उन्नति कारक समय रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता मिलने के योग हैं. विरोधियों के साथ सतर्कता पूर्वक व्यवहार करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. अपने व्यवहार को लचीला बनाने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होगी. अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार करें. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. बहुराष्ट्रीय बहुराष्ट्र कंपनीयों में कार्यरत लोगों का विदेश से बुलावा आ सकता है. विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु घर से दूर जाना पड़ेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आय के साथ व्यय भी अधिक होने की संभावना रहेगी. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है. शीघ्र कोई बड़ा निर्णय ना लें. माता से आर्थिक मदद मिलेगी. किसी पुराने ऋण को चुकाने में सफल होंगे. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर सोच विचार कर धन खर्च करें.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंध में एक दूसरे पर अत्यधिक भरोसा करने का प्रयास करें. तर्क वितर्क से बचे. दांपत्य जीवन में परिवार के लिए अधिक समय निकाले अन्यथा कलह बढ़ सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. जो बोले सोच समझ कर बोले. मन में वैराग्य की भावना उत्पन्न हो सकती है. सगे भाई बहनों के साथ मतभेद उभर सकते हैं. जिसका प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है. मन में दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य प्रति पूर्ण सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ का आपको स्वस्थ प्रतिकूल असर पड़ सकता है. मधुमेह संबंधी, जैसी गंभीर रोग से पीड़ित लोग अपना विशेष ख्याल रखें. मौसमी रोग बुखार ,खांसी ,पेट दर्द आदि के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और अपना इलाज कराएं.
उपाय :- शिवलिंग का जल अथवा दूध से अभिषेक करें.
मिथुन (Gemini)
आज महत्व्पूर्ण कार्य में बाधाएं आएंगी. लेकिन कुछ प्रयास करने पर परिस्थिति अनुकूल होने लगेंगी. जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पहले से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा न होने दे. अपने वरिष्ठ व घनिष्ठ सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. अपनी कर्मियों को दूसरों के समक्ष उजागर न होने दें. निजी व्यवसाय के क्षेत्र में सामान्य लाभ होने की संभावना रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति लाभ होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचे. अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
संपत्ति संबंधी विवाद को यथाशीघ्र निपटने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. इष्टमित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंधी कार्य में सहयोग प्राप्त होगा. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन के लेनदेन सावधानी आवश्यक है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. सकारात्मक सोच रखें. रिश्ते में अधिक मधुरता आएगी. संदेह हासपद स्थिति से बचे. दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद उभर सकते हैं. एक दूसरे की भावनाओं को समझने का कोशिश करें. पति पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं को हल्के में ना लें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ अत्यधिक होने के कारण शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है. खाने पीने की वस्तुओं में परहेज करें. गले तथा कान से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधान रहें. विशेषतः अत्यंत क्रोध से बचे. नकारात्मक चिंतन से बचें. संयमित जीवन शैली का पालन करें. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को इलाज हेतु इधर से उधर भटकना पड़ेगा. नियमित योग, व्यायाम करते रहें.
उपाय :- आज अंधे व्यक्ति की सेवा करें. नंगे पांव मंदिर जाएं.
कर्क (Cancer)
आज कुछ विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. किसी अन्य को कार्य न दें. स्वयं ही कार्य करें. राजनीति में कोई उच्च पदस्थ व्यक्ति सहयोगी सिद्ध होगा. किसी पुराने मुकदमे से आपको मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन संबंधी बाधाओं से छुट्टी मिलेगी. नौकरी में अपने अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. भूमि, भवन के क्रय विक्रय में लगे लोगों को यकायक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आपकी आर्थिक स्थिति पर अधिक खर्च होने की अधिक संभावना है. धन लेनदेन को लेकर परिवार में प्रियजन से वाक युद्ध हो सकता है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. न काफी सिद्ध होंगे. किसी वरिष्ठ परिजन से कीमती उपहार अथवा धन मिल सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. मांगलिक कार्य अपने सामर्थ्य के अनुसार के धन खर्च करें.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा. अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है. दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा. संतान पक्ष से कोई समाचार मिलेगा. जिससे आपको बेहद खुशी होगी. मित्रों संग पर्यटक स्थल का लुफ्त उठाएंगे. परिवार में नए सदस्य का आगमन होने से खुशियों का संचार होगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रियजनों एवं मित्रों की मौजूदगी से मानसिक सुकून और राहत मिलेगी. जिससे आपके शारीरिक स्वास्थ्य सकारात्मक असर पड़ेगा. पूर्व से चले आ रहे हृदय रोग ,रक्त विकार, मधुमेह ,अस्थमा रोग से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी. किसी रोग के निदान हेतु ऑपरेशन आदि होने की संभावना है. लेकिन आपका ऑपरेशन सफल होगा. आप पौष्टिक भोजन लें. और नियमित योग, व्यायाम करते रहे.
उपाय :- आज हनुमान जी पर केसर का तिलक लगाए. पीला रुमाल अपने पास रखें.
सिंह (Leo)
आज पारिवारिक दायित्व का भार बढ़ सकता है. सगे संबंधियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. विवाद आदि की संभावना रहेगी. वाणी पर संयम रखें. जो कुछ बोले सोच विचार कर बोले. जब तक कार्य न बन जाए उसका चर्चा किसी और से नहीं करें. कार्यक्षेत्र में कार्य भार अधिक बढ़ सकता है. आय के साथ व्यय भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में किसी साथी झूठा आरोप लगाकर नौकरी से निकलवा सकता है. बेरोजगार को निराशा हाथ लग सकती है. लेकिन वह निराश न हो. नए जोश एवं उमंग के साथ अपना प्रयास जारी रखें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज जमा पूंजी धन का दुरुपयोग करने की वजह सदुपयोग करें. ताकि भविष्य में समय सुखमय रहें. भूमि के क्रय विक्रय की स्थिति शुभ नहीं रहेगी. इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय लें. प्रेम संबंधों में धन अत्यधिक व्यय हो सकता है. उद्योग धंधे में कठिन परिश्रम के बाद भी लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
पूजा आराधना में मन कम लगेगा. मन में नकारात्मक विचार अधिक रहेंगे. सकारात्मक विचारों से बचने के लिए अपने इष्ट की मन लगाकर आराधना करें. प्रेम संबंधों में भ्रम एवं भय को न आने दे. अन्यथा आपको पछताना पड़ेगा. किसी वरिष्ठ प्रियजन का भूल से भी तिरस्कार न करें. अन्यथा उनकी आत्मा को ठीक पहुंचेगी.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरते. पेट एवं हड्डियों से ग्रसित रोगों के प्रति विशेष सावधानी बरतें. गुप्त रोग से पीड़ित है तो उसको हल्के में न लें. तुरंत उसका उपचार कराएं. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा, पाठ,योग,ध्यान, प्राणायाम आदि के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.
उपाय :- उगते हुए चंद्रमा को प्रणाम करें और अपनी माता के चरण स्पर्श करें.
कन्या (Virgo)
आज व्यापार में भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके साहस और पराक्रम को देखकर विरोधी भी सन्न रह जाएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. आज दिन अधिक सकारात्मक रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बाद में अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूरा न होने तक उसे सार्वजनिक न करें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. सहकर्मियों की ओर से सहयोग मिलेगा. निजी व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपनी नवीन कार्य योजनाओं से लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक मामलों में चली आ रही परेशानियां कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होने के योग बनेंगे. मकान ,वाहन खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में मित्रों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. प्रेम संबंध में धन एवं उपहारों का लाभ होगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पिता से आर्थिक मदद लेने के प्रयास सफल होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ पैकेज बढ़ने का समाचार मिलेगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में सतर्कता बरतें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. किसी समस्या का गंभीरता पूर्वक समाधान करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य पाकर अभिभूत हो जाएंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के प्रति जागरूक रहे. विशेष रूप से पेट संबंधी, मधुमेह से संबंधित सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें. परिवार में किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. यदि किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तो अपनी दवाई समय से ले और परहेज करें. सकारात्मक रहे. नियमित योग करते रहे.
उपाय :- प्रातः उठते ही चीटियों को चीनी शक्कर सूखी मेवा मिलाकर डालें.
तुला (Libra)
आज अपने महत्वपूर्ण कार्य के बारे में विरोधी पक्ष को न बताएं. वह आपकी योजनाओं में बाधा डाल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सहयोगी जनों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से अपने मन को कार्यों में व्यस्त रखने की कोशिश करें. राजनीति में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. विदेश यात्रा पर जाने की अभिलाषा पूरी होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बहुत ज्यादा नकारात्मक होने से बचना होगा. व्यापार में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज ससुराल पक्ष से धन एवं उपहार मिल सकते हैं. किसी कीमती वस्तु के चोरी होने अथवा गुम होने के योग हैं. अतः सजग और सावधान रहें. आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. धन संचय करने में परेशानी होगी. कर्ज लेने में अधिक सावधानी बरते. नवीन संपत्ति खरीदने के लिए समय स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. संपत्ति के विक्रय के लिए आज का दिन सकारात्मक नहीं रहेगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज संतान पक्ष से कुछ तनाव मिल सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है .प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. संदेह वाली स्थिति से बचें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य घरेलू समस्याओं को लेकर आपसी मतभेद उभरेंगे. अतः वाद विवाद से बचें. किसी पुराने मित्र का सपरिवार आपके घर आगमन हो सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. राजनीति में भावनाओं की अपेक्षा बुद्धि से काम ले.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से विशेष परेशानी नहीं होगी. मानसिक रूप से तनाव जैसी परिस्थितियों से बचें. यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से सावधान रहें. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को अज्ञात भय सताता रहेगा. मन में नकारात्मक विचार आते रहेंगे. आपके अस्वस्थ होने की स्थिति में परिजनों का सहयोग और सानिध्य मिलेगा.
उपाय :- आज स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक करें. और शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य जब तक पूरा न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ उलझन में न पड़े. व्यवसाय में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थित सुधरेगी. उच्च करियर को उच्च मुकाम देने के कई उम्दा अवसर प्राप्त होंगे. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक मामलों में समझौता वाली नीति से परहेज करें. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक जनों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्य के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. भूमि के क्रय विक्रय से धन एवं उपहार मिलेंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज अंतरंग संबंधों में मतभेद हो सकते हैं. आपसी तालमेल से समस्याएं सुलझेंगी. प्रेम संबंधों में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने धैर्य को बनाए रखें. परिवार में दांपत्य जीवन में सुख सहयोग में कमी का आभास होगा. एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या रहेगी. शरीर में थकान, ज्वर, जुकाम आदि की शिकायत हो सकती है. अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखें. पेट से संबंधित गले से संबंधित लोगों के प्रति सावधानी बनाए रखें. यदि पहले की पीड़ा है तो उन्हें दूर करने में कामयाब होंगे.
उपाय :- आज गरीबों को उपयोगी वस्तु दान करें.
धनु (Sagittarius)
नया व्यापार शुरू कर शुरू करना लाभदायक रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. किसी प्रियजन के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नवनिर्माण संबंधी कार्य में प्रगति होगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता मिलेगी. व्यापारिक योजनाओं को गुप्त रूप से अमल में लाएं. किसी विरोधी अथवा गुप्त शत्रु को न बताएं. अन्यथा आपकी व्यापारिक योजना बाधित हो सकती है. आध्यात्मिक क्षेत्र में किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन के लेनदेन में सावधानी अवश्य बरतें. अन्यथा लाभ से वंचित हो सकते हैं. व्यापार में मित्रों, परिजनों से विशेष सहयोग और सानिध्य मिलने से आय अच्छी होने के संकेत मिलेंगे. सम्मान भी मिलेगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की योग है. आप पर माता-पिता की विशेष कृपा रहने वाली है. राजनीति में की गई मेहनत लाभकारी सिद्ध होगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी यात्रा में साथी से निकटता बढ़ेगी. नए प्रेम संबंधों का प्रस्ताव मिल सकता है. परिवार में उत्पन्न तनाव समाप्त होगा. परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी रिश्तेदार के आगमन के शुभ संकेत है. गृहस्थ जीवन में आज आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. संतान सुख में वृद्धि होगी. मित्र संघ गीत, संगीत, अथवा मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. सामाजिक कार्य में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी पेट संबंधी पुराने रोग से निजात मिलेगी. किसी प्रियजन का खराब स्वास्थ्य सुधरेगा. जिससे आपको बेहद खुशी मिलेगी. जिससे आपके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सावधान रहे. यह सूत्र आपके जीवन में रोगों को दूर करने का कार्य कर सकता हैं. आप व्यसनों से बचें. आप अपने मन व शरीर पर अत्याचार करने से बचें.
उपाय :- आज श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
आज नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. राजनीति में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की पूरी संभावना है. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. दूरदेश की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. कला एवं अभिनय के क्षेत्र में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नवीन उद्योग धंधा शुरू करने की योजना सफल होगी. आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की योजना सफल होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आपका आर्थिक पक्ष सुधरेगा. व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. किसी साथी से बिना मांगे आर्थिक मदद मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होगी. किसी बड़ी व्यापारिक परियोजना के लिए आवश्यक धन का इंतजाम मित्र एवं परिजनों के सहयोग से हो जाएगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. माता-पिता से कोई मनपसंद उपहार मिल सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे परिजनों के बीच आपके प्रति सम्मान एवं आदर का भाव रहेगा. प्रेम संबंधों में आज कुछ अकल्पनीय होने के संकेत मिल रहे है. किसी से आपको बेहद खुशी मिलने वाली है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच बेहद प्रेम भाव एवं बहुत आकर्षण का भाव रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपकी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या का समाधान शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से दूर हो जाएगा. आपको हृदय संबंधी रोग के लक्षण प्रकट हो तो आप उन्हें हल्के बना ले. अन्यथा रोग लंबी रूप ले सकता है. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. कोई दुख दर्द ,तनाव आपको परेशान नहीं करेगा. आप नियमित योग ,व्यायाम करते रहे.
उपाय :- आज श्री यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करें.
कुंभ (Aquarius)
आज आपका दिन आपके लिए सामान्य सुखद और उन्नतिकारक रहेगा. आपके रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. किसी के बहकावे में न आएं. विरोधियों से सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें. अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. समाज में आप मान सम्मान के प्रति जागरूक रहे. कार्यक्षेत्र में धैर्य पूर्वक कार्य करने से लाभ होगा. व्यवसाय में आने वाली बाधाएं कम होगी. क्रोध से बचें. साझेदारी वाले कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. व्यावसायिक मामलों में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. सकारात्मक सोच रखें. नौकरी में संलग्न व्यक्तियों का स्थानांतरण हो सकता है. साथ ही महत्वपूर्ण पद एवं मनचाही जगह पर तैनाती हो सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. धन का सही उपयोग करने की कोशिश करें. वाहन खरीदने की योजना पर विचार विमर्श होगा. आर्थिक मामलों में चले आ रहे गतिरोध कम होंगे. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. नवीन संपत्ति के क्रम के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. प्रयासरत रहने से इस संबंध में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में परस्पर भावनात्मक आदान प्रदान करने से प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विवाह योग्य लोगों को मनपसंद जीवन साथी के प्राप्त होने के योग हैं. आपको विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. माता-पिता की सेवा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी. शारीरिक व्यायाम आदि के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. अपनी दिनचर्या अनुशासित रखें. शारीरिक आराम का ध्यान रखें. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में किसी साथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आप सकारात्मक रहे. अत्यधिक मानसिक तनाव लेने से बचें.
उपाय :- आज श्री गणेश सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मीन (Pisces)
आज का दिन शुभ लाभ और उन्नति प्रदायक रहेगा. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है. आप अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. आजीविका क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन मिलने से आपका प्रभाव बढ़ेगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय सकारात्मक रहेगा. किसी उच्च पद पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन और सानिध्य मिलेगा. दूर देश से किसी प्रियजन का शुभ समाचार आएगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज पैतृक संपत्ति के संबंध में पारिवारिक जनों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास करें. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. व्यर्थ खर्चों पर अंकुश लगाए. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होने के योग बनेंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होने के संकेत है. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाएंगे. पारिवारिक मामलों को लेकर अधिक समझा समझदारी पूर्वक निर्णय लें. संतान की जॉब लगने का शुभ समाचार प्राप्त होने से भावुक हो सकते है.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखें. पेट से संबंधित, गले से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी बनाए रखें. अपने मनोबल को कमजोर न होने दे. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को अपने इलाज हेतु घर से दूर दूसरे शहर अथवा विदेशी जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा. सकारात्मक रहे. योग, व्यायाम करते रहें.
उपाय :- आज अपने नौकर और मजदूरों को वस्त्र भोजन और धन आदि देकर उन्हें प्रसन्न रखें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login