18 March 2025, Mangalvar Ka Rashifal: कर्क राशि वालों की नौकरी में सुख सुविधा बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन कम लगेगा. राजनीति में विरोधी षडयंत्र रच कर आपको पद से हटावा सकते हैं. अत सावधानी बरतें. व्यर्थ वाद से बचे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. तुला राशि वालों की नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. व्यापार में मन लगाकर मेहनत करें. लाभ ही लाभ होगा. पिता से आवश्यक मदद मिल जाएगी. धनु राशि वालों को नौकरी में आपकी अच्छी लग्न एवं ईमानदारी कार्यशैली से प्रभावित होकर आपके मालिक आपका वेतन बढ़ा देंगे. और साथ ही कोई कीमती उपहार भी दे सकते हैं.
मेष (Aries)
आज साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. अपने बल पर जोखिमपुर कार्य करने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में नए जान पहचान बनेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता व सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार से जुड़े व्यक्तियों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज व्यापार में आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरते. किसी धन संबंधी कार्य के बाधा आपके साहस एवं पराक्रम से दूर होगी. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. अत्यधिक धन व्यय होगा. प्रेम संबंधों में भोग विलास सामग्री पर अधिक धन व्यय हो सकता है. अधिक फिजूल खर्ची से बचें. संचित धन का सही तरीके से उपयोग करें.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. प्रेम विवाह की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. दांपत्य जीवन में उत्पन्न हुआ तनाव किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगा. आपसी विश्वास बढ़ेगा. दूर देश से किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलने से अपार प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या नहीं होगी. किसी पुराने रोग से ग्रसित लोगों को इलाज हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घुटने संबंधी कुछ दर्द आदि बना रहेगा. भूत, प्रेत के भय से ग्रसित लोगों को अपने मन को मजबूत बनाना होगा. नियमित व्यायाम करें. पौष्टिक भोजन ले.
उपाय :- आज आपकी विपरीत लिंग साथी को इत्र भेंट करें. माता लक्ष्मी को दो ताजे फूल अर्पित करें.
वृषभ (Taurus)
आज शत्रु पक्ष अथवा विरोधी पर विजय प्राप्त होगी. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. आप पर लगा झूठा आरोप हट जाएगा. रोजी रोजगार में उन्नति होगी. व्यापार में समय दे लाभ होगा. किसी व्यक्ति की किसी अन्य से धन लेकर मदद करने से बचें. नाना नानी, दादी आदि से मनचाहा उपहार मिलेगा. खेलकूद के क्षेत्र में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को सुख सुविधा के संसाधन प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज ऋण चुकाने में सफल होंगे. कोई पुराना ऋण चुकाने से बड़ी राहत मिलेगी. व्यापार में किया गया पूंजी निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में मनचाहा पद मिलने से आय में वृद्धि होगी. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग बनेंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज कोई दूर देश के प्रियजन का घर आगमन होगा. जिससे आपको खुशी होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. प्रेम संबंध में निकटता आएगी. माता से शुभ समाचार मिलेगा. मित्र संग गीत संगीत का लुफ्त उठाएंगे. विवाह योग्य लोगों को विवाह संबंधित सिर्फ समाचार पाकर अपार प्रसन्नता होगी. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी का प्रेम एवं समर्पण का भाव आपको अभिभूत कर देगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज कोई पुराना जख्म सूख जाएगा. बीमारी के इलाज के लिए परिजनों से सहयोग मिलेगा. किसी गंभीर रोग के इलाज हेतु आप दूसरे शहर अथवा दूर देश जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कोई गुप्त शत्रु अथवा विरोधी घात कर सकता है. जिससे आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है. घुटनों के दर्द से कुछ पीड़ा एक कष्ट हो सकता है. परिवार में किसी परीजन की तबीयत यकायक बिगड़ने से आपको घबराहट एवं बेचैनी का अनुभव होगा.
उपाय :- सुंदर वस्त्र ,सेंट, आभूषण उपहार में नहीं देने चाहिए.
मिथुन (Gemini)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. किस मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. व्यापार में लग्न एवं समयबद्ध तरीके से कार्य करें. विघ्न बाधाएं दूर होगी. वाहन धीमे चलाएं. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. राजनीति में नए सहयोगी बनेंगे. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में नवीन दायित्व मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में संलग्न लोगों को सरकार से सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि कम लेगा. विद्यार्थियों का मन फालतू बातों में अधिक लगेगा. कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज व्यापार में अच्छी आय होने से आपको प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. धन के लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें. परिवार में कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है. विभिन्न प्रकार के उद्योग धंधे में लगे लोगों को उन्नति के साथ धन लाभ होगा. पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीद सकते हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य पर अधिक धन खर्च हो सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंध में किसी अभिन्न मित्र से सहयोग प्राप्त होगा. आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका के साथ घूमने जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में प्रेम और आकर्षण में वृद्धि होगी. मनपसंद उपहार का आदान-प्रदान होगा. संबंधों में मजबूती मिलेगी. ससुराल पक्ष से मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त हो सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. जिससे मन में प्रसन्न रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याएं रहेंगी. ज्वर, सिर दर्द, अपच, गैस जैसी बीमारियों के प्रति सावधान रहें. क्रोध से बचें. किसी मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को सजगता एवं सावधान बरतनी होगी. तनाव बिल्कुल भी न लें. परिवार में सदस्यों का साथ मिलने पर आप जल्द स्वस्थ होंगे. आप सकारात्मक रहे. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. नियमित योग ,ध्यान ,प्राणायाम करते रहें.
उपाय :- हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें.
कर्क (Cancer)
आज घर परिवार में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा. किसी मनपसंद वस्तु खरीद कर घर लाएंगे. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से होगा. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ का सहयोग, सानिध्य मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. नौकरी में सुख सुविधा बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन कम लगेगा. राजनीति में विरोधी षडयंत्र रच कर आपको पद से हटावा सकते हैं. अत सावधानी बरतें. व्यर्थ वाद से बचे. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. उधार दिया का धन वापस मिलेगा. भूमि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में धन लाभ होगा. परिवार में किसी प्रियजन का स्वास्थ्य खराब होने से धन अत्यधिक खर्च हो सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी मित्र के सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. प्रेम संबंध में परस्पर भावनात्मक आदान-प्रदान करने से संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. दूर देश से कोई अभिन्न मित्र आपके घर आ सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. मन प्रसन्न रहेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी रोग से छुटकारा मिलेगा. किसी व्यक्ति यात्रा करते समय यदि जरूरी हो तो चिकित्सक की सलाह लेकर ही यात्रा करें. अन्यथा यात्रा में आपका स्वास्थ्य यकायक खराब हो सकता है. आमतौर पर आप स्वस्थ रहेंगे. कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम रहेगी. नियमित योग, व्यायाम करते रहें.
उपाय :- आज हनुमान चालीसा का अथवा सुंदरकांड का पाठ करे अथवा कराएं.
सिंह (Leo)
आज सजने संवरने में अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा प्राप्त होगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. मनोरंजन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. रोजगार की तलाश में घर से इधर-उधर जाना पड़ सकता है. वस्त्र उद्योग से जुड़े लोगों को उन्नति एक लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. राजनीति में पद एवं कद बढ़ेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नवीन व्यापार को शुरू कर सकते हैं. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज जीवनसाथी के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. पैतृक धन संपत्ति में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण पड़े अधूरे कार्य के पूर्ण होने से यकायक आय का नवीन स्रोत खुलेगा. कृषि कार्य से धन लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी साथी के प्रति विशेष आकर्षण एवं प्रेम का भाव रहेगा. आज आपका रूप सौंदर्य देखने योग्य होगा. जो भी आपकी ओर देखेगा वह देखता ही रह जाएगा. प्रेम विवाह की योजना बनेगी. कार्यक्षेत्र में कोई अभिन्न मित्र विशेष रूप से सहयोगी सिद्ध होगा .जिससे उस साथी से और अधिक धनिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज गंभीर रूप से बीमार लोगों उचित इलाज मिलने से स्वास्थ्य में राहत मिलेगी. परिवार के लोग आपकी पूरी देखभाल करते रहेंगे. जिससे आपको मानसिक रूप प्रसन्नता व खुशी महसूस होगी. डायबिटीज रोगी से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य में तेजी से सुधार दिखेगा मानसिक रूप में बड़ी राहत मिलेगी. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे.
उपाय :- शिवजी की आराधना करें.
कन्या (Virgo)
आज कार्यक्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा. बार-बार मन में कुछ अनहोनी घटना घटने का भय बना रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें. अन्यथा आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है. अथवा जेल भी जाना पड़ सकता है. आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आज भी नौकरी लगी हो और मालिक ने आज ही आपको नौकरी से निकाल दिया हो. आप अपने मन में नकारात्मकता हावी न होने दें. अपने ईष्ट की प्रार्थना करते रहें. कोई भी गंभीर समस्याएं यदि होने वाली होगी तो वह सूक्ष्म रूप में आकर चली जाएगी. व्यापार में सरकारी नियम कायदे में उलझे रहेंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज धन के आगमन का इंतजार ही करते रहेंगे. लेकिन धन नहीं आएगा. सरकारी कार्य में संलग्न लोगों को धन लाभ हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य के बनते बनते रुक जाने से धन आते-आते रुक जाएगा. परिवार में अनावश्यक धन खर्च होने की प्रवृत्ति परिजनों में देखकर आपके मन में भारी कष्ट होगा. भूमिगत खदानों आदि के कार्य में संलग्न लोगों का यकायक कोई बड़ी सफलता एवं लाभ हो सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज कोई अत्यंत प्रिय व्यक्ति आपकी भावनाओं को ठेक पहुंचा सकता है. दूर के रिश्तेदार का घर आगमन होगा. उनसे मिलकर बेहद खुशी होगी. नए-नए प्रेम संबंध में धन अथवा उपहार की अपेक्षा रखने से बचें. अन्यथा साथी की नजर में आप लालची ठहराए जाएंगे. बात बनते बनते बिगड़ जाएगी. प्रेम एवं लालच दोनों ही हमारे चेहरे पर अच्छी तरह पढ़े जा सकते हैं. इसलिए यदि प्रेम चाहते हैं तो लालच से बचें.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज किसी ऊंचे स्थान पर जाने से बचें. अन्यथा आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है. शराब का सेवन कर किसी उत्सव में न जाएं अन्यथा अपमानित होना पड़ सकता है. हंसी के पात्र बनते देर नहीं लगेगी. जिससे आपको मानसिक आघात लगेगा. कान संबंधी रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं. अन्यथा भयंकर पीड़ा सहनी पड़ेगी. नियमित व्यायाम करें और पानी पिए.
उपाय :- अपनी कुल खानदान की रीति रिवाज को मानें. सूर्य की वस्तुएं बाजरा आदि मुफ्त में न लें.
तुला (Libra)
आज आपकी पूजा आराधना में विशेष अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में आप कार्य ही पूजा वाले सिद्धांत पर कार्य करें. कार्य के समय अत्यधिक चर्चा से बचे. अपने जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों का न बताएं. बहुत भटकने के बाद ही रोजगार मिलेगा. दूर देश से नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. आजीविका के लिए विदेश जाना पड़ सकता है. संतान पक्ष से कोई बहुत ही शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. व्यापार में मन लगाकर मेहनत करें. लाभ ही लाभ होगा. पिता से आवश्यक मदद मिल जाएगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी. कोई पुराना भूमि, विवाद सुलझ जाएगा. पशुपालन के कार्य में संलग्न लोगों को अच्छी आमदनी होगी. शिक्षण संस्थान से जुड़े लोगों को सरकार की किसी योजना के कारण बड़ा लाभ होगा. माता-पिता से वस्त्र उपहार प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. आपको बेहद खुशी होगी. आप खुशी के मारे इतने भावुक हो जाएंगे कि आपकी आंखों से आंसू निकलने लगेंगे. व्यापार में कोई नई स्कीम अथवा योजना लागू कर सकते हैं. जिससे आपका व्यापार तीव्र गति से चलने लगेगा. विवाह योग्य लोगों को मनपसंद जीवन साथी मिलेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी एवं सजगता बरतें. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. गंभीर रूप से बीमार लोगों को अपने इलाज हेतु पर्याप्त धन प्राप्त होगा. किसी नवीन रोग के लक्षण देखने पर आप बिल्कुल भी न लापरवाही न करें. अन्यथा किसी गंभीर रोग के चपेट में आ सकते हैं. प्रियजन का दूर देश से कोई अप्रिय समाचार आने से मन खिन्न हो सकता है. अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं. मोबाइल का देर रात तक इस्तेमाल करने से बचें.
उपाय :- रात को दूध न पिए.
वृश्चिक (Scorpio)
आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों के लिए विशेष शुभ योग बनेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन लाभ एवं सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों के निर्धारण एवं क्रियावान में आपकी अहम भूमिका रहेगी. मजदूर वर्ग को मनचाहा कार्य करने का ऑप्शन मिलेगा. नए उद्योग धंधे अथवा व्यापार को शुरू करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने मन को लक्ष्य पर ही लगाए रहना होगा. अन्यथा आपका जरा सा मन लक्ष्य से भटका की महत्वपूर्ण अवसर आपके हाथ से निकल चुका होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आपको लाभ ही लाभ होगा. हानि होने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होगा. बस आप अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करें. गहने आदि कीमती सामान को खरीद कर घर लाएंगे. नौकरी में उच्च अधिकारियों से कीमती उपहार अथवा धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को अपने माता-पिता से मनचाहा उपहार प्राप्त होगा. घर में सुख सुविधाओं पर अत्यधिक धन खर्च करेंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होगा. जिससे आप बेहद खुश होंगे. मित्रता में आपका कोई जवाब नहीं है ऐसा आपके मित्र कहेंगे. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्य की प्रशंसा होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी ईमानदार कार्य शैली अन्य लोगों को भी प्रभावित करेगी. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी का आकर्षण जादू का काम करेगा. आप उन पर मुग्ध हो जाएंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आपको नहीं सताएगी. हर प्रकार से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन उमंग एवं उत्साह से भरा रहेगा. यदि आप किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तो एकदम आराम महसूस करेंगे. आपको ऐसा महसूस होगा कि जैसे कोई रोग ही नहीं है. आप अपने आहार विहार का विशेष ध्यान रखें. परिवार में भी एक दो को छोड़कर सभी पूर्ण स्वस्थ रहेंगे.
उपाय :- मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करें.
धनु (Sagittarius)
आज ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा. मनोरंजन संबंधी सामग्री का निर्माण कार्य करने वालों को उन्नति के साथ लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में संलग्न लोगों का महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलेगी. खेल कूद के समान के निर्माण में व बिक्री के कार्य में जुड़े लोगों को अपेक्षा से अधिक सफलता मिलेगा. विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने जाने का अवसर प्राप्त होगा. भोग विलास में वृद्धि में अधिक वृद्धि होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आप मिट्टी पकड़ने तो वह सोना बन जाएगी. अर्थात जहां प्रयास करेंगे तो वहां से आय होगी. मजदूर द्वारा कार्य कर आजीविका चलाने को विशेष सफलता एवं धन लाभ होगा. नौकरी में आपकी अच्छी लग्न एवं ईमानदारी कार्यशैली से प्रभावित होकर आपके मालिक आपका वेतन बढ़ा देंगे. और साथ ही कोई कीमती उपहार भी दे सकते हैं.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज परिवार में आपकी भावनाओं को कोई कदर नहीं करेगा. जिससे आपको बहुत दुख होगा. आपको अपनी भावनाओं को दूसरों पर थोपने की आदत से बचना होगा. अन्यथा आपके परिवार आपसी खींचतान बढ़ जाएगी. प्रेम विवाह की योजना बनाने से पहले है अपने साथी के मनोभाव को इस संबंध में जांच एवं परख लें. तब ही आप आपकी योजना का खुलासा अपने साथी के समक्ष करें. इस मामले में जल्दबाजी करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है .
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपको जीवन में स्वास्थ्य का महत्व पता चल जाएगा. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को इधर-उधर से दिमाग हटाकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा. अन्यथा आपके पास पछतावेज के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा. आपके खराब स्वास्थ्य की चिंता परिवार में एक-दो परीजन को छोड़कर अन्य को ज्यादा नहीं होगी. कोई बुजुर्ग परिजन आपको लेकर बहुत परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक रखें.
उपाय :- बिस्तर की चादर साफ सुथरी सिलवटें रहित रखें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
मकर (Capricorn)
आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति एवं पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गीत संगीत, कला अभिनय आदि क्षेत्र में ख्याति मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों का वरदहस्त बना रहेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. घर अथवा व्यापारिक स्थल की साज सज्जा सजा पर अधिक ध्यान रहेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की चारों ओर प्रशंसा होगी. विरोधियों की गतिविधियों पर सावधानी रखें. व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कार्य योजनाओं को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम से पीछे न रहे. सफलता अवश्य मिलेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज व्यापार में जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. किसी व्यापारिक यात्रा के सफल होने से धन लाभ होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने में आ रही बाधा किसी वरिष्ठ प्रियजन के हस्तक्षेप से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस के निकटता के कारण धन लाभ होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज परिवार में अकारण कक्ष होने से मन खिन्न हो सकता है. परिवार में कोई परीजन नाराज होकर घर छोड़कर जा सकता है. संयम से काम ले. संबंधों में सुधार करने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों में अधिक महत्वाकांक्षा बढ़ सकती है. आपकी भावनाओं को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक मसलों को लेकर मतभेद उभर सकते हैं.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपका स्वास्थ्य तेजी से सुधरेगा. गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को उपचार कराने पर लाभ प्राप्त होगा. पेट दर्द ,उल्टी ,दस्त, बुखार होने पर स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बिल्कुल भी न करें. अन्यथा रोगी रोग गंभीर रूप ले सकता है. किसी संक्रामक रोगी से उचित दूरी बनाकर रखें. अन्यथा आप भी संक्रमण की शिकार हो सकते हैं. सुबह का घूमना जारी रखें.
उपाय :- किसी को सिले हुए सुंदर वस्त्र सेंट और आभूषण उपहार में देने से बचें.
कुंभ (Aquarius)
आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना कर सकती है. जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. आपको अपनी कठोर वाणी पर अंकुश लगाना होगा. विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है.भोग विलास की आदत में वृद्धि होगी. विदेश जाने की अभिलाषा पूर्ण होगी. कार्य में मन कम लगेगा. कार्य के प्रति अपनी एकाग्रता को बनाए रखें. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज बच्चों के खिलौने के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. ट्रैवल ,एजेंसी, टैक्सी, ड्राइविंग, परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को सफलता, लाभ होगा. उनकी आमदनी अच्छी होगी. किसानों को धन एवं मान दोनों प्राप्त होंगे. सेल्समैन का कार्य करने वाले लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज आपको ऐसा महसूस होगा कि वर्तमान समय में आपकी भावनाओं का कोई महत्व नहीं रह गया है. परिवार ,समाज हर तरफ पूंजीवाद का बोलबाला रहेगा. किसी के भी सामने अपने मानो भाव प्रकट करने से बचें. अन्यथा लोग आपकी भावुकता का मजाक बनाएंगे. प्रेम संबंधों में प्रेम में भावनाओं की जगह धन और उपहार का महत्व ज्यादा रहेगा . आप अपने मन को इधर-उधर से हटाकर अपने गृहस्थ जीवन में लगाएं.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज प्रेम संबंधों में एक दूसरे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रहेगा. अन्यथा आप जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. आप ऐसे गंभीर हो की चपेट में आ सकते हैं जिसका कोई इलाज भी संभव नहीं है. आपको अपनी भोग विलास की गंदी आदत को छोड़ना होगा. अन्यथा आपका गृहस्थ जीवन बिखर जाएगा. जिस कारण आपको मानसिक रोग बन सकता है. यदि पूर्व से किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो आज विशेष सावधानी रखें. रोग से संबंधित दवाएं लें और परहेज करते रहें. आप नियमित रूप से स्वाध्याय करें और अपने मन में नकारात्मकता विचार न आने दे.
उपाय :- तिल गुड़ और रेवाड़ी जल में प्रवाहित करें. मसूर की दाल न बनाएं और न खाएं.
मीन (Pisces)
आज राजनीति में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की योग है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश से किसी शुभ समाचार प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी कुछ चिंता बनी रहेगी. व्यापार में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. शेयर, लॉटरी, दलाली के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. व्यापार में कोई सुखद घटना घट सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके साहस एवं मनोबल में वृद्धि होगी. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज व्यापार के क्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. जिससे प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. भूमि, भवन ,वाहन आदि खरीदने की योजना पर जमा पूंजी खर्च के साथ कर्ज भी लेना पड़ सकता है. संतान की खुशी अथवा मनोकामना पूरी करने हेतु अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज प्रेम संबंध में निकटता आएगी. अपने साथी के साथ किसी मनोरम स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य प्रेम एवं आकर्षण में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण मिल सकता है. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को किसी वरिष्ठ परिजन का साथ मिलने पर अपार खुशी होगी.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. पूर्व से चले आ रहे किसी गंभीर रोग से छुटकारा मिलेगा. रक्त विकार से पीड़ित लोग अधिक सजगता एवं सावधानियां बरते. अन्यथा आपको तकलीफ का सामना करना पड़ेगा. शराब का सेवन कर वाहन तीव्रता से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है और आपको गंभीर चोट लग सकती है.
उपाय :- आज अपने प्रियजनों से एक-एक नारियल लेकर बहते पानी में बहाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login