• Wed. Jan 8th, 2025

7 January Ka Rashifal: तुला समेत इन 7 राशि वालों को होगा धन लाभ, किसकी दूर होंगी मुश्किलें… पढ़ें राशिफल

ByCreator

Jan 7, 2025    1508276 views     Online Now 379
7 January Ka Rashifal: तुला समेत इन 7 राशि वालों को होगा धन लाभ, किसकी दूर होंगी मुश्किलें… पढ़ें राशिफल

7 January 2025 Mangal Var Ka Rashifal: वृषभ राशि वालों को साथी से उपहार मिल सकता है. शेयर, लॉटरी, दलाली, आयात निर्यात के कार्य में जुड़ सकते हैं. बड़े सौदों व समझौतों को आकार देंगे. कर्क राशि वालों को शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से अचानक धन लाभ होगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में ध्यान बढ़ाएंगे. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ बढ़ेगा. धनु राशि वालों के लिए नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे. माता-पिता से मदद मिलेगी. वाहन इत्यादि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बैंक के धन ऋण की वसूली करने वाले लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी.

मेष (Aries)

आज आप खर्च के प्रति लापरवाह होने से बचें. बजट के अनुसार खरीदी करें. शुरुआत से ही व्यर्थ भाग दौड़ लगी रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती है. गृहस्थ जीवन सफल रहेगा. भोग विलास की सामग्री पर अधिक धन खर्च करेंगे. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी में झूठा आरोप लग सकता है. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात झगड़े तक पहुंच सकती है. अन्य की बुरी बात को दिल से ना लगाएं. राजनीतिक विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं. अनचाही यात्रा पर जाने से बचे. व्यर्थ धन हानि चिंता का सबब बनेगी. अभिन्न मित्र से बिना वजह अनबन हो सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. शराब सेवन कर वाहन न चलाएं. आय से अधिक व्यय होगा. सुख सुविधा पर अधिक धन खर्च होगा. नौकरी में अनबन होने के कारण आय नहीं होगी. ऋण लेकर भूमि, भवन आदि खरीदने की योजना सफल होगी. व्यापारिक यात्रा में अपेक्षित लाभ न होने के कारण मन खिन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

संबंधों में धैर्य से व्यवहार करें. महंगे उपहार देने से बचें. प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. मित्र संग पर्यटक स्थल की सैर पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में पारिवारिक मामलों में कुछ मतभेद बढ़ सकते हैं. जिद व अहंकार में न आएं. रिश्तों का सम्मान बनाए रखेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

व्यर्थ भागदौड़ से बचें. अतिश्रम से थकान बढे़गी. कमजोरी महसूस करेंगे. गंभीर रोग से पीड़ित है तो लापरवाही बिल्कुल भी न करें. निंद्रा सुख में कमी रहेगी. परिवार में कई परिजनों के अस्वस्थ होने से आपको मानसिक पीड़ा हो सकती है.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. अन्नदान करें.

वृषभ (Taurus)

आज आप पेशेवर वातावरण को अनुकूल बनाए रखेंगे. करियर से संबंधी कार्ययोजनाएं पूरी हो सकती है. उच्चपद और प्रतिष्ठा पाएंगे. अधिकारीवर्ग का मार्गदर्शन व सानिध्य मिलेगा. व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाएंगे. लगन एवं इमानदार कार्यशैली उच्चाधिकारियों को प्रभावित करेगी. वस्त्र, आभूषण, खाद्य आदि के व्यापार में संलग्न लोगों को सफलता मिलेगी. पुराने समझौते का दवाब आपके ऊपर बना रहेगा. विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई की बजाय घूमने फिरने में अभिरुचि अधिक रहेगी. नौकरी के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त हो सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

धन के लेनदेन में सहज रहेंगे. उधार देने से बचेंगे. व्यापार में मन लगाकर कार्य करेंग. अन्य के बहकावे में नहीं आएंगे. पिता से लाभ की संभावना बनी रहेगी. कीमती वस्तु अनजान व्यक्ति को देने से बचें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. साथी से उपहार मिल सकता है. शेयर, लॉटरी, दलाली, आयात निर्यात के कार्य में जुड़ सकते हैं. बड़े सौदों व समझौतों को आकार देंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रेम संबंधों में शुभता बनी रहेगी. गुप्त बातें अन्य को बताने से बचें. मित्रों के साथ पर्यटक स्थल की सैर करने का कार्यक्रम बनेगा. परिवार में नए सदस्य का आगमन संभव है. परिवार में खुशियों का संचार होगा. पति-पत्नी के मध्य निकटता बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखेंगे. आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करेंगे. अनुशासन व योग प्राणायाम बढ़ाएंगे. रक्त चाप इत्यादि पर ध्यान देंगे. शारिकर स्वच्छता को बढ़ाएंगे.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. घी मिश्री का दान व सेवन बढ़ाएं.

मिथुन (Gemini)

आज आप प्रबंधकीय प्रयासों में श्रेष्ठता बनाए रखेंगे. भवन व वाहन सुख में वृद्धि होगी. कार्यविस्तार की योजनाएं सफल होंगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहय बनेंगे. नवनिर्माण की इच्छा पूरी होगी. सृजनात्मक कार्यों की ओर रुझान बढ़ेगा. दूर देश से शुभ संदेश आएगा. धार्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होगी. राजनीतिक पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कारावास से मुक्त होंगे. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. चालाक लोगों के बहकावे में नहीं आएंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

ऋण लेने की अपेक्षा देने का भाव रहेगा. विपक्षियों से राहत मिलेगी. व्यापार में आय अच्छी होगी. धन के अभाव में अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. नौकरी में अधीनस्थ से धन प्राप्त होगा. सरकारी मान सम्मान मिलने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीति के क्षेत्र में आपका परिचय बढ़ेगा. आपका पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ सकते हैं. आशंकाओं में न आएं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

परिजनों संग भ्रमण व देवदर्शन पर जा सकते हैं. मन में सकारात्मक विचारों की वृद्धि होगी. प्रेम प्रसंग में खुशनुमा समय व्यतीत होगा. संतान पक्ष से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में मधुरता आएगी.

See also  घर बैठे 10 मिनट में पाए 1 लाख रूपए तक का लोन ऐसे

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बाहर के खाने पीने से बचें. लापरवाही स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकती है. सजगता बरतें. परिजन का खराब स्वास्थ्य ठीक होगा. मन उमंग व उत्साह से पर पूर्ण होगा. निंद्रा सुख उत्तम रहेगा. आध्यात्मिक कृतियों में अभिरुचि बढ़ेगी. जिससे मन में सकारात्मकता आएगी.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. चोला चढ़ाएं.

कर्क (Cancer)

आज आप का मन प्रसन्न रहेगा. अधिकतर मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रेम प्रसंग में खुशनुमा समय व्यतीत होगा. बडे़ प्रयासों को गति देने की कोशिश बनाए रखें. व्यापार में सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से व्यापार गति पकड़ेगा. कार्य क्षेत्र में कुछ मुश्किलें दूर होंगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. उद्योग धंधे के क्षेत्र में जुड़े व्यक्तियों को लाभ एवं उन्नति की योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. राजनीति में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वाहन सुख उत्तम बना रहेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

धन संपत्ति बेहतर बनी रहेगी. व्यापार में आर्थिक मदद मिलेगी. उच्चाधिकारी की निकटता का लाभ उठाएंगे. भूमि ,भवन, वाहन खरीदने की योजना हेतु आवश्यक धन संबंधियों से प्राप्त होगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से अचानक धन लाभ होगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में ध्यान बढ़ाएंगे. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ बढ़ेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा. एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे. पति-पत्नी के मध्य अधिक सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मधुर वार्ता होगी. मित्रों के साथ गीत संगीत एवं मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी कम होगी. ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे. गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को आज बड़ी राहत महसूस होगी. खानपान की आदत पर अंकुश लगाएं. नियमित योग, व्यायाम करें. नींद पूरी लेंगे. तनाव से बचेंगे.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. लाल वस्त्र धारणर करें.

सिंह (Leo)

आज आप कार्यक्षेत्र में दबाव का अनुभव कर सकते हैं. विरोधियों के षड्यंत्रों से सावधानी बनाए रहें. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अचानक बड़ा निर्णय न ले. अन्य के बहकावे में न आए. अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाए रखे. लापरवाही पूर्ण प्रयासों से हंसी के पात्र बन सकते है. आवश्यक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. प्रियजन से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में आप पर मिथ्या आरोप लगाकर आपको नौकरी से हटाया जा सकता है. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा विपरीत लिंग साथी के सहयोग से दूर होगी. चिंतन मनन और लगन से कार्य बनाने की कोशिश करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक बाधाएं बढ़त सकती हैं. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर इस संबंध में निर्णय लें. कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ की संभावना रहेगी. ठग लोगों से बातचीत में स्पष्टता बनाए रखें. धोखा मिलने की आशंका बनी हुई है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज वैवाहिक सुख बना रहेग. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न उभरने दें. प्रेम संबंधों में क्रोध पर नियंत्रण रखें. दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. मित्रों के साथ अत्यधिक तर्क वितर्क करने से बचें. पारिवारिक दायित्व को भली भांति निभाएं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य समस्याएं बनी रह सकती है. मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान रहें. क्रोध व आवेश से बचें. यात्रा में खाने पीने की वस्तुओं में संयम रखें. शारीरिक कार्यों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में अधिक भाग दौड़ से बचं.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. घर में घी का दीपक जलाएं.

कन्या (Virgo)

आज आप सभी के साथ से आगे बढ़त बनाए रखेंगे. करीबियों से शुभ संदेश मिलेंगे. प्रियजनों से भेंट मुलाकात होगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी. परिजनों के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन संपदा में वृदिध से उत्साहित रहेंगे. व्यापार में अधिक व्यस्त होंगे. नवीन भवन, खरीदने अथवा बनवाने की योजना सफल होगी. राजनीति में नए मित्र बनेंगे. समाज में पद प्रतिष्ठा पाएंगे. नवीन परंपरा का सूत्रपात आपके द्वारा हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ सहयोगी एवं लाभकारी सिद्ध होगा. रुके हुए कार्य बनेंगे. मनोकामनाएं की पूरी हो सकती हैं. भय व भ्रम से मुक्त रहेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज रोजगार और धन दोनों की प्राप्ति की संभावना है. महत्वपूर्ण कार्य की बाधाएं कम होंगी. पिता से आर्थिक मदद मिलेगी. कार्यगत असहजताएं दूर होंगी. करियर व्यापार में नवीन परियोजना लाभकारी सिद्ध होगी. विदेश सेवा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. संपत्ति का फैसला कोर्ट में आपके पक्ष में आएगा. धनलाभ की प्राप्ति होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज परिजनों से विभिन्न उपहार पाएंगे. गृहस्थ जीवन में लगाव बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में साथी की निकटता सुकून देगी. अभिन्न मित्र के बारे में सूचना प्राप्त होगी. प्रेमी संबंध मजबूत होंगे. घर में अतिथि आगमन से प्रसन्नता होगी. विवाह योग्य लोगों को मनचाहा साथी मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य के प्रति सहज रहेंगे. खानपान में सजगता व सावधानी बढ़ाएंगे. सेहत संबंधी राहत प्रदान होगी. आप जल्दी स्वस्थ होंगे. नींद अच्छी आएगी. आप व्यायाम के प्रति गंभीर रहेंगे. जनसेवा आदि में अभिरुचि बनाएंगे. सकारात्मक रहेंगे.

See also  5 September Ka Vrishchik Tarot Card: वृश्चिक राशि वाले वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, वर्ना चोट लग सकती है

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. व्रत संकल्प बढ़ाएं.

तुला (Libra)

आज आप सतर्कता से कदम आगे बढ़ाएंगे. शत्रुपक्ष से झगड़ा बना रह सकता है. राजनीति में चुनौतियों का सामना करना पडेगा. भावपूर्ण संवाद की सराहना होगी. पेशेवर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अपने उच्च अधिकारी के प्रति सम्मान का भाव रखें. कार्यक्षेत्र में संयम एवं धैर्य पूर्वक अपना कार्य करें. अन्य के बहकावे में न आएं. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन संबंधी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. मजदूर वर्ग को मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. परिवार में मांगलिक कार्य के संपन्न होने के योग हैं. कार्य अनुभव की सराहना होगी. मित्र से व्यापारिक संबंध बन सकते हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

कामकाज में वृद्धि बनी रहेगी. बरसों पहले उधार दिया गया धन आपको वापस मिल सकता है. घर व व्यावसायिक स्थल पर अधिक धन खर्च होगा. पैतृक धन, संपत्ति मिलेगी. सरकारी मदद से दूर होगी. व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. प्रियजन से कीमती उपहार अथवा धन मिलने के संकेत मिल रहे हैं. भवन निर्माण पर अपने सामर्थ्य के अनुसार खर्च करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रियजनों से जरूरी सूचनाएं मिल सकती हैं. परिवार में आपके त्याग, समर्पण की सभी सराहना करेंगे. अधिक तर्क वितर्क करने की आदत से बचें. प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. दाम्पत्य जीवन की विषमताएं समाप्त होगी. रिश्तों में निकटता आएगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं. रोग उभर सकते हैं. चिकित्सकों की सलाह से भ्रमित न हो. परिजन के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. यकायक आपका रक्तचाप बढ़ सकता है.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. कथा श्रवण करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज आप मित्रों की मदद से आवश्यक लक्ष्यों को साधने में सफल रहेंगे. परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बनी रहेगी. व्यक्तिगत संबंधों के प्रति सचेत रहेंगे. शत्रुओं को परास्त करने मे सहज रहेंगे. अन्य की कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश होगी. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम से परिणाम संवारेंगे. सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने में आगे होंगे. करियर व्यापार में फोकस की आवश्यकता रहेगी. व्यापार में मन लगाकर कार्य करें. महत्वपूर्ण मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण अभियान की कमान सौंपी जा सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

कार्यक्षेत्र में साथी प्रसन्न और प्रभावित रहेंगेे. राजनीति में कद बढ़ेगा. शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवदायित्व मिलेंगे. आय अच्छी बनी रहेगी. व्यय पर नियंत्रण बनाए रखें. भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. अपनी निजी समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढने का प्रयास करें. उपहार मिल सकता है. आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रेम संबंधों में उत्साह बना रहेगा. अपनों से चले आ रहे मतभेद कम होंगे. भावुकता से बचें. दांपत्य जीवन में निकटता आएगी. सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम विवाह की योजना पर निर्णय ले सकते हैं. माता-पिता से भेंट होगी. दूर देर से परिजन का घर आगमन होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी चिंता कम होगी. शारीरिक मामलों पर ध्यान देंगे. अनुशासित दिनचर्या के प्रति सचेत रहेंगे. तनाव मुक्त होने पर बल रहेगा. उच्च रक्तचाप, आदि से ग्रसित है तो अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. यात्रा में बाहर का खाना त्यागें. नियमित योग व व्यायाम करें.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. मूंगा धारण करें.

धनु (Sagittarius)

आज आप कार्य क्षेत्र में तार्किकता पर जोर बनाए रखें. भावुकता और बहकावे में आकर जोखिम उठाने से बचेंं. व्यापार में परिश्रम बना रहेगा. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय से लाभ होगा. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी. काफी समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. दलाली दबंगई आदि के कार्य करने वाले लोगों को उन्नति सफलता प्राप्त होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बॉस से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. प्रबंधन के कार्य पूर्ण कार्य करने में सफलता मिलेगी. परिवार का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

अनावश्यक खर्च पर अंकुश बनाए रखेंगे. नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे. माता-पिता से मदद मिलेगी. वाहन इत्यादि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बैंक के धन ऋण की वसूली करने वाले लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. लोहा उद्योग से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. राजनीति के लोगों को धन लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

परिवार में सुख बढ़ा रहेगा. संतान अच्छा प्रदर्शन करेगी. लोगों को प्रेम में धोखा मिलने की आशंका है. चालाकी करने की प्रवृत्ति से बचें. लगन व ईमानदारी से प्रभावित होकर सभी आपसे मित्रता करना चाहेंगे. दांपत्य जीवन में तनाव समाप्त होगा. तनावपूर्ण वातारण को बढ़ने न दें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज पुराने रोग उभर सकते हैं. मन को वासनात्मक विचारों से बचाएं. गंभीर मानसिक रोग की चपेट में आ सकते हैं. मोबाइल का अधिक प्रयोग आपके स्वास्थ्य को लेकर नकारात्मक सिद्ध होगा. आराम, मोटापा एवं उच्च रक्तचाप का कारण बनेगा.

See also  हीरो स्प्लेंडर को ऐसे बनाये इलेक्ट्रिक बाइक, हमेशा

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. अन्य की बुराई से बचें.

मकर (Capricorn)

आज आप सहोदरों के साथ समर्थन से साहस पराक्रम बढ़ाए रखने में सफल रहेंगे. जरूरी सूचना एवं समाचार प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. महत्वपूर्ण योजना हेतु परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में विस्तार करने की योजना सफल होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. अभिनय के क्षेत्र में जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. भूमि के क्रय विक्रय की योजना सफल होगी. विदेश यात्रा की अभिलाषा पूर्ण हो सकती है. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

जल्दबाजी में बड़े फैसले न लें. आर्थिकी में सुधार होगा. कार्य व्यापार में अपेक्षा से अधिक धनलाभ बना रहेगा. भाइयों के सहयोग देने से मन प्रसन्न रहेगा. विदेश में बसे प्रियजन से धन एवं कीमती उपहार प्राप्त होंगे. घर में छुपा, गुप्त धन मिलने की संभावना है. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. आर्थिक लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. तर्क पर बल देंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रियजन का संदेश उत्साह बढ़ाएगा. दूर देश से मेहमान का घर आगमन संभव है. परिवार में वातावरण खुशनुमा होगा. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगरी. वरिष्ठ परिजन से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. नए मित्र बनेंगे. पर्यटन का आनंद उठाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. गंभीर रोग का भय समाप्त हो जाएगा. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता व सावधानी बरतेंगे. रोगों से मुक्ति पाएंगे. अपेक्षित इलाज मिलेगा. मनोत्साह बना रहेगा.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. न्यायप्रियता बनाए रखें.

कुंभ (Aquarius)

आज आप वाणी व्यवहार में मिठास और संयम बनाए रखेंगे. परिवार से आर्थिक मदद मिलेगी. लोगों से अपेक्षाएं बनी रहेंगी. समय पर कार्य करने की आदत रखें. व्यापार में उत्साह दिखाएं. चर्चा संवाद में पहल बनाए रखें. आकर्षक पस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. बार बार निर्णय न बदलें. सहयोगियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखें. रोजगार की तलाश पूरी होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से भेंट होगी. आलस्य से दूरी बनाकर रखें. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्यों को टालने से बचें. उद्योग धंधे की बाधा परिजनों एवं मित्रों के सहयोग से दूर होंगी. शत्रु एवं विरोधियों से सावधान रहेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

धन में वृद्धि होगी. परिवार के लोगों से मनपसंद उपहार मिलेगा. महत्वपूर्ण अधूरे कार्य की बाधाएं दूर होगी. व्यापारिक यात्रा सफल एवं लाभदायक रहेगी. व्यापार में पूंजी निवेश सोच विचार कर करें. मजदूर वर्ग को अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त होगा. स्त्री वर्ग साज श्रृंगार पर अधिक धन खर्च करेगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य पक्ष में बनेंगे. शुभ प्रस्तावों के संकेत मिलेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज विवाह के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. महत्वपूर्ण योजनाओं में परिवार सहमति मिलेगी. मांगलिक कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. दांपत्य जीवन में मतभेद खत्म हो सकते हैं. अभिन्न मित्र के साथ यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा. समाज में आपके सरल एवं माधुर्य व्यवहार की प्रशंसा होगी. इससे आपको बेहद खुशी होगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी मामले सकारात्मक रहेंगे. बड़े निर्णय को खूब सोचविचार कर लेंगे. गुप्त रोग एवं चर्म रोग मानसिक तनाव देंगे. अपने कार्य व्यवहार को संतुलित बनाएं. सकारात्मक रहे. खाने-पीने का विशेष ख्याल रखें. हल्का एवं सुपाच्य भोजन ग्रहण करें.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. मंत्र जाप बढ़ाएं.

मीन(Pisces)

आज आप स्वयं की कार्यशैली को विकसित करने और उसे बढ़ावा देने का प्रयास बनाए रखेंगे. शासन सत्ता से जुड़ाव बना रहेगा. उच्च पदस्थ अधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा. राज्य स्तरीय पद व सम्मान मिल सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में किए गए परिवर्तन उन्नति कारक, लाभकारी सिद्ध होंगे. महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिलने से समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. उद्योग धंधे में लाभ होगा. जिससे आमदनी अच्छी होगी. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बौद्धिक कार्य को करने वालों को सफलता मिलेगी. व्यापार एवं उद्योग धंधे में आय के अवसर प्राप्त होंगे. कम मेहनत में अधिक लाभ की स्थिति बनेगी. भूमि, भवन से जुड़ा मसला सुलझने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. नौकरी में अपने बॉस से प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी. प्रेम संबंधों में उपहारों का आदान प्रदान होगा. लॉटरी,शेयर, सट्टा आदि से लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. मन में उमंग एवं उत्साह बढ़ेगा. आंतरिक संबंधों में भावुकता बढ़ेगी. शुखद घटना घट सकती है. प्रियजन के घर आने का शुभ संदेश पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रोग शोक आदि से बचे रहेंगे. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. आज अत्यधिक स्फूर्तिवान महसूस करेंगे. गंभीर रोग का भय एवं भ्रम दूर हो जाएगा. मानसिक चिंता एवं तनाव तनाव दूर करने से होने से अच्छी नींंद आएगी.

उपाय: बजरंगबली की पूजा वंदना करें. वचन पालन करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL