• Tue. Apr 8th, 2025

7 April Ka Rashifal: महादेव की कृपा से इन 5 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, करियर में किसे मिलेगी कामयाबी… पढ़ें राशिफल

ByCreator

Apr 7, 2025    150824 views     Online Now 133

7 April 2025, Somvar Ka Rashifal: मेष राशि वाले अपने धैर्य को कम न होने दें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विरोधी पक्ष को अपनी कमजोरी का पता न चलने दें. वे आपकी कमजोरी का फायदा उठाएंगे. प्रेम संबंधों में अधिक भावुकता से बचें. कोई पुराना मित्र आपकी किसी मुसीबत में मददगार बनकर सामने आएगा. धनु राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलेगी. राजनीति में मित्र बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में आ रही है दिक्कत दूर होगी. बहुराष्ट्र कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग है. मीन राशि वालों को उधार दिया धन वापस प्राप्त होगा. व्यापार में आय अच्छी होगी. भवन वाहन खरीदने के अभिलाषा पूर्ण होगी. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. किसी प्रियजन से मनपसंद उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में उच्च अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.

मेष (Aries)

आज पूजा आराधना में अत्यधिक समय व्यतीत होगा. आज कुछ छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. अपनी समस्याओं को अधिक न बढ़ने दे. उनका तुंरत समाधान करने का प्रयास करें. मित्रों के साथ साझेदारी में कार्य न करें. नौकरी की तलाश में आपको घर से दूर जाना पड़ेगा. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कमानियों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा ऑफर प्राप्त होगा. आज नौकरी का अच्छा ऑफर स्वीकार करने से पूर्ण उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर ले. आप जो भी निर्णय लें खूब सोच विचार कर लें. राजनीति में वरिष्ठ लोग आपके नेतृत्व पर भरोसा जताएंगे और आपको राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवश्यक धन मिलने में बड़ी कठिनाई आएगी. व्यापार में अपेक्षा के अनुरूप धन लाभ नहीं होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से अकारण अनबन हो सकती है. जिससे धन लाभ के अवसर कम ही प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में धन का सदुपयोग करें. पूंजी निवेशवरी सोच समझकर करें. जोखिम न लें. अनावश्यक खर्चे से बचे. शेयर, लॉटरी आदि से यकायक धन प्राप्त हो सकता है. दूर देश में बसे किसी प्रियजन से आर्थिक मदद मिल जाएगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

अपने धैर्य को कम न होने दें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विरोधी पक्ष को अपनी कमजोरी का पता न चलने दें. वे आपकी कमजोरी का फायदा उठाएंगे. प्रेम संबंधों में अधिक भावुकता से बचें. कोई पुराना मित्र आपकी किसी मुसीबत में मददगार बनकर सामने आएगा. जिससे आपको सुखद अनुभूति होगी. प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं. संतान पक्ष से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख सहयोग बना रहेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. आपको जिन वस्तुओं से एलर्जी है उनसे बचें अन्यथा गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा. मुंह के छाले अथवा मुंह का कोई घाव बेहद तकलीफ देगा. आप किसी प्रियजन को लेकर बेहद चिंतित होंगे. अत्यधिक चिंता आपके लिए मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद विपरीत असर डाल सकती है. गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को इलाज हेतु देश में कहीं दूर अथवा विदेशी इलाज हेतु जा सकते हैं. आप सकारात्मक रहे. नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहें.

उपाय :- गंदे नाले में 43 दिन तक नीला फूल डालें. प्रेम एवं अय्याशी से दूर रहे.

वृषभ (Taurus)

आज कार्यक्षेत्र में वाद विवाद गंभीर रूप ले सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण हो रहा विलंब आपसी खींज का कारण बनेगी. यात्रा में कीमती सामान चोरी हो सकता है. व्यापार में अपनी योजना को किसी अन्य को बता कर आप बड़ी चूक कर सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. अनचाही लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में विरोधी लोग आपके दुश्मन बन सकते हैं. किसी प्रियजन का वियोग सहन करना पड़ सकता है. घर अथवा व्यवसायिक स्थल पर अग्निकांड होने की संभावना है. किसी पुराने मुकदमे में आपके खिलाफ फैसला आ सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन संपत्ति समस्या गंभीर रूप ले सकती है. किसी कर्जदार से झगड़ा हो सकता है. बात थाना चौकी तक पहुंच सकती है. व्यापार में अधिक परिश्रम के बावजूद अपेक्षित आय न होने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में कार्य का बोझ तो बढ़ाएगा लेकिन धन का लाभ कम होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज कोई पुराना जख्म हरा हो सकता है. अर्थात कोई पुराना विपरीत साथी अपने नए रूप में सामने आ सकता है. आप अपनी भावनाओं पर अंकुश रखें. संतान पक्ष से व्यर्थ तनाव मिल सकता है. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. किसी वरिष्ठ प्रियजन की सलाह से महत्वपूर्ण रिश्ता टूटने से बच जाएगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी. छाती संबंधी रोग कष्ट दे सकता है. संयम से रहने के कारण गंभीर रोग से बच सकते हैं. जल्द सोने का प्रयास करें. अन्यथा निद्रा के शिकार हो सकते हैं. जिससे मानसिक पीड़ा का अनुभव करेंगे. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहें. भगवान की आराधना करें.

उपाय :- 5 ब्राह्मणों को भोजन कराएं.

मिथुन (Gemini)

आज दिन सामान्य सुख एवं उन्नति दायक रहेगा. बनते बनते कार्य में अर्चन आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेल युक्त व्यवहार कर बनाकर रखें. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. नौकरी में अधिकारियों से तर्क वितर्क करने से बचें. अन्यथा वाद हो सकता है. व्यापार में अत्यधिक जोखिम लेने से बचें. अन्यथा आपका व्यापार नुकसान में जा सकता है. मजदूर वर्ग को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ सकता है. राजनीति में गुप्त शत्रु अथवा विरोधी षड्यंत्र रचकर आपको परेशान कर सकते हैं. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन संपत्ति के लिए का कुछ वाद-विवाद हो सकता है. बस इतना ख्याल रखें कि वादा झगड़े का रूप लेने से बचें. अन्यथा धन हानि हो सकती है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास न काफी सिद्ध होंगे. भूमि, भवन ,वाहन आदि संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में भागदौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर इस संबंध में अंतिम निर्णय लें. धन की कमी का आभास होगा. अनावश्यक खर्चे से बचें. कर्ज के लिए किए जा रहे हैं प्रयास सफल होंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों के प्रति सावधानी बरतें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ें. प्रेम संबंधों में अनावश्यक शक एवं संदेह करने से बचें. अन्यथा आपके संबंध खराब हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के मध्य तालमेल में सामान्य परेशानी हो सकती है. पारिवारिक दायित्व को भलीभांति समझने का प्रयास करें. माता-पिता से तेज आवाज में बात न करें. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा मित्रों के साथ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे.

See also  05 February 2025 Ka Panchang : 05 फरवरी को किया जाएगा भीष्माष्टमी के साथ दुर्गाष्टमी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ...

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज शारीरिक रूप से अपने ऊपर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कमजोरी, शारीरिक अंगों में दर्द आदि बीमारियों के प्रति सावधानी बरतें. अपनी दिनचर्या को ठीक रखने का पूरा प्रयास करें. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा गंभीर झगड़े का रूप ले सकता है. झगड़े में आपको चोट लग सकती है. किसी गंभीर रोग की शल्य चिकित्सा करने का निर्णय खूब सोच विचार कर ले. नियमित योग ,व्यायाम करते रहे.

उपाय :- श्री हनुमान जी को गुलाब की माला तथा फूल फल चढ़ाएं.

कर्क (Cancer)

नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने को मिल सकता है. अपने बॉस से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में जुड़े लोगों को लाभ होगा. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सरकार से कोई महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार में संलग्न लोगों को अपने नौकर चाकर एवं सहयोगियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने की आवश्यकता रहेगी. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके अनुकूल आ सकता है. कारगर में बंद लोगों को आज जेल से मुक्ति मिल सकती है. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. भूमि, भवन ,वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता से लाभ मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आय आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयास में सफलता प्राप्त होने का योग बनेगा. ऋण के लेनदेन में सावधानी रखें. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए प्रयास करते रहेंगे. इस संबंध में कुछ सफलता प्राप्त होने की भी संभावना रहेगी. आर्थिक मामलों में पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें. जमा पूंजी का सही तरह से उपयोग करें. किसी के बहकावे में आए. बुद्धि विवेक से उचित समय में उचित निर्णय लेकर आप सफल हो सकते हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्याओं का हल होगा. पति-पत्नी के मध्य अधिकांशक सुख सहयोग बना रहेगा. व्यापारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर वार्ता होगी. प्रेम प्रसंग में लोगों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. जिससे परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा. माता-पिता से स्नेह मिलेगा. जिससे आप अपने आपको धन्य समझेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानियां आदि होने की संभावना कम रहेगी. स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर करने के लिए अपने स्वास्थ्य को प्रति सजगता एवं सावधानी रखें. यदि आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं. हड्डियों, पेट एवं आंखों से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी रखें. साथ ही अपने दिनचर्या को भी अनुशासित रखे. नियमित योग ,व्यायाम करते रहे.

उपाय :- शनिदव की पूजा करें.

सिंह (Leo)

आज बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को उन्नति प्राप्त होने के योग बनेंगे. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. ब्राह्मणों में भक्ति बढ़ेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा. अथवा बिगड़ जाएगा . व्यापार में ऋण लेकर अत्यधिक पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में विरोधी परास्त होंगे. नाना पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. उद्योग धंधे में आ रही बाधा किसी राजनीतिक व्यक्ति के सहयोग से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बैंक के ऋण को वसूलने के कार्य में लगे लोगों को सफलता मिलेगी .

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में कठिन परिश्रम के उपरांत धन लाभ होगा. कोई पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी की माध्यम से सुलझ जाएगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. नौकरी में नौकर चाकर आदि के सहयोग से धन लाभ होगा. ऋण लेकर भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की योजना सफल होगी. ससुराल पक्ष से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. खेलकूद के सामान से जुड़े व्यवसाय में संलग्न लोगों को सफलता के साथ धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी अभिन्न मित्र से चली आ रही अनबन दूर होगी . किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. प्रेम विवाह की योजना में कोई प्रियजन विघ्न डाल सकता है. आप सूझ बूझ और धैर्य से काम ले. और प्रयास जारी रखें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. दांपत्य जीवन में शक एवं भ्रम से बचें. एक दूसरे के प्रति विश्वास का भाव बनाए रखें .

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार में किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता और तनाव बना रहेगा. मौसमी रोग बुखार, फोड़े फुंसी, दस्त आदि से पीड़ित लोगों को जल्दी राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ से बचें. अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आप नियमित योग, ध्यान ,प्राणायाम आदि करते रहें.

उपाय :- आज अशोक के पांच पौधे लगाकर उन्हे पोषित करें. या किसी को पौधे लगवाने में सहयोग करें.

कन्या (Virgo)

आज आध्यात्मिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में नए मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. किराना व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. किसी राजनीतिक कार्यक्रम का प्रबंध अथवा नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. किसी दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी. किसी प्रियजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. संतान पक्ष से घनिष्ठता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में यदि कोई विषम परिस्थितियों आय तो अपने धैर्य को कम न होने दें. वाणी पर संयम रखें. जो कुछ बोले सोच समझ कर बोले.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए समय अधिक अनुकूल नहीं है. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. महत्वपूर्ण व्यापारिक योजना के सफल होने से धन लाभ होगा. अत्यधिक धन कमाने के लिए आप किसी अनुचित कार्य का सहारा ले सकते हैं. लेकिन धन के साथ सुकून और शांति के लिए आपको अच्छे कार्य करके धन कमाना चाहिए.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में धन एवं उपहार का आदान-प्रदान होगा. उसको रोकने का प्रयास करें. अन्यथा कुछ समय उपरांत संबंध में प्रेम भाव में कमी आ सकती है. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. जिससे अत्यधिक खुशी होगी. गृहस्थ जीवन में किसी तीसरे के हस्तक्षेप के कारण तनाव अथवा विवाद उत्पन्न हो सकता है.

See also  परिवार के लिए देश छोड़ा, इलेक्ट्रिशियन का काम किया, फिर ऐसे बन गया क्रिकेटर

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सावधानी बरतें. अपाच्य , सर्वेदना , बुखार आदि होने की संभावना है. किसी उदर संबंधी समस्या के गंभीर रूप लेने से पीड़ा एवं कष्ट का सामना करना पड़ेगा. मन में वैराग्य की भावना उत्पन्न हो सकती है. आप नियमित योग, व्यायाम ,प्राणायाम करते रहे. खाने पीने का विशेष ध्यान रखें.

उपाय :- पांच मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें. गौ सेवा करें.

तुला (Libra)

आज का दिन सकारात्मक रहेगा. सगे संबंधियों, मित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े व्यक्तियों की व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम के बाद फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूरक कार्य करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बनी रहेगी. वाहन, मकान, आदि संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम प्रसंग में एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. अन्यथा प्रेम संबंधों के क्षेत्र में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने धैर्य को बनाए रखें. दांपत्य जीवन में सुख सहयोग में कमी का आभास होगा. एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करें. घरेलू मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच मतभेद उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लड़ाई झगड़े में बचें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेंगी. स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर करने के लिए सचेत रहें. सावधान रहें. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याएं रहेंगी. शरीर में थकान, ज्वर जुकाम आदि की शिकायत हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें. अपने को व्यस्त रखने का प्रयास करें. हृदय रोग ,गुर्दे रोग, थायराइड आदि गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य एवं इलाज दोनों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.

उपाय :- आज काले घोड़े की नाल का छल्ला दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज राजनीति में नए मित्रों से परिचय होगा. राजनीति के क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोई शुभ कार्य मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको विजय प्राप्त हो सकती है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. बहुराष्ट्र कंपनियों में कार्य लोगों को नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. बेरोजगार को रोजगार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापारिक समस्या का समाधान होगा. सुरक्षा में लगे लोगों को विपरीत परिस्थितियों महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपका सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी. सहोदर भाई बहनों से अपेक्षित सहयोग लेने से संबंध में निकटता आयेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीति क्षेत्र में लोगों को अपने कार्य के बदले धन प्राप्त होगा. व्यापार में पिता से सहयोग प्राप्त होगा. जिससे अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त हो सकता है. किसी कीमती वस्तु के खरीदने की योजना सफल हो सकती है. भोग विलास पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में कोई राजनीतिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. जिस पर अत्यधिक धन खर्च होने के संकेत मिल रहे हैं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज राजनीति में कोई विपरीत साथी विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. जिससे आप अत्यधिक भावुक हो सकते हैं. अत्यधिक भावुकता से बचे. प्रेम संबंधों में प्रेम विवाह को लेकर साथी से वार्ता हो सकती है. दांपत्य जीवन में पति पत्नी के बीच किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपस में अनबन हो सकती है. जिससे शक संदेह बढ़ सकता है. परिवार में अतिथि अथवा मित्रों का घर आगमन हो सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज राजनीतिक कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं. पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य गंभीर रूप ले सकती है. मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग से से ग्रसित लोगों को लंबी दूरी की यात्रा पर जाने से बचना होगा. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करने से बचें. अन्यथा मानसिक पीड़ा के शिकार हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य को अधिक सकारात्मक बनाने के लिए योग ,ध्यान, प्राणायाम भगवान की आराधना करते रहे.

उपाय :- सफेद मूंगा चांदी में बनवाकर धारण करें. छोटी इलायची पानी में डालकर स्नान करें.

धनु (Sagittarius)

आज नौकरी में उच्चाधिकारियों से धनिष्ठता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में आपके राजनीतिक कौशल की चारों ओर सराहना होगी. व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. राजनीति में मित्र बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में आ रही है दिक्कत दूर होगी. बहुराष्ट्र कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग है. सट्टा, शेयर, लॉटरी आदि में यकायक बड़ा लाभ मिल सकता है. नई उद्योग के विचार आएंगे. सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सुरक्षा में लगे जवानों को अपने उच्च अधिकारियों से सरहाना एवं सम्मान प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मनचाहा धन प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान होने से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. भूमि, भवन ,वाहन आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कड़े परिश्रम के बाद धन प्राप्त होगा. परिवार में अतिथियों के आगमन से घर खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज वैवाहिक जीवन में प्रेम एवं आकर्षण का भाव रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में किसी विपरीत साथी से निकटता बढ़ेगी. प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. लेकिन संतान के बारे में चिंता बनी रहेगी. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना होगी.

See also  क्या थी NEET परीक्षा रद्द करने की असली वजह? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला | What was reason for canceling NEET exam Supreme Court will give its verdict today

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज अत्यंत गंभीर रूप से बीमार लोगों को किसी उच्च राजनीतिक पद पर असित व्यक्ति से सहयोग, सरकारी अस्पताल में अच्छे इलाज एवं देखभाल प्राप्त होने से स्वास्थ्य में सुधार होगा. स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने पर किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. राजनीति यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें. चर्म रोग से कुछ तकलीफ आदि होगी. सुबह का घूमना जारी रखें.

उपाय :- सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने जाएं.

मकर (Capricorn)

आज उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक लाभ होने की संभावना रहेगी. अत्यधिक भाग दौड़ का चक्कर चलेगा. असामान्य परिस्थितियों का बढ़ चढ़कर सामना करना पड़ेगा. विरोधी परास्त होंगे. समय के रूप स्वरूप को ध्यान में रखते हुए काम करें. आज का दिन कुछ उपलब्धि लेकर आ रहा है. अजीबो गरीब परिवर्तन के लिए स्मरणीय रहेगा. रचनात्मक कार्य भूमि से संबंधित विवाद सुलझेगा. अनिवार्य प्रवास सामाजिक धार्मिक कार्यों के पूर्ण होने के सहयोग हैं. पदाधिकारी की चिंता अंतर्विरोध को जन्म दे सकती है. मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कारोबार के विचार से समय मध्यम रहेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों की हां में हां मिलाते रहे. घर व्यवसाय की चिंता सताएगी. पर्याप्त मेहनत से योजना कारगर सिद्ध होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक क्षेत्र में रुका हुआ धन देर से मिलेगा. भूमि के क्रय विक्रय से लाभ होगा. गृह निर्माण एवं मंगल उत्सव में व्यय अधिक होगा. किंचित विवाद भी संभव है. लाभ का नया मार्ग प्रशस्त होगा. कुसंगति से बचे रहे. अन्यथा बड़ी धन हानि संभव है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं. आपकी जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से फ्यूचर मात्रा में धन प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में निकटता आएगी. विवाह योग्य लोगों को विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. ग्रस्त जीवन में एक दूसरे की भावनाओं के विचारों का सम्मान करें. किसी पुराने प्रेम प्रसंग में पुनः मेल मुलाकात शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन आप अत्यधिक प्रेम संबंधों में पढ़ने से बचें. अन्यथा आपका वर्तमान प्रेम संबंधों में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग का भय अथवा भ्रम दूर होगा. मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,मूत्र रोग आदि इस ग्रसित कोई लक्षण देखने पर आप भयभीत न हो. अपने इलाज का उचित प्रबंध करें. अन्यथा समस्या गंभीर रूप ले सकती है. किसी अनहोनी के आशंका भी बनी रहेगी. आमतौर पर आप स्वस्थ रहेंगे. कोई बड़ी समस्या संबंधित होने की संभावना कम रहेगी. नियमित योग, व्यायाम करते रहे. खान-पान का विशेष ख्याल रखें.

उपाय :- आज वीरान जगह पर भूमि के नीचे सुरमा दबाए.

कुंभ (Aquarius)

आज किसी झूठे मुकदमे से बरी होंगे. नाना नानी से धन एवं उपहार प्राप्त होगा. आज का दिन अधिकांश सुखद एवं लाभदायक रहेगा. परिश्रम करने पर उसका अनुकूल फल भी प्राप्त होगा. अपनी आर्थिक स्थिति को सुद्धरण बनाने के लिए अधिक परिश्रम करेंगे. इष्टमित्रों साथ सहयोग बढ़ने की संभावना रहेगी. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधीरता वश कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. वाणी पर संयम रखें. किसी को कटु वचन न कहें. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. सगे भाई बहनों के साथ मिलकर कोई कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज कई स्रोतों से धन प्राप्त होगा. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. इस संबंध में प्रयासरत रहने से सफलता प्राप्त होगी. इसके लिए ऋण लेने की संभावना रहेगी. अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करें. अन्यथा आपके व्यापार चलने में बाधा आएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार प्राप्त होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम प्रसंग आदि के क्षेत्र में शुभ समाचार प्राप्त होगा. साहित्य, गीत, संगीत ,गायन ,कला आदि के क्षेत्र में अभिरुचि उत्पन्न हो सकती है. विद्यार्थियों को विशेष प्रयास करने से लाभ प्राप्त होगा. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में शुभ समाचार प्राप्त होगा. शत्रुओं से सावधान रहे. पति-पत्नी के मध्य सुख सामंजस बना रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ होने से मन अशांत व शारीरिक कमजोरी बनी रहेगी. किसी अज्ञात भय से चिंता बनी रहेगी. मूत्र संबंधी कुछ अत्यधिक कष्ट देगी. इलाज के लिए पर्याप्त धन मिलने से कार्य पूर्ण होजाएगा.संतान पक्ष से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मनोभाव आहत हो सकते हैं. नियमित सुबह का घूमना जारी रखें.

उपाय :- रसोई घर में बैठकर भोजन करें और किसी गरीब को ताजी मूली दान करें.

मीन (Pisces)

आज नौकरी मिलने के योग बनेंगे. किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों संग अच्छा समय व्यतीत होगा. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित होंगे. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त होगा. विदेश से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी नए महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्यक्षेत्र में सम्मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. गीत संगीत क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज उधार दिया धन वापस प्राप्त होगा. व्यापार में आय अच्छी होगी. भवन वाहन खरीदने के अभिलाषा पूर्ण होगी. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. किसी प्रियजन से मनपसंद उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में उच्च अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध प्रगाढ़ता आएगी. किसी अतिथि के आने से परिवार में वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. नए मित्र बनाने में प्रसन्न रहेंगे. क्रोध पर संयम रखें. अन्यथा संबंधों में व्यर्थ तनाव होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. रोगी लोगों के रोग में सुधार होगा. मानसिक तनाव खत्म होगा. किसी प्रियजन के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी. यात्रा वाहन सुख मिलेगा. नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहें.

उपाय :- श्री विष्णु जी की पूजा करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL