• Sun. Jul 6th, 2025

CUET UG 2025 Topper: CA पापा की बिटिया हैं अनन्या जैन, रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई कर ऐसे बनीं सीयूईटी टॉपर

ByCreator

Jul 6, 2025    150811 views     Online Now 265
CUET UG 2025 Topper: CA पापा की बिटिया हैं अनन्या जैन, रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई कर ऐसे बनीं सीयूईटी टॉपर

CUET टॉपर अनन्या जैन की सक्सेस स्टोरी

मेहनत तो बहुत की थी, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मैं ऑल इंडिया रैंक 1 ला पाऊंगी…ये कहना है इस साल की सीयूईटी यूजी टॉपर अनन्या जैन का. TV9 को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उन्होंने तैयारी सिर्फ इसलिए की थी कि उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाए. अनन्या पंजाब की रहने वाली हैं. वह लुधियाना के डीएवी स्कूल की छात्रा हैं. सीयूईटी यूजी 2025 में कुल पांच विषयों की परीक्षा में उन्होंने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. ये विषय हैं मैथ्स, अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज. वहीं, पांचवें विषय अंग्रेजी में भी उन्होंने शानदार 99.99 पर्सेंटाइल हासिल की है. आइए जानते हैं अनन्या जैन की सफलता की कहानी क्या है?

इंटरव्यू में अनन्या ने आगे बताया, ‘मैंने लगातार मेहनत की थी. मेरे पैरेंट्स और मेरी टीचर्स ने मेरा सपोर्ट किया. तैयारी के दौरान कठिनाइयां भी आईं, सबके सपोर्ट और आशीर्वाद के साथ सब हो गया’. अंग्रेजी में 100 पर्सेंटाइल नहीं आने के पीछे की वजह बताते हुए अनन्या ने कहा कि इंग्लिश में उनके 3 सवाल गलत थे. इसके अलावा मैथ्स में भी एक सवाल गलत था. उन्होंने कहा, ‘इंग्लिश में मुझे जो बेस्ट आंसर लगे थे, वहीं मैंने अटेंप्ट किए थे. मैंने अंग्रेजी के आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी, लेकिन मैं अपने नंबरों से संतुष्ट हूं’.

अब आगे का क्या प्लान है?

अनन्या ने बताया कि इकोनॉमिक्स उनका फेवरेट सब्जेक्ट है, इसलिए वो इकोनॉमिक्स ऑनर्स का ही चुनाव करेंगी. उनकी पहली प्राथमिकता दिल्ली यूनिवर्सिटी का श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी एसआरसीसी (SRCC) है. इसके अलावा उन्होंने हिंदू कॉलेज को भी ऑप्शन में रखा है. उनके भाई ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की थी. वह कॉमर्स ग्रेजुएट हैं.

See also  OMG! फ्लाइट में घिनौनी चीजें करते हैं पायलट, एयर होस्टेस ने खोले डर्टी सीक्रेट्स

कॉमर्स बैकग्राउंड वाले परिवार से आती हैं अनन्या

अपने परिवार के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा कि उनके पिता मानव जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए हैं. उनके परिवार में ज्यादातर लोग कॉमर्स बैकग्राउंड वाले ही हैं. उनके दादाजी ने भी इसी बैकग्राउंड से पढ़ाई की थी. अनन्या ने बताया कि उनकी मां वैसे तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन फिलहाल वह एक हाउसवाइफ की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना प्रोफेशन छोड़ दिया था. अनन्या आगे कहती हैं, ‘कॉमर्स सब्जेक्ट में रुचि फैमिली बैकग्राउंड की वजह से ही आई, लेकिन पूरी तरह से ये मेरी च्वॉइस थी. इकोनॉमिक्स में रुचि मेरे स्कूल में मेरे क्लास इंचार्ज ने बनाई, जो इकोनॉमिक्स के टीचर थे. 11वीं से ही मुझे इकोनॉमिक्स दिलचस्प लगती थी’.

CUET UG 2025 टॉपर अनन्या जैन का इंटरव्यू देखें

परीक्षा के समय देखी थी हैरी पॉटर फिल्म

अनन्या ने बताया, ‘मैं एक दिन में 6-7 घंटे पढ़ाई करती थी. इंस्टाग्राम पर मेरा अकाउंट था, लेकिन मैं उतना एक्टिव नहीं थी’. उन्होंने अपने शौक के बारे में बताया कि उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है. हाल में उन्होंने ‘आयरन मैन’ मूवी देखी है और यहां तक कि जब परीक्षाएं चल रही थीं, तो उन्होंने ‘हैरी पॉटर’ और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन’ सीरीज देखी थी.

ये भी पढ़ें: मुंबई के राजन काबरा ने CA फाइनल में किया टॉप, देखें फाउंडेशन और इंटर टॉपर्स की पूरी लिस्ट

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  हमें ऐसा बांग्लादेश बनाना होगा, जहां विनाश और प्रतिशोध न हो बोलीं पूर्व PM खालिदा जिया | Bangladesh Sheikh Hasina BNP chairperson Khaleda Zia appealing for peace and communal harmony
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL