
CSK vs MI, IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी और विकेट के पीछे उनकी चपलता का कोई जवाब नहीं! चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस दिग्गज ने एक बार फिर अपनी गजब की विकेटकीपिंग से सबको हैरान कर दिया। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने जिस फुर्ती से कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप किया, उसने फैंस को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी। ये नजारा देखकर खुद सूर्या भी दंग रह गए!
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की पारी के 11वें ओवर में यह जादुई स्टंपिंग देखने को मिली। स्पिनर नूर अहमद ने जब सूर्यकुमार यादव को गुगली फेंकी, तो सूर्या क्रीज से आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने गए। इस दौरान धोनी ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए सिर्फ 0.12 सेकेंड में गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि, अंपायर ने सूर्या को सीधे आउट करार नहीं दिया और तीसरे अंपायर की मदद ली, लेकिन सूर्या को खुद ही पता था कि वह आउट हो चुके हैं, इसलिए बिना इंतजार किए सीधे पवेलियन की ओर चल दिए।
देखें VIDEO
फैंस को याद आए धोनी के सुनहरे दिन
43 साल की उम्र में भी धोनी की विकेटकीपिंग ऐसी है कि बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने धोखा खा जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के दिनों में भी धोनी अपनी रफ्तार के लिए मशहूर थे, और आईपीएल 2025 में भी उन्होंने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है! उनकी यह स्टंपिंग देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें “थलाइवा”, “बेस्ट कीपर”, और “बिजली से भी तेज़” जैसी उपाधियां दे डालीं।
हार्दिक की गैरमौजुदगी में सूर्या ने संभाली टीम की कमान
गौरतलब है कि सूर्यकुमार इस मैच में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली। हार्दिक पिछले सीजन धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं।
मैच में क्या हुआ ?
चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए और मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X