• Thu. Apr 25th, 2024

CSK vs GT IPL Final 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाना है. लेकिन तेज बारिश की वजह से ये मुकाबला नहीं खेला जा सका. ऐसे में ये मुकाबला कल यानी 29 मई को खेला जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था.

बता दें कि क्वालीफायर1 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात को हराकर फाइनल में इंट्री की है. वहीं गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है. CSK और GT ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है. आज के फाइनल मैच में भी रनों की बारिश देखने मिलेगी. आईपीएल के फाइनल में लगातार दूसरी बार गुजरात ने अपनी जगह बनाई है. वहीं चेन्नई 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है.

कौन सी टीम है खिताब की दावेदार
आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी और लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. इस मैच को गुजरात ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. इसके बाद क्वालिफायर-1 में दोनों टीम के बीच भिंड़त हुई थी, जिसमें गुजरात को चेन्नई ने 15 रन से हराया. मैच अब फाइनल मैच का भी मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच खेला जा रहा है. हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को पहले से ही फाइनल का दावेदार कहा जा रहा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारकर खिताब अपने नाम करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL