डोनाल्ड ट्रंप के फैसले सिर्फ शेयर बाजार, करेंसी, गोल्ड और दूसरे असेट्स को ही नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. बल्कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को भी काफी बड़ा झटका दे रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाया है. जिसका असर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में देखने को मिल रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के साथ इथेरियम, डॉगेकॉइन, कारडानो, शिबा 3 से 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बीते 24 घंटों में 8 फीसदी से ज्यादा डूब चुका है. इसका मतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया की बड़ी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में कितनी गिरावट देखने को मिल चुकी है.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो में गिरावट
बिटकॉइन की कीमत में बीते 24 घंटे में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और 95,110.82 डॉलर पर आ गए हैं. इसका मतलब है कि बिटकॉइन के दाम 3 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गई हैं. जबकि 20 जनवरी को बिटकॉइन के दाम 109,114.88 डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए थे. उसके बाद से इसमें 14,004.06 डॉलर की बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि निवेशकों को बिटकॉइन से करीब दो हफ्तों में 12 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जानकारों की मानें तो ट्रंप टैरिफ की वजह से बिटकॉइन की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
दुनिया की टॉप क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट
- दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम में बीते 24 घंटों में करीब 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से कीमतें 2600 डॉलर से नीचे आ चुकी हैं.
- एक्सआरपी के दाम बीते 24 घंटों में 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. वहीं बीते एक हफ्ते में करीब 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से कीमतें 2.37 डॉलर पर आ गई हैं.
- सोलाना की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 12 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 198.79 डॉलर पर आ गई हैं.
- बीएनबी की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 12 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 575.99 डॉलर पर आ गई हैं.
- सोलाना की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 12 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 198.79 डॉलर पर आ गई हैं.
- डॉगेकॉइन की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 19 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 0.254 डॉलर पर आ गई हैं.
- कारडानो की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 20 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 0.71 डॉलर पर आ गई हैं.
- एवालांशे की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 24 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 25.25 डॉलर पर आ गई हैं.
- शिबा इनु की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 18 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 0.0000146 डॉलर पर आ गई हैं.
- पोल्काडॉट की कीमतों में बीते 24 घंटों में करीब 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक हफ्ते में दाम 17 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं, जिसकी वजह से कीमत 4.69 डॉलर पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें
500 अरब डॉलर का नुकसान
वहीं दूसरी ओर ओवरऑल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में या यूं कहें कि ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से 500 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. कॉइन मार्केट कैप के डाटा के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 8.07 फीसदी की गिरावट के साथ 3.1 ट्रिलियन डॉलर पर मौजूद है. जबकि एक दिन पहले 3.6 ट्रिलिन डॉलर पर देखने को मिला था. अगर गिरावट इसी तरह जारी रही तो क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे आ सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login