
सांकेतिक तस्वीर.
देश में कोविड-19 (कोरोना) के कुछ मरीजों के सामने आने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को कोरोना मामलों से संबंधित मामले की समीक्षा की. कोरोना के कुछ मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं.
इस बैठक में सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) और महानिदेशक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) आदि शमिल हुए.
सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी
अभी तक सामने आए मामलों में यह देखा गया कि इनमें से अधिकांश मामले हल्के हैं और घर पर ही इनका इलाज किया जा सकता है. बता दें, आईडीएसपी और आईसीएमआर के ऑल इंडिया रेस्पिरेटरी वायरस सेंटिनल सर्विलांस नेटवर्क के माध्यम से कोविड-19 सहित सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत ऑल इंडिया सिस्टम है.
पहले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक
हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड 19 मामलों में वृद्धि के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्टें आई हैं. नेशनल IHR फोकल पॉइंट्स से यह पता चला है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ये वेरिएंट पहले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 को लेकर सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है.
नोएडा में एक महिला संक्रमित
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई एक महिला को घर पर ही अलग रखा गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.अधिकारियों के मुताबिक उसके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा, घर पर ही अलग में रह रही महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी. उसके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login