• Sat. Jul 12th, 2025

CG में विकास की बयारः नवा रायपुर में विकसित होगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

ByCreator

Jul 5, 2023    150857 views     Online Now 422

रायपुर. नवा रायपुर में देश का सबसे बड़ा थोक बाजार विकसित होगा. लगभग 438.47 हेक्टेयर में प्रस्तावित थोक बाजार का निर्माण सेक्टर 27 में किया जाएगा. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा इस थोक बाजार का निर्माण किया जाएगा. यहां छोटे-बडे़ सभी व्यापारियों के लिए आधारभूत जरूरी सुविधाएं होंगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनआरडीए के अधिकारियों से कहा है कि, इस थोक बाजार की कार्ययोजना को इस तरह से अमलीजामा पहनाएं ताकि देश का यह सबसे बड़ा थोक बाजार छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की जरूरत पूरा कर सके. यहां व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का तीव्र विस्तार हो सके. सीएम बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को थोक बाजार के लिए कार्ययोजना पर तेजी से कार्य के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में नागरिक सेवाओं एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने मितान योजना के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं की डिलीवरी बिना कार्यालय पहुंचे तथा शीघ्रता से नागरिकों को मिल पा रही है. मेरे पोते का आधार कार्ड भी मितान के माध्यम से बना है. गौरतलब है कि, मितान योजना पहले राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में लागू थी. अब इसका विस्तार नगर पालिका क्षेत्रों में किया गया है.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन बच्चों के आधार कार्ड से संबंधित आ रहे हैं. मितान योजना अंतर्गत अब तक प्रदेश के नगर निगमों के 1 लाख 03 हजार 315 हितग्राहियों के विभिन्न दस्तावेज तैयार कर डोर स्टेप डिलीवरी की गई है. बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए मितान को सबसे अधिक फोन आते हैं और यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. साथ ही जाति और आय प्रमाणपत्र भी काफी बने हैं. नए नगरीय निकायों में मितान योजना आरम्भ होने के बाद 3 दिनों में लगभग 2 हजार कॉल आए हैं, जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि फोन कॉल के साथ ही ऐप के माध्यम से भी मितान योजना की सेवा शीघ्र ही दी जाएगी.

See also  रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम

बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आरंभ किए गए महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क की समीक्षा भी की गई. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर. प्रसन्ना, आयुक्त जनसंपर्क दीपांशु काबरा, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. फकीर अय्याज भाई तम्बोली, संचालक कृषि रानू साहू, रीपा के राज्य नोडल गौरव सिंह, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग डॉ. सारांश मित्तर, उपस्थित थे.

बेहतर लोकेशन में खोले जाएं धन्वन्तरी स्टोर्स- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री बघेल ने शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा में कहा, धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स बेहतर लोकेशन में खोले जाएं. उन्होंने इस मौके पर स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा की और लगातार हेल्थ कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए मौसमी बीमारियों से जुड़ी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से अब तक 132 करोड़ रुपये की बचत हितग्राहियों को हुई है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इन मेडिकल स्टोरों का लोकेशन भी बेहतर किया जा रहा है. मेडिकल स्टोर के माध्यम से मिलने वाले लाभ के बारे में एसएमएस के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जानकारी दिए जाने के प्रयासों पर काम हो रहा है. बैठक में अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण अधिनियम के क्रियान्वयन और शहरी आवास योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई.

See also  10 April Horoscope : इस राशि के जातकों को निवेश से हो सकता है लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन ...

रीपा के उत्पादों की ऑनलाइन आपूर्ति व्यवस्था हो बेहतर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की समीक्षा में कहा कि, सभी उत्पादों की ऑनलाइन आपूर्ति की व्यवस्था हो, सी-मार्ट में इनकी उपलब्धता हो. उत्पादनकर्ता को बाज़ार से जोड़ना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि, रीपा में अनेकों तरह की गतिविधि हो रही है. बेकरी एवं खाद्य उत्पाद, मिलेट, परिधान, निर्माण आदि क्षेत्रों में अच्छा काम हो रहा है और उद्यमी आगे आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, शासकीय भवनों में रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का उपयोग हो रहा है. निजी क्षेत्रों में भी इसकी बिक्री बढ़ाएं. उन्होंने रेरा में दर्ज बिल्डरों से भी गोबर पेंट के इस्तेमाल के लिए आग्रह करने अधिकारियों को कहा.

90 प्रतिशत रीपा में वाई-फाई सुविधा

रीपा के समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के 90 प्रतिशत रीपा में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है. 300 रीपा में से 270 रीपा में वाई-फाई से डिजिटल कनेक्टीविटी अच्छी होने के कारण युवा भी इसका लाभ उठा रहे हैं. साथ ही वाई-फाई युक्त 12 रीपा केंद्रों में रेस्टोरेंट का भी बेहतर संचालन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, डिजिटली जुड़ने से इसका बड़ा लाभ सबको मिलेगा.

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि, संभाग स्तरीय मिलेट कार्निवाल के लिए योजना तैयार हो रही है. गोबर पेंट के उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिए जा रहे हैं. साथ ही रीपा के लिए तकनीकी सहायता के लिए सीएफटीआरआई में एक दल भ्रमण के लिए भेजा जाएगा. चूंकि ग्रामीण विकास मंत्रालय का संस्था से अनुबंध है, जिससे तकनीकी सहायता वहां से भी मिल सकेगी.

See also  कैसे पता चलता है कि ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है? क्या है शुरुआती लक्षण

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL