• Wed. Apr 2nd, 2025

श्री नारायणा हॉस्पिटल में हुआ कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन, हॉर्ट के 8 जटिल मरीजों को मिली एक नई जिंदगी

ByCreator

Jun 18, 2024    150842 views     Online Now 134

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में विगत 9 और 10 जून 2024 को दो दिवसीय “काम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप” का आयोजन किया गया. जिसमें हार्ट की अत्याधुनिक प्रचलित टेक्नोलॉजी जैसे, रोटाब्लेशन ,कटिंग बैलून, इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड, इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी द्वारा कोरोनरी आरर्ट्री डिसीज (टी.वी.डी./ डी.वी.डी.), क्रोनिक टोटल ऑक्लूजन (100 ℅ ब्लाकेज) किडनी की क्रॉनिक बीमारियां, शुगर आदि से जूझ रहे आठ मरीजों की “काम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी” की गई.

बता दें कि कोरोनरी आर्टरी डिसीज होने के बाद मरीजों का केवल तीन प्रकार से ही ट्रीटमेंट किया जाता है, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी या फिर मेडिकल मैनेजमेंट द्वारा, हालांकि इनमें से कई मरीज बाईपास सर्जरी नहीं कराना चाहते, तो ऐसे में वर्तमान में प्रचलित एडवांस रोट्रॉट्रिप्सी, एंटी ग्रेड और रेट्रो ग्रेड टेक्नोलॉजी द्वारा और उनसे संबंधित अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से प्रॉपरली काम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की जाती है.

इस वर्कशॉप में चेन्नई के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.आनंद गन्नराज, श्री नारायणा हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मनोज गुप्ता और कार्डियक एनेस्थेटिक द्वय डॉ. सी.पी.वटटी, डॉ.निशांत त्रिवेदी और उनकी कार्डियक टीम ने हॉर्ट के आठ जटिल मरीजों को एक नई स्वस्थ्य जिंदगी दी. इन मरीजों के सभी कॉम्प्लिकेशंस जैसे चेस्ट पेन, सांस फूलना और चक्कर आना आदि सभी तकलीफें लगभग समाप्तप्राय हो गईं, और दो दिनों के हास्पिटल स्टे के बाद उन सभी को पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  इरफान पठान के साथ खेला था क्रिकेट, बदमाशों ने घर में घुसकर की हत्या, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली | Sri Lankan cricketer, former U19 captain Dhammika Niroshana shot dead; Playing Cricket with Irfan Pathan
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL