Corona ने फिर से भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, मुंबई, गुरुग्राम, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों से COVID Cases सामने आए हैं. ऐसे में स्थिति बिगड़ने से पहले तैयार रखना जरूरी है, हम आज आप लोगों को कुछ ऐसे मेडिकल गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप लोगों के घर में होने चाहिए क्योंकि कोई नहीं जानता कब इन मेडिकल गैजेट्स की जरूरत पड़ जाए.
Pulse Oximeter
कोविड संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल और पल्स ऊपर-नीचे होता रहता है, ऐसे में घर पर ऑक्सीजन और पल्स को चेक करते रहने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर होना चाहिए. आप ऑक्सीमीटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर पल्स ऑक्सीमीटर 395 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Infrared Thermometer
कोविड संक्रमित व्यक्ति के शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, इनमें से बुखार भी एक कॉमन लक्षण है. बुखार को हर कुछ समय में चेक करते रहना जरूरी है और बुखार को चेक करते रहने के लिए सबसे जरूरी है कि घर पर थर्मामीटर होना चाहिए.
इन्फ्रारेड थर्मामीटर इसलिए खरीदा जाता है क्योंकि सोशल डिस्टेंस मैंटेन रखते हुए घर का कोई दूसरा व्यक्ति भी बुखार को चेक कर सकता है. इंफ्रारेड थर्मामीटर भी आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल जाएगा, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 649 रुपए से 11778 रुपए तक की कीमत में इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध है.
Steamer और Nebulizer Machine
कोविड होने पर लोगों में कफ और कोल्ड जैसे लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं, ऐसे में डॉक्टर लोगों को नेबुलाइजर और स्टीम लेने की सलाह देते हैं. अमेजन पर आपको 499 रुपए से 7860 रुपए तक की नेबुलाइजर मशीन मिल जाएगी. ध्यान दें कि मेडिकल गैजेट्स पर पूरी तरह से निर्भरता ठीक नहीं, अगर आपको भी कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login