
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ATS ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव सहित दोकटी थाना क्षेत्र , और दुबहड़ थाना क्षेत्र में 6 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। बोडिया गांव निवासी राहुल सिंह के घर पहुंच कर ATS की टीम ने पूछ ताछ की और इस दौरान मोबाइल फोन जब्त किया। जिसको लेकर राहुल सिंह ने कहा कि ATS मेरे घर पहुंची थी और मुझसे पाकिस्तानी महिला एजेंट इसीका कपूर से संबंधों के बारे में पूछ ताछ कर रही थी।
10 वीं पास राहुल सिंह मुम्बई में पालन जी प्राइवेट शिपिंग कंपनी में काम करता है।
पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
एटीएस चीफ नीलाब्जा चौधरी ने का कहना है कि हमें कुछ इनपुट मिले हैं। उसी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार के साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश में फरीदाबाद से अब्दुल रहमान नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एसटीएफ को अब्दुल रहमान के पाली गांव में छिपे होने के बारे में सूचना मिली थी। जिसे उसने हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा किया। फिर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार शाम अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE : समाजवादी पार्टी के पूर्व MLC वासुदेव यादव गिरफ्तार, कई बार समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में नहीं हुए थे पेश
अब्दुल मिल्कीपुर में शंकर के नाम से रह रहा था। उसकी निशानदेही पर टीम ने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम यूपी के कई जिलों छापा मार रही है। बलिया ATS की टीम पाकिस्तानी महिला एजेंट से कनेक्शन की जांच कर रही है। इधर, अब्दुल रहमान को एसटीएफ ने 10 दिनों की रिमांड में भेजा है।