Lalluram Desk. शुक्र ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे और पहले से ही वहाँ विराजमान गुरु बृहस्पति के साथ गजलक्ष्मी राजयोग बनाएंगे. यह संयोग विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह श्रावण मास के दौरान हो रहा है. वह भी शिव की कृपा से भरपूर पवित्र माह में. यह शुभ संयोग 26 जुलाई को बनने जा रहा है.

गजलक्ष्मी राजयोग धन, ऐश्वर्य, वैभव, प्रसन्नता और उन्नति का सूचक माना गया है. यह योग जिन राशियों पर विशेष दृष्टि डालेगा, उनमें वृषभ, कर्क, तुला और मीन प्रमुख हैं. इन जातकों के लिए यह समय अचानक आय के स्त्रोत बढ़ने, करियर में छलांग लगाने और दांपत्य जीवन में मधुरता आने वाला रहेगा.
क्या मिल सकते हैं विशेष फल
अचल संपत्ति में निवेश का उत्तम समय.बप्रेम संबंधों में सकारात्मक मोड़. नौकरी और प्रमोशन के नए अवसर. व्यापारियों को बड़ा लाभ. वैवाहिक प्रस्तावों में सफलता.