कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया.Image Credit source: Facebook
हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि और कयास तेज हो गए हैं. हरियाणा के प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी और सरकार का गठन करेगी.
दीपक बाबरिया ने कहा कि पार्टी चुनाव में किसी को भी सीएम पद का चेहरा नहीं घोषित करेगी. शनिवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यह पूछे जाने पर बाबरिया ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा कुछ नहीं किया जाता है.
परंपरा के अनुसार होगा सीएम का चयन
ये भी पढ़ें
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 70 साल पुरानी परंपरा है कि विधायक दल जो भी चुनेगा और 99.99 प्रतिशत परंपरा यह है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि आखिरकार, निर्वाचित विधायकों की इच्छा के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा.यह (मुख्यमंत्री पद का चेहरा) एक बड़ा राजनीतिक फैसला है.
उन्होंने साफ कहा कि पिछले साल जिन राज्यों में चुनाव हुए थे. वहां सीएम पद के कई दावेदार थे, लेकिन किसी को भी सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया गया था. कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में बहुमत मिला तो विधायकों ने विधायक दल का नेता का चुनाव किया और फिर आलाकमान की मंजूरी से सीएम पद का चयन हुआ था. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पार्टी में मतभेद पर बोले बाबरिया
वहीं बाबरिया ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई भी अंदरूनी कलह नहीं है और न ही पार्टी में कोई मतभेद ही है. मीडिया को इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की आलोचना पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में हर किसी को अपना सवाल पूछने का अधिकार है. बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा में नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उनमें से पांच पर जीत हासिल की थी, जबकि कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी की हार हुई थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login