जशपुर। छत्तीसगढ़ में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेशवासी एक दूसरे के गले लगकर पर्व की बधाई और शुभकनाएं दे रहे हैं. इस कड़ी में प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में अपने पूरे परिवार के संग होली खेली. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपनी माताजी के चरण स्पर्श कर होली पर्व की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवारजनों और ग्रामवासियों के साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया.
इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘रंग और उमंग का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आये. उन्होंने कहा कि हर्ष, उल्लास और उमंग के रंगों से भरपूर होली का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. होली एक दूसरे के लिए प्रेम-भाव और सहयोग को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है. मैं आप सभी से प्रेम एवं सद्भावना के साथ सुरक्षित ढंग से होली खेलने और मनाने की अपील करता हूं. होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है’.
सीएम ने कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है. अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने की प्रेरणा देता है. प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि जीवन की आखिरी सांस कौन सी हो ये पता नहीं होता इसीलिए द्वेष, वैमनस्य का जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. होली में तो कहा ही जाता है होली के दिन तो दुश्मन भी गले मिलते हैं. छत्तीसगढ़ विकास, सामाजिक न्याय और समरसता के इंद्रधनुषा रंगों से सराबोर हो.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H