• Thu. Apr 3rd, 2025

Money Plant की तरह की Coin Plant भी होता है Lucky Plant, जाने घर के जिस दिशा में लगाने से मिलते हैं फायदे…

ByCreator

Jul 6, 2024    150878 views     Online Now 109

Coin Plant Benefits : फेंगशुई एक चीनी वास्तुशास्त्र है जिसका शाब्दिक अर्थ वास्तुकला का विज्ञान है. फेंगशुई हमें घर बनाने से लेकर घर में रखी पवित्र वस्तुओं और चीजों को रखने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.फेंगशुई में कुछ पौधों का भी जिक्र किया जाता है जो घर के लिए बहुत से लाभ आकर्षित करते हैं.इन्हीं पौधों में से एक है कॉइन प्लांट. ऐसा माना जाता है कि जिस तरह से वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना होता है, वैसे ही जब हम चीनी वास्तु की बात करते हैं तब घर में कॉइन प्लांट रखने से आर्थिक लाभ होने के साथ समृद्धि भी बनी रहती है.

आइए जानते हैं घर में कॉइन प्लांट रखने के फायदों के बारे में.

क्या होता है कॉइन प्लांट (Coin Plant Benefits)

इस प्लांट की पत्तियां सिक्के के आकार की होती हैं, इसी वजह से इसे कॉइन प्लांट कहा जाता है. या आमतौर पर यह पौधा दो प्रकार का होता है. इनमें से एक प्रकार असली और दूसरा नकली होता है.आप इनमें से असली कॉइन प्लांट घर में रख सकती हैं जिससे आपके घर या ऑफिस में समृद्धि बनी रहती है. वास्तु की मानें तो इस खूबसूरत पौधे को घर और ऑफिस दोनों जगह सही दिशा में रखना चाहिए. इसके लिए सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा को माना जाता है.

यदि आप घर में कॉइन प्लांट लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कभी भी पीली नहीं पड़नी चाहिए. यदि इस पौधे की पत्तियां बिना वजह सूख रही हैं तो आपको आर्थिक हानि हो सकती है. ऐसे ही यदि इसकी पत्तियां पीली पड़ती हैं तो उन्हें तुरंत काटकर हटा देना चाहिए. इस पौधे को नियमित रूप से पानी देना जरूरी माना जाता है.

See also  श्रीलंका के बाद UAE पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, किन मुद्दों पर हुई बात? | EAM S Jaishankar holds productive deep talks with UAE counterpart Al Nahyan

घर में किस स्थान पर लगाएं कॉइन प्लांट (Coin Plant Benefits)

  • घर में कॉइन प्लांट रखने की सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण या उत्तर पूर्व मानी जाती है. इसे आप घर के प्रवेश द्वार के ठीक भीतर रख सकते हैं जिससे आपके घर के भीतर धन का.
  • फेंगशुई के अनुसार भाग्य और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए कॉइन प्लांट को लिविंग रूम के दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाना चाहिए. चूँकि इस दिशा पर शुक्र ग्रह और भगवान गणेश का शासन है, इसलिए ये दोनों धन और भाग्य का प्रतीक माने जाते हैं.
  • यदि आपका घर उत्तर मुखी है, तो कॉइन प्लांट को आप घर के प्रवेश द्वार पर रख सकते हैं.
  • कॉइन प्लांट को आप किचन की खिड़की या बालकनी में भी रख सकती हैं. हालांकि आपको ये पौधा गैस स्टोव के ठीक पास न रखने की सलाह दी जाती है. घर के कोने हमेशा से चिंता और नकारात्मकता का स्रोत होते हैं. इसलिए यदि आप किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहती हैं तो घर के कोने में इस पौधे को लगा सकते हैं. जिससे घर के लोगों के बीच तनाव कम होता है.

कॉइन प्लांट लगाने के फायदे

  • यदि हम वास्तु के अनुसार घर में कॉइन प्लांट लगाते हैं तो इसके बहुत से लाभ होते हैं. मुख्य रूप से यह पौधा धन को आकर्षित करता है. एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि घर के लिए कॉइन प्लांट को बहुत शुभ माना जाता है.
  • घर में कॉइन प्लांट रखने से पैसा खिंचा चला आता है. चूंकि इसका आकार सिक्के जैसा होता है, इसलिए ये पैसों का प्रतिनिधित्व करता है.
  • इसे हमेशा सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है. कॉइन प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह चमत्कारी पौधा धन लाभ की संभावना को बढ़ा देता है.
  • जिस घर में यह पौधा रखा होता है वहां के लोगों को हर क्षेत्र में लाभ होता है. यही नहीं ये पौधा हर तरफ से धन को अपनी ओर खींचता है. साथ ही, यह आय बढ़ाने के लिए भी अच्छा माना जाता है. अगर आप अपने घर में सिक्के का पौधा रखते हैं तो इससे धन की बचत भी हो सकती है. इस पौधे का उपयोग आप अपने बेडरूम को सजाने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं.
See also  पहले पैसा दो फिर बच्चा लो.. VIDEO: डिलीवरी के बाद नर्सों ने परिजनों से मांगे 2 हजार रुपए, वीडियो वायरल - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL