![जल्दबाजी में महिला ने दुकानदार से नारियल देने की कही बात, बंदे ने कह दी दस लाख की बात जल्दबाजी में महिला ने दुकानदार से नारियल देने की कही बात, बंदे ने कह दी दस लाख की बात](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/coconut-seller-.jpg?w=1280)
नारियल वाले ने महिला को समझाया जीवन का फलसफा Image Credit source: Instagram
आज के समय में इंसान भले ही अपने दिमाग और मेहनत के दम पर ज्यादा पैसे कमा ले, लेकिन उसने अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज खो दी है और वो है समय…आज के समय में हम अपने काम में मग्न रहते हैं कि हर चीज में जल्दी रहने लगी है. जिस कारण हम लोगों का भारी नुकसान भी हो जाता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक नारियल वाले ने एक लड़की को मुफ्त में दस लाख रुपये की सलाह दे दी.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि महानगरों में जिंदगी की रफ्तार काफी तेज है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोगों के पास खाने-पीने तक का समय नहीं है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों मुंबई से सामने आया है. जहां एक महिला नारियल पानी पीने गई, लेकिन उसे अपने काम के लिए कैब को इतनी जल्दी पकड़ना था कि उसने नारियल वाले से कहा कि जल्दी नारियल पानी पिलाने को कहा, जिस पर नारियल वाले भइया ने ऐसी बात कही कि महिला का दिन बन गया.
यहां देखिए पोस्ट
told bhaiya to cut my coconut fast because my uber was on the way & man casually said itna paisa kyu kamate ho? kaam toh chalta rahega lekin khane peene ko time dena chahiye
nice grounding advice pic.twitter.com/wz66mFqnUn— gargi (@archivesbygargi) February 7, 2025
पोस्ट के मुताबिक उन्होंने नारियल विक्रेता से जल्दी नारियल देते हुए कहा कि भइया प्लीज मेरा नारियल जल्दी काट मेरी कैब बस थोड़ी ही देर में आने वाली है. जिस पर उन्होंने बड़े ही आराम से एक बात समझाते हुए कहा कि इतना पैसा क्यों कमाते हो? काम तो चलता रहेगा लेकिन खाने पीने को टाइम देना चाहिए.’ भइया की इन बातों को सुनकर ऐसा लगा कि कितनी सच बात इन्होंने कही है…सच में हम लोग अपने जीवन में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि खाने-पीने का समय भी हमारे पास नहीं रहा है.
इस पोस्ट को एक्स पर @archivesbygargi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नारियल वाले भइया ने कितने आराम से उन्हें जिंदगी का फलसफा बता दिया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आजकल के युवाओं को बिल्कुल समझ नहीं है कि अपनी जिंदगी कैसे जीनी है.’ एक अन्य ने लिखा कि पैसों के चक्कर में इंसान जिंदगी जीना ही भूल गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login