उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने आज बुधवार को इमरजेंसी की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि वह कालखंड काले अध्याय के रूप में दर्ज है. स्पीकर की ओर से इमरजेंसी विरोधी निंदा प्रस्ताव पेश किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम बिरला के प्रति आभार जताया और कहा कि 50 साल गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस के काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना जरूरी है.
सीएम योगी ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर इमरजेंसी के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया है. उन्होंने कहा, “मैं इस प्रयास के लिए ओम बिरला का हृदय से अभिनंदन करता हूं. साथ ही उनको धन्यवाद देते हुए सभी सांसदों को बधाई और प्रस्ताव के लिए आभार प्रकट करता हूं.”
ये भी पढ़ें
संविधान गला घोंटने का कृत्यः CM योगी
इमरजेंसी की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “25 जून 1975 को कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी की अगुवाई में उस संविधान का गला घोंटने का कृत्य किया था, जिसकी शपथ लेकर वह देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. यह कृत्य न केवल संविधान का गला घोंटने बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करने का भी कुत्सित प्रयास था.”
#WATCH | On Lok Sabha Speaker Om Birla’s resolution against the Emergency, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “It is a historic day. On completion of 50 years of Emergency, Lok Sabha Speaker Om Birla passed a resolution condemning the Emergency in the House today. I thank him pic.twitter.com/d0Ye1KoCmd
— ANI (@ANI) June 26, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा, “उस दौर के 50 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस के इस काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है और हमारी संसद ने वही कार्य किया है.” सीएम योगी ने किसी का नाम लिए बगैर राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, “कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व जिस तरह संविधान के नाम पर, आरक्षण खत्म किए जाने के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रहा था, इसके लिए उनके काले कारनामों से देश की जनता को अवगत कराना बेहद जरूरी है.”
कांग्रेस का चरित्र तानाशाहीः CM योगी
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस में भले ही चेहरे बदल गए हों लेकिन उसका चरित्र अधिनायकवादी, तानाशाही का रहा है, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर उसका कोई विश्वास नहीं है.”
कांग्रेस राज में संविधान संशोधन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, “कौन नहीं जानता है कि देश की आजादी के बाद 2014 तक कांग्रेस ने देश के संविधान में 75 बार संशोधन किया. साथ ही 90 बार लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का काम किया.”
इससे पहले साल 1975 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में इमरजेंसी लगाए जाने की लोकसभा में निंदा करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने एक प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि वह दौर देश के काले अध्याय के रूप में दर्ज है. जब देश के ऊपर तानाशाही थोप दी गई थी, लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट दिया गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login