रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर में 12 माओवादियों की गिरफ्तार पर सुरक्षाबल के जवानों की प्रशंसा से की है. सीएम साय ने अपने संदेश में कहा कि अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने बीजापुर जिले से 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जवानों को मिली इस बड़ी कामयाबी के लिए उन्हें बधाई देता हूं.
यह बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के परिणाममूलक होने का एक और प्रमाण है. यह लड़ाई नक्सलवाद के खात्मे तक जारी रहेगी.